समयसीमा 239
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 971
मानव व उसके आविष्कार 756
भूगोल 228
जीव - जन्तु 287
Post Viewership from Post Date to 14- Feb-2025 (5th) Day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2478 | 64 | 2542 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
भारत की भूमि पर कई शताब्दियों से संगीत को एक विरासत के तौर पर संजोया गया है। हज़ारों वर्षों पूर्व, भारतीय भूमि में संगीत के जो बीज बोए गए थे, वे आज एक फलदार वृक्ष बन चुके हैं। आज वैश्वीकरण के कारण भारतीयों के साथ-साथ, पश्चिमी संगीत प्रेमियों को भी संगीत के इस मधुर फल को चखने का मौका मिला है। भारत के सबसे प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन (Zakir Hussain) की उंगलियां, जब तबले की ताल पर थिरकती थीं, तो इन्हें सुनने वाला हर इंसान मंत्रमुग्ध हो जाता था। ज़ाकिर हुसैन को भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में सन् 1988 में पद्मश्री तथा सन् 2002 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ज़ाकिर हुसैन को कई ग्रैमी पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
2009 ग्रैमी पुरस्कार: 8 फ़रवरी 2009 को आयोजित 51वें ग्रैमी पुरस्कारों में, डॉ. ज़ाकिर हुसैन ने प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने मिकी हार्ट, सिकिरू एडेपोजू और जियोवानी हिडाल्गो के साथ मिलकर बनाए गए एल्बम ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट के लिए "समकालीन विश्व संगीत एल्बम" श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता।
2024 ग्रैमी पुरस्कार: 4 फ़रवरी 2024 को आयोजित 66वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कारों में, हुसैन को एक नहीं, बल्कि तीन पुरस्कार मिले।
उन्हें पहला ग्रैमी "पश्तो" के लिए मिला। यह रचना, अमेरिकी बैंजो वादक बेला फ़्लेक, (Béla Fleck) अमेरिकी बासिस्ट एडगर मेयर (Edgar Meyer) और भारतीय बांसुरी वादक राकेश चौरसिया (Rakesh Chaurasia) के साथ मिलकर लिखी और रिकॉर्ड की गई थी।
दूसरा ग्रैमी, "सर्वश्रेष्ठ समकालीन वाद्य एल्बम" (Best Contemporary Instrumental Album) श्रेणी में मिला। उन्होंने यह पुरस्कार फ़्लेक, मेयर और चौरसिया के साथ मिलकर बनाए गए एल्बम ऐज़ वी स्पीक (As We Speak) के लिए जीता, जो उदार शास्त्रीय संगीत और जैज़ का अनोखा संगम था।
उनकी तीसरी जीत, "दिस मोमेंट" (This Moment) नामक एल्बम के लिए थी। यह एल्बम प्रसिद्ध विश्व-फ्यूजन बैंड शक्ति की शानदार वापसी को दर्शाता है। समीक्षकों द्वारा इसकी खूब सराहना की गई।
आइए अब ज़ाकिर हुसैन और उनकी लोकप्रिय संगीत कृतियों का लुफ़्त उठाते हैं:
हम शुरुआत करेंगे उनकी 'ऐज़ वी स्पीक' एल्बम के प्रसिद्ध गाने पश्तो से जिसकी वीडियो ऊपर दी गई है
कलाकार: ज़ाकिर हुसैन, बेला फ्लेक, एडगर मेयर, राकेश चौरसिया
पुरस्कार: ग्रैमी पुरस्कार
ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट – ताल वाद्यों की एक क्रांतिकारी प्रस्तुति
"ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट", ज़ाकिर हुसैन, मिकी हार्ट और अन्य महान कलाकारों का एक अनूठा संगीतमय सहयोग है, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों के तालवाद्य समाहित हैं।
🎶 बाबा (Baba) – एक शक्तिशाली ताल संगम:
🎵 मिनियापोलिस में ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट का लाइव प्रदर्शन:
2019 में, बर्कली कॉलेज ऑफ़ म्यूज़िक (Berkeley College of Music) ने उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को मानद डॉक्टरेट प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजित "ज़ाकिर हुसैन मीट्स बर्कली" समारोह में उनकी संगीतमय यात्रा को दर्शाया गया, जिसमें विभिन्न शैलियों, वाद्ययंत्रों और प्रस्तुतियों का संगम देखने को मिला।
🎵 ज़ाकिर हुसैन का तबला सोलो (Zakir Hussain Tabla Solo at Berklee):
संदर्भ:
https://tinyurl.com/t3bp596n
https://tinyurl.com/477akuet
https://tinyurl.com/bdh9yzzx
https://tinyurl.com/yj5my7sh
https://tinyurl.com/2dhuyd2g
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.