समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 746
भूगोल 227
जीव - जन्तु 286
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET- District Institution of Education and Training) एक नोडल एजेंसी (Nodal Agency) है जो प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण और राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के विशेष संदर्भ में प्राथमिक और वयस्क शिक्षा के क्षेत्रों में किए गए विभिन्न रणनीतियों और कार्यक्रमों की सफलता के लिए जमीनी स्तर पर अकादमिक और संसाधन समर्थन प्रदान करता है। DIET प्राथमिक शिक्षा में सुधार के विशेष उद्देश्य के साथ स्थापित किया गया एक विशेष संस्थान हैं।
राष्ट्रिय शिक्षा नीति (NPE- National Policy on Education) 1986 के अनुकूलन तक, प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अकादमिक और संसाधन समर्थन मुख्य रूप से एन.सी.ई.आर.टी. (NCERT), एन.आई.ई.पी.ए. (NIEPA) और एस.सी.ई.आर.टी. (SCERT) जैसे संस्थानों द्वारा प्रदान किया जा रहा था। इसी प्रकार वयस्क शिक्षा के क्षेत्र में, राष्ट्रीय स्तर पर वयस्क शिक्षा के केंद्रीय निदेशालय और राज्य स्तर पर राज्य संसाधन केंद्रों द्वारा समर्थन प्रदान किया गया था। राज्य स्तर के नीचे, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थान थे, लेकिन उनकी गतिविधियां ज्यादातर प्री-सर्विस शिक्षक (Pre Service Teacher) की शिक्षा तक ही सीमित थीं।
शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता से शिक्षा की गुणवत्ता काफी प्रभावित होती है। तथा यह शिक्षक शिक्षा संस्थानों की स्थिति के साथ-साथ उनकी भूमिका और कार्यों पर निर्भर करता है। अधिकांश शिक्षक शिक्षा संस्थानों के भौतिक, मानव और शैक्षणिक संसाधन प्री-सर्विस शिक्षक शिक्षा की भूमिका के लिए तक अपर्याप्त हैं। वर्ष 1986 में एन.पी.ई. के अनुकूलन के समय तक, प्राथमिक और वयस्क शिक्षा प्रणाली पहले ही राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय एजेंसियों द्वारा पर्याप्त रूप से समर्थित होने के लिए बहुत विशाल हो चुकी थी। एन.पी.ई. ने स्पष्ट रूप से गुणात्मक सुधार के साथ और विस्तार करने का आदेश दिया। एन.पी.ई. और पी.ओ.ए. ने तदनुसार समर्थन प्रणाली के लिए तीसरे स्तर (जिला स्तर) पर DIET की परिकल्पना की। एन.पी.ई. 86 के अनुसरण में केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता के साथ DIET की स्थापना की गयी।
DIET का बुनियादी दृष्टिकोण है शिक्षार्थियों को उत्साहजनक और संतोषजनक रूप से सीख देना, बजाय इसके कि उन्हें अधिकारिक निर्देशों द्वारा सिखाया जाये। प्रौढ़ शिक्षा के मामले में वयस्कों को एक सहभागी और सक्रीय रूप से कार्यात्मक साक्षरता दी जानी चाहिए।
न केवल प्रत्येक डीईईटी प्राथमिक विद्यालयों, स्कूल परिसरों, शिक्षकों, हेड मास्टर, स्कूल पर्यवेक्षकों, प्रशिक्षकों / पर्यवेक्षकों के साथ और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ एक करीबी और निरंतर वार्तालाप स्थापित करेगा बल्कि इन क्षेत्रों में कुछ अधिकारियों को भी स्थापित करेगा। राष्ट्रीय, राज्य, मंडल और जिला स्तरों पर DIET उन संगठनों और संस्थानों के साथ घनिष्ठ संबंध भी स्थापित करेंगे जिनके उद्देश्य और हित उनके उद्देश्यों से मेल खाते हों।
DIET के कार्य:
1. निम्न का प्रशिक्षण और उन्मुखीकरण:
a. प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (प्री-सर्विस और सर्विस दोनों)
b. हेड मास्टर, स्कूल परिसर के प्रमुख और ब्लॉक स्तर तक शिक्षा विभाग के अधिकारी
c. गैर औपचारिक और वयस्क शिक्षा के प्रशिक्षकों और पर्यवेक्षकों
d. डी.बी.ई और ग्राम एजुकेशन कमेटी (वी.ई.सी.) के सदस्य समुदाय के नेताओं, युवाओं और अन्य स्वयंसेवकों जो शैक्षिक गतिविधियों के रूप में काम करना चाहते हैं
2. अन्य तरीकों से जिले में प्राथमिक और वयस्क शिक्षा प्रणालियों के लिए अकादमिक और संसाधन समर्थन:
a. क्षेत्र के साथ विस्तार गतिविधियाँ और बातचीत
b. शिक्षकों और प्रशिक्षकों के लिए संसाधन और शिक्षण केंद्र की सेवाओं का प्रावधान
c. स्थानीय रूप से प्रासंगिक सामग्री का विकास जैसे, शिक्षण सहायक उपकरण, मूल्यांकन उपकरण इत्यादि
d. प्राथमिक विद्यालय के लिए एक मूल्यांकन केंद्र के रूप में सेवा
3. प्राथमिक और वयस्क शिक्षा के क्षेत्रों में उद्देश्यों को प्राप्त करने में जिले की विशिष्ट समस्याओं से निपटने के लिए कार्य शोध और प्रयोग
संदर्भ:
1.http://www.educationforallinindia.com/page112.html
2.http://dietaizawl.weebly.com/history.html
3.https://en.wikipedia.org/wiki/District_Institute_of_Education_and_Training
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.