दुधवा बाघ अभयारण्य की संरक्षित वन्यजीव प्रजातियाँ, पर्यटकों के लिए हैं एक खास आकर्षण

निवास स्थान
22-01-2025 09:35 AM
दुधवा बाघ अभयारण्य की संरक्षित वन्यजीव प्रजातियाँ, पर्यटकों के लिए हैं एक खास आकर्षण

रामपुर के नागरिकों को यह तथ्य पता होगा कि हमारा शहर, उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में स्थित है। इसी संदर्भ में, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (Dudhwa National Park), जो इस तराई क्षेत्र में स्थित है, इंडो-गंगा क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करता है। यह वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है, जो लगभग 490 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और यह दुधवा बाघ अभयारण्य (Dudhwa Tiger Reserve) का हिस्सा है, जिसमें किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य भी शामिल हैं। 
तो आज हम दुधवा बाघ अभयारण्य, इसके महत्वपूर्ण स्थान, वनस्पति और इस रिज़र्व से बहने वाली नदियों के बारे में विस्तार से जानेंगे।साथ ही, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में पाई जाने वाली अद्वितीय वनस्पतियों और जीव-जंतुओं का भी पता लगाएंगे। रॉयल बंगाल टाइगर, एक सींग वाला गैंडा, और बारहसिंगा जैसे महत्वपूर्ण जानवर इस पार्क में पाए जाते हैं। अंत में, हम दुधवा बाघ अभयारण्य में कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

दुधवा बाघ अभयारण्य का परिचय
दुधवा बाघ अभयारण्य, उत्तर प्रदेश में स्थित एक संरक्षित क्षेत्र है, जो मुख्य रूप से लखीमपुर खीरी और बहराइच जिलों में फैला हुआ है। इसमें दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य (Kishanpur Wildlife Sanctuary) और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य (Katarniaghat Wildlife Sanctuary) शामिल हैं। इसका कुल क्षेत्रफल 1,284.3 किमी² (495.9 वर्ग मील) है। इस रिज़र्व, में तीन बड़े वनक्षेत्र मौजूद हैं, हालांकि इसके अधिकांश आसपास का परिदृश्य कृषि क्षेत्र से घिरा हुआ है। इसका उत्तर-पूर्वी सीमा नेपाल से जुड़ा हुआ है, जो मुख्य रूप से मोहन नदी द्वारा परिभाषित की गई है। यह क्षेत्र 110 से 185 मीटर (361 से 607 फीट) तक की ऊँचाई पर स्थित है, और रिज़र्व के भीतर कई जलधाराएँ उत्तर-पश्चिम से बहती हैं, जो समतल मैदान से होकर गुजरती हैं।
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य को 1987 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत, दुधवा बाघ अभयारण्य के रूप में घोषित किया गया था। कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य को 2000 में इस रिज़र्व में शामिल किया गया। यह भारत के 53 टाइगर रिज़र्वों में से एक है।

दुधवा बाघ अभयारण्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
स्थान: यह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले में स्थित है, जो भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है।
नदियाँ: शारदा नदी किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य के पास बहती है, गेरुआ नदी कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से गुजरती है, और सुहेली और मोहन नदियाँ दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में बहती हैं, जो सभी घाघरा नदी की सहायक नदियाँ हैं।
वनस्पति: यहाँ की वनस्पति, उत्तर भारतीय नम सदाबहार प्रकार की है, जिसमें भारत के कुछ बेहतरीन साल के जंगल (Shorea robusta) पाए जाते हैं।
पौधे: यहाँ की वनस्पति मुख्य रूप से साल के जंगलों से बनी है, साथ ही इसके सहायक वृक्षों में साज (टर्मिनलिया अलाटा), असिधा (लेज़रस्ट्रोमिया पार्विफ़्लोरा), हल्दू (एडिना कॉर्डीफ़ोलिया), फाल्दू (मिट्रैगाइना पार्विफ़ोलिया), गहम्हर (गमेलिना आर्बोरिया), चिरोल (होलोप्टेलिया इंटीग्रिफ़ोलिया) आदि शामिल हैं।
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण जानवर
1. रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger) - उत्तर प्रदेश का तराई क्षेत्र, रॉयल बंगाल टाइगर का घर है, जो पीलीभीत बाघ अभयारण्य (जो पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और बहराइच के तीन जिलों में फैला है) और दुधवा बाघ अभयारण्य (दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य और कतर्नियाघाट का मिलाजुला क्षेत्र, दुधवा बाघ अभयारण्य बनाता है) में वितरित है। घने साल के जंगलों, घास के मैदानों और दलदली क्षेत्रों का मिश्रण इन धारियों वाले सुंदर जानवरों के लिए उपयुक्त आवास प्रदान करता है। नवम्बर से मार्च तक का समय इन पार्कों की यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त है।
2. एक सींग वाला गैंडा (Greater one-horned rhinoceros)- जलवायु परिवर्तन, आवास की हानि और मानव हस्तक्षेप के कारण, गैंडे का क्षेत्र भारत में बहुत सीमित हो गया था। अब ये केवल असम के ब्रह्मपुत्र मैदानी क्षेत्र और पश्चिम बंगाल के डुआर्स में ही पाए जाते हैं, और गैंडे की जनसंख्या एक बहुत ही संवेदनशील स्थिति में थी। फिर 1984 में यह निर्णय लिया गया कि, गैंडों को उनके पहले के आवास, यानी उत्तर प्रदेश, में फिर से पेश किया जाए। एक गैंडा पुनर्वास परियोजना का संचालन किया गया, जिसमें असम के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य से छह गैंडों को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया गया। सफल पुनर्वास और प्रजनन कार्यक्रमों के बाद, दुधवा में गैंडों की वर्तमान संख्या निराशाजनक नहीं है।

3. बारहसिंगा या दलदल का मृग (Rucervus duvaucelii) - अपनी अनूठी सींगों और मांस के लिए प्रसिद्ध, बारहसिंगा की जनसंख्या में पहले भारी गिरावट आई थी। इसके साथ-साथ पर्यावरणीय कारणों, नदी की संरचना में बदलाव, घास के मैदानों और दलदली क्षेत्रों का कृषि भूमि में बदलना भी उनकी जनसंख्या में गिरावट का कारण बना। 1992 में, केवल 50 बारहसिंगा बंदी में थे, जो पांच चिड़ियाघरों में फैले थे। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में 25-30 बारहसिंगा के झुंड को देखना सचमुच एक अद्भुत अनुभव हो सकता है ।
4. गिद्ध (Vulture)- गिद्धों की जनसंख्या को वैश्विक स्तर पर विलुप्त होने का ख़तरा है। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में गिद्धों की सात प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें निवासी सफ़ेद-पीठ , पतली चोंच, लाल सिर वाला गिद्ध और मिस्र के गिद्ध के शामिल हैं |, इसके साथ, यहाँ सर्दियों में प्रवासी हिमालयी ग्रिफ़ॉन, युरेशियन ग्रिफ़ॉन और सिनेरियस गिद्ध भी दिखते हैं। सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य में हिमालयी और युरेशियन ग्रिफ़ॉन की घनत्व बहुत अच्छी है। सफ़ारी से लौटते समय हम एक गिद्धों के समूह को एक मृत शरीर पर शिकार करते हुए देख पाए, जो कुछ झोपड़ियों के बाहर था। मानव बस्तियों के पास इतने करीब शिकार करते गिद्ध यह साबित करते हैं कि फिलहाल कम से कम उन्हें आस-पास के लोगों से कोई तत्काल खतरा नहीं है। यह संरक्षण के संदर्भ में एक अच्छी खबर है।

5. बंगाल फ़्लोरिकन (Bengal florican) - हालाँकि दुधवा में रहते हुए इस प्रजाति को मैं नहीं देख पाया, फिर भी यह प्रजाति दुधवा के वन्य जीवन में एक बहुत दिलचस्प हिस्सा है।बंगाल फ़्लोरिकन या बंगाल बस्टर्ड को आई यू सी एन (IUCN) की रेड लिस्ट (Red List) में गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। ऊंचे तराई घास के मैदान इन पक्षियों के लिए आदर्श आवास हैं, लेकिन शिकार और घास के मैदानों के अत्यधिक विनाश के कारण इन्हें दुनिया का सबसे दुर्लभ बस्टर्ड होने का ख़िताब मिल गया है। इन सुंदर और दुर्लभ पक्षियों की रक्षा करने के लिए उनके आवास की सुरक्षा करना अत्यंत आवश्यक है।
दुधवा बाघ अभयारण्य में पर्यटकों के लिए आकर्षण
1.) बांके ताल: पार्क के भीतर स्थित एक सुंदर झील है जो विभिन्न जलपक्षियों को आकर्षित करती है और शांति भरे दृश्य प्रस्तुत करती है।
2.) थारू गांव: स्थानीय थारू समुदाय के साथ संवाद करें और उनकी पारंपरिक जीवनशैली और संस्कृति के बारे में जानें। थारू लोग पीढ़ियों से जंगल के साथ सामंजस्यपूर्ण तरीके से रहते आ रहे हैं और उनके पास एक अनूठा सांस्कृतिक दृष्टिकोण है।
3.) किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य: दुधवा बाघ अभयारण्य का यह हिस्सा, बाघों और पक्षी-दर्शन के लिए प्रमुख स्थल है। इस पार्क में ठहरने के लिए विभिन्न आवास विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें वन विश्राम गृह और कैम्पसाइट शामिल हैं। यहाँ ठहरकर, पर्यटक प्रकृति का आनंद ले सकते हैं और वन्य जीवन की शांति को महसूस कर सकते हैं।

संदर्भ 
https://tinyurl.com/33myebvk 
https://tinyurl.com/2tmcxzud 
https://tinyurl.com/yh8xsb8f 
https://tinyurl.com/2wsnkh9e 

चित्र संदर्भ

1. दुधवा बाघ अभयारण्य में एक बाघ को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में धुंध भरी सुबह को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. दुधवा बाघ अभयारण्य में एक गैंडे को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. दुधवा बाघ अभयारण्य में एक बाघ को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. बारहसिंगा को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. बंगाल फ़्लोरिकन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
 

पिछला / Previous

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.