आइए जानें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दी गईं स्टार रेटिंग्स और उनके महत्त्व के बारे में

नगरीकरण- शहर व शक्ति
14-12-2024 09:27 AM
Post Viewership from Post Date to 14- Jan-2025 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2287 43 2330
* Please see metrics definition on bottom of this page.
आइए जानें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दी गईं स्टार रेटिंग्स और उनके महत्त्व के बारे में
आपने कई बार लोगों को 3-स्टार ऐ सी (AC), 4-स्टार वॉशिंग मशीन या 5-स्टार फ्रिज जैसे उपकरणों का ज़िक्र करते हुए सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं, इन रेटिंग्स का मतलब क्या है? इन्हें कौन देता है?
दरअसल इन रेटिंग्स को बी ई ई स्टार रेटिंग (BEE star rating) कहा जाता है। यह रेटिंग, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency) द्वारा दी जाती हैं। आज, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर, आइए, इन रेटिंग्स को बेहतर ढंग से समझते हैं। इसके तहत हम जानेंगे कि इनकी गणना कैसे की जाती है और ये क्यों महत्वपूर्ण हैं। साथ ही हम 3-स्टार, 4-स्टार और 5-स्टार उपकरणों के बीच तुलना भी करेंगे। अंत में, हम उन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे, जिनका ध्यान आपको बी स्टार लेबल देखते समय रखना चाहिए।
बी ई ई स्टार रेटिंग क्या है?
बी ई ई स्टार रेटिंग (BEE Star Rating) को केवल स्टार रेटिंग भी कहा जाता है। यह भारत में बिजली के उपकरणों की ऊर्जा दक्षता को रैंक करने का एक आसान और लोकप्रिय तरीका है। यह एक पाँच-बिंदु प्रणाली है, जो बिना किसी जटिल तकनीकी विवरण के ग्राहकों को ऊर्जा खपत और बिजली बिल के बारे में जानकारी देती है।
स्टार रेटिंग में, अधिक सितारों का मतलब बेहतर ऊर्जा दक्षता होता है। उदाहरण के लिए, 1-स्टार रेटिंग वाला टीवी, 4 या 5-स्टार रेटिंग वाले टीवी से अधिक बिजली खर्च करेगा । यह नियम, बिजली से चलने वाले सभी उपकरणों पर लागू होता है। हालांकि, स्टार रेटिंग यह नहीं बताती कि "उपकरण कितनी बिजली खर्च करेगा या आपका बिजली का बिल कितना आएगा।" लेकिन यह नया उपकरण खरीदते समय अलग-अलग उत्पादों की तुलना करने में मदद ज़रूर करती है।
यह प्रणाली ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बी ई ई) द्वारा शुरू की गई थी। बी ई ई, भारत सरकार की एक इकाई है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में बिजली की खपत पर नज़र रखती है। बी ई ई ने भारत में बिकने वाले कई उपकरणों के लिए, स्टार रेटिंग को अनिवार्य कर दिया है। इससे ग्राहक अपनी ज़रूरतों के अनुसार, समझदारी से निर्णय ले सकते हैं। उदाहरण के लिए, जनवरी 2023 के बाद से बिना स्टार रेटिंग वाले सीलिंग फ़ैन बेचना प्रतिबंधित है।
बी ई ई स्टार रेटिंग कैसे तय होती है?
निर्माताओं के लिए, स्टार रेटिंग के नियम बी ई ई द्वारा तय किए जाते हैं। हर उत्पाद को नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फ़ॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) द्वारा प्रमाणित लैब में टेस्ट किया जाता है। इस प्रक्रिया में कुछ दिन लगते हैं। टेस्ट के बाद, एन ए बी एल प्रमाणपत्र (NABL Certificate) के आधार पर निर्माता अपने उत्पाद की स्टार रेटिंग दिखा सकते हैं।
बी ई ई उपकरणों की ऊर्जा दक्षता की जाँच खुद भी करता है। अगर किसी उत्पाद की दक्षता उनके दावे के अनुसार नहीं होती, तो बीईई निर्माता के खिलाफ़ कार्रवाई करता है।
अगर किसी उपभोक्ता को लगता है कि उत्पाद लेबल पर बताए अनुसार काम नहीं कर रहा है, तो वह बी ई ई में शिकायत दर्ज कर सकता है। इसके लिए उपभोक्ता को जमा राशि देनी होती है। बी ई ई फिर से उसके मॉडल की जाँच करता है। अगर जांच में उत्पाद लेबल के दावों से मेल नहीं खाता, तो उसे बाज़ार से हटा दिया जाता है और उसकी स्टार रेटिंग खत्म हो जाती है।
बी ई ई हर साल स्टार रेटिंग सिस्टम को अपडेट करता है। जैसे-जैसे तकनीक बेहतर होती है और नए उपकरण बाज़ार में आते हैं, वैसे-वैसे रेटिंग के मानक भी बदले जाते हैं। इससे उत्पादों की दक्षता में सुधार होता है।
स्टार रेटिंग तय करने की प्रक्रिया अलग-अलग उपकरणों के लिए अलग होती है। इसलिए निर्माताओं को नियमों का पालन करना और ग्राहकों को सही रेटिंग देना जरूरी है। जनवरी 2023 से सीलिंग पंखों के लिए स्टार रेटिंग अनिवार्य कर दी गई है। इससे ग्राहक ऊर्जा-कुशल 5-स्टार पंखे चुनने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
आइए, अब 3-स्टार, 4-स्टार और 5-स्टार उपकरणों के बीच अंतर को समझते हैं:
3-स्टार उपकरण: 3-स्टार उपकरण मध्यम स्तर पर ऊर्जा की बचत करते हैं। वे 1 और 2-स्टार मॉडल की तुलना में कम ऊर्जा का उपयोग करते हैं। लेकिन ये सबसे कुशल विकल्प नहीं हैं। ये उपकरण ऊर्जा दक्षता और लागत का अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं।
3-स्टार उपकरण उच्च-रेटेड मॉडल की तुलना में सस्ते होते हैं और ग्राहकों के बजट में फिट होते हैं। यदि आप बिना ज्यादा खर्च किए ऊर्जा और पैसे बचाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
हालांकि, 3-स्टार उपकरण शुरुआती कीमत में किफ़ायती होते हैं, लेकिन वे लंबे समय में 4 और 5-स्टार उपकरणों की तुलना में अधिक बिजली खर्च कर सकते हैं।
4-स्टार उपकरण: 4-स्टार उपकरण 3-स्टार मॉडल की तुलना में अधिक ऊर्जा कुशल होते हैं। ये बिजली की कम खपत करते हैं, जिससे बिजली के बिल में अच्छी बचत होती है।
भले ही इनकी कीमत थोड़ी ज़्यादा होती है, लेकिन समय के साथ इनकी ऊर्जा दक्षता इस अतिरिक्त खर्च को वसूल कर देती है। 4-स्टार उपकरण पर्यावरण के लिए लाभदायक होते हैं, क्योंकि वे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करते हैं। पर्यावरण को लेकर सचेत लोग इन उपकरणों को पसंद करते हैं।
5-स्टार उपकरण: 5-स्टार उपकरण सबसे अधिक ऊर्जा कुशल होते हैं। वे कम से कम बिजली का उपयोग करते हैं और लंबे समय तक बिजली के बिल में अधिक बचत करते हैं।
उदाहरण के लिए, एक 5-स्टार रेफ़्रिजरेटर 1-स्टार मॉडल की तुलना में 50% तक बिजली बचा सकता है। इससे एक औसत भारतीय परिवार हर साल ₹3000-4000 तक की बचत कर सकता है।
5-स्टार उपकरण पर्यावरण पर सबसे कम प्रभाव डालते हैं और ऊर्जा संरक्षण में मदद करते हैं। खरीदते समय महंगे होने के बावजूद, ये उपकरण दीर्घकालिक बचत और पर्यावरण सुरक्षा के लिए आदर्श होते हैं।
आइए, अब जानते हैं कि बी ई ई स्टार लेबल देखते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
लेबल अवधि: सुनिश्चित करें कि रेटिंग लेबल की अवधि मान्य है। यानी पुरानी अवधि के लेबल वाली रेटिंग गलत हो सकती है।
विशेषताएँ और तकनीक: कुछ उपकरणों की रेटिंग कम होती है, लेकिन उन्नत तकनीक के कारण वे अधिक उपयुक्त हो सकते हैं।
बजट: उच्च रेटिंग वाले उपकरण महंगे होते हैं। खरीदने से पहले अपने बजट और बिजली की बचत के बीच संतुलन बनाकर चलें।
उपयोग आवृत्ति: यदि उपकरण का उपयोग कम होता है, तो कम रेटिंग वाला मॉडल चुनना एक अच्छा सौदा हो सकता है।
उप-श्रेणी रेटिंग: उपकरणों की रेटिंग उनकी श्रेणी, आकार और सुविधाओं पर निर्भर करती है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/24vc7mlb
https://tinyurl.com/26os47jk
https://tinyurl.com/2dmpkhqh
https://tinyurl.com/284ns8lg

चित्र संदर्भ
1. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. बी ई ई (BEE) स्टार रेटिंग को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. तमिल नाडु में एक मोबाइल फ़ोन की फ़ैक्ट्री को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. 3-स्टार रेटिंग को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. 4-स्टार रेटिंग को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. 5-स्टार रेटिंग को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. 3-स्टार रेटिंग के साथ एक फ़्रिज को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.