समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 744
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
1.रेम्ब्रांट (Rembrandt) - रेम्ब्रांट हर्मेंसजून वैन रिजन एक डच ड्राफ्ट्समैन, पेंटर और प्रिंटमेकर थे। रिजन तीनों ही माध्यमों में एक अभिनव और विपुल गुरु थे। उन्हें आमतौर पर कला के इतिहास में सबसे बड़े दृश्य कलाकारों में से एक माना जाता है और डच कला इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण है।
(a). डॉ. निकोलास टल्प का एनाटॉमी शिक्षण (The Anatomy Lesson of Dr Nicolaes Tulp) - डॉ. निकोलास टल्प का एनाटॉमी शिक्षण रेम्ब्रांट द्वारा कैनवास पर एक तैयार किया हुआ तेल चित्र है। पेंटिंग को रेम्ब्रांट की कृतियों में से एक अति उत्तम रचना माना जाता है।
(b)टाइटस, एक साधू की तरह (Titus as a Monk) - टाइटस, एक साधू की तरह डच कलाकार रेम्ब्रांट द्वारा कैनवास पर बनाया गया एक तेल चित्र है।
(c)गैलील के समुद्र पर तूफान (the Storm on the Sea of Galilee) - गैलील के समुद्र पर तूफान डच स्वर्ण युग के चित्रकार रेम्ब्रांट वान रिजन द्वारा कैनवास पर उकेरा गया तेल चित्र है।
(d) संत स्टीफन पर पत्थरबाज़ी (The Stoning of Saint Stephen) - यह काम सेंट स्टीफन की शहादत से प्रेरित है जो अधिनियम 7 में वर्णित है। जेरुशलम के ईसाई समुदाय के इस युवा बधिर को पत्थर मारकर मौत की सजा दी गई थी। यह उस क्षण का प्रतिनिधित्व करता है, जब स्टीफन पर शहर के बाहर पत्थरबाजी की गई थी, और वह अपने अंतिम शब्दों को मसीह के समक्ष रखता है।
2.वैन गॉग (Vincent Willem van Gogh) - विन्सेन्ट विल्म वैन गॉग एक डच पोस्ट-इंप्रेशनिस्ट चित्रकार थे, जो पश्चिमी कला के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली हस्तियों में से हैं। केवल एक दशक में उन्होंने लगभग 2,100 कलाकृतियां बनाईं, जिनमें लगभग 860 तेल चित्र शामिल थे, जिनमें से अधिकांश उनके जीवन के अंतिम दो वर्षों की थीं। उनमें परिदृश्य, जीवन, स्व-चित्र शामिल हैं, और गहरे रंग और नाटकीय आवेग और अभिव्यंजक ब्रशवर्क की विशेषता है जो आधुनिक कला की नींव में योगदान करते हैं। वह व्यावसायिक रूप से सफल नहीं थे और 37 साल की उम्र में उसकी आत्महत्या मानसिक बीमारी और गरीबी के कारण हुई।
(a). द पोटैटो ईटर्स (the Potato Eaters) - द पोटाटो ईटर्स नीदरलैंड के नुएन में अप्रैल 1885 में चित्रित डच कलाकार विन्सेंट वैन गॉग की एक तेल चित्रकला है।
(b). लाल दाख की बारियां (The Red Vineyards) - आर्लस (Arles) के पास रेड वाइनयार्ड वैन गॉग द्वारा एक तेल चित्रकला का नमूना है, जिसे निजी तौर पर प्राइमेड टोइल डे 30 बर्लेप पर निष्पादित किया गया है। यह एक अंगूर के बाग में श्रमिकों को दर्शाती है, और माना जाता है कि यह वैन गॉग द्वारा अपने जीवनकाल के दौरान बेची गई एकमात्र पेंटिंग थी।
(c). द शावर विद सेटिंग सन (The Sower with Setting Sun) – यह वैन गॉग द्वारा बनाया गया एक दृश्य चित्रण है।
3.पीटर पॉल रूबेंस (Peter Paul Rubens) - सर पीटर पॉल रूबेन्स एक फ्लेमिश कलाकार थे। उन्हें फ्लेमिश बारोक परंपरा का सबसे प्रभावशाली कलाकार माना जाता है। रूबेन्स की अत्यधिक रचनाएँ शास्त्रीय और ईसाई इतिहास के पहलुओं का उल्लेख करती हैं।
(a). फेटन का पतन (The Fall of Phaeton) – फेटन का पतन फ्लेमिश मास्टर पीटर पॉल रूबेन्स की एक पेंटिंग है, जिसमें फेटन के प्राचीन ग्रीक मिथक की विशेषता दृश्य कला में एक आवर्ती विषय है।
(b). डायना का शिकार से लौटना (Diana Returning from Hunt) - डायना के शिकार से लौटने का वर्णन पीटर रूबेन्स द्वारा इस चित्र में किया गया है। रूबेन्स प्राचीन काल के विभिन्न भूखंडों पर पोत करना पसंद करते थे।
(c)हिप्पोपोटामस और क्रोकोडाइल हंट (The Hippopotamus and Crocodile Hunt) - हिप्पोपोटामस और क्रोकोडाइल हंट पीटर पॉल रूबेन्स द्वारा कैनवास पर एक तेल चित्रकला है। यह 1615 में श्लेमीहेम पैलेस को सजाने के लिए बनाया गया था, साथ ही शेर, भेड़िया और सूअर के शिकार का चित्रण करने वाले तीन अन्य कार्यों के साथ।
(d). शेर की गुफा में डैनियल (Daniel in the Lions' Den) - विषय डैनियल की पुस्तक से है। रुबेंस ने मोरक्को की उप-प्रजाति पर शेरों का मॉडल तैयार किया, जिसके उदाहरण तब ब्रसेल्स में स्पेनिश गवर्नर के मेनाजेरी में थे।
चित्र सन्दर्भ:
1. https://en.wikipedia.org/wiki/Rembrandt
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Vincent_van_Gogh
3. https://en.wikipedia.org/wiki/Peter_Paul_Rubens
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.