आइए देखें, शंघाई मेट्रो जैसी विश्व की कुछ सबसे बड़ी मेट्रो प्रणालियों से जुड़े दृश्यों को

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
19-01-2025 09:27 AM

शंघाई मेट्रो (Shanghai Metro),  जिसका, 1993 में  उदघाटन किया गया था, 508 स्टेशनों के साथ, दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो प्रणाली है और कुल 831 किलोमीटर की लंबाई को आवरित करते हुए, ये विश्व की सबसे  ज़्यादा उपयोग होने वाली मेट्रो भी है। सालाना, 3.7 बिलियन से अधिक यात्रियों को सेवाएं प्रदान करते हुए, यह बीजिंग सबवे (Beijing Subway) के बाद दुनिया की सबसे व्यस्त मेट्रो है। यह जानना दिलचस्प है, कि 2018 के आँकड़ों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो की वार्षिक सवारियाँ, 900 मिलियन से भी अधिक थीं। शंघाई मेट्रो, शंघाई की एक तेज़ परिवहन प्रणाली है, जो अपने 16 नगरपालिका  ज़िलों में से 14 को शहरी और उपनगरीय परिवहन सेवाएँ प्रदान करती है।  ये मेट्रो, लगभग 24 घंटे, सुबह 3 बजे से रात 11:30 बजे तक चलती है। ज़्यादातर लाइनों पर, अधिकतम ड्राइविंग गति, 80 किलोमीटर प्रति घंटा (50 मील प्रति घंटा) होती है। लाइन 11 और 17 की अधिकतम परिचालन गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा (62 मील) है। लाइन 16 की अधिकतम परिचालन गति, 120 किलोमीटर प्रति घंटा (75 मील) है। तो आइए, आज हम, शंघाई मेट्रो प्रणाली के बारे में विस्तार से बात करते हैं। फिर, हम,  इस मेट्रो के साथ साथ, दुनिया की अन्य सबसे बड़ी और व्यस्त मेट्रो प्रणालियों   से संबंधित कुछ चलचित्र देखेंगे ।  इस संदर्भ में, हम बीजिंग सबवे, मॉस्को (Moscow) और मैड्रिड मेट्रो (Madrid Metro) के  कुछ दृश्यों का आनंद भी लेंगे।

 

संदर्भ:

https://tinyurl.com/4ukpcmua 
https://tinyurl.com/yyy5ajax 
https://tinyurl.com/vc8ypw4w 
https://tinyurl.com/mrxtsa3h 
https://tinyurl.com/ye7t3b63 
https://tinyurl.com/2byvptrb 

 

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.