आइए जानते हैं, रामपुर के लोकप्रिय पतंग उद्योग के बारे में

म्रिदभाण्ड से काँच व आभूषण
06-12-2024 09:29 AM
Post Viewership from Post Date to 06- Jan-2025 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2378 70 2448
* Please see metrics definition on bottom of this page.
आइए जानते हैं, रामपुर के लोकप्रिय पतंग उद्योग के बारे में
पतंग उद्योग, रामपुर के सबसे पुराने और प्रमुख उद्योगों में से एक है, जिसमें हाथ से विभिन्न आकार और आकृति की पतंगें बनाई जाती हैं। इस उद्योग से रामपुर के लगभग 5,000 से अधिक निवासियों को रोज़गार मिलता है| साथ ही, यहां से पतंगों को यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में भी निर्यात किया जाता है। तो आइए, आज रामपुर के पतंग उद्योग और यहां के लोगों में पतंगों के प्रति आकर्षण के बारे में जानते हैं। इस संदर्भ में हम जानेंगे कि पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता क्या है और इससे जुड़े नियम क्या हैं। उसके बाद, हम पतंग बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों और कच्चे माल के बारे में जानेंगे। इसके साथ ही, भारत के सबसे प्रतिष्ठित हस्तशिल्प पुरस्कारों और उनके द्वारा अपनाए जाने वाले चयन मानदंडों पर एक नज़र डालते हैं। अंत में, हम भारत में उस्ताद योजना पर प्रकाश डालते हुए समझते हैं कि यह योजना पारंपरिक हस्तशिल्प कारीगरों को कैसे मदद कर रही है।
रामपुर में पतंग बनाने के उद्योग का परिचय:
हमारे रामपुर में बनने वाली पतंगों की पूरे देश में अत्यंत मांग है। रामपुर में पतंगों के प्रति लोगों के आकर्षण का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां लगभग हर लड़का या आदमी पतंग उड़ाना जानता है, पतंगों के मौसम में हर घर की छत पर पतंगे उड़ती देखी जा सकती हैं। घरों के अलावा यहां लोग पतंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए निर्दिष्ट स्थलों पर भी जाते हैं। पतंग उड़ाने के लिए बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
एक पतंग प्रतियोगिता, टॉस के साथ शुरू होती है और विजेता टीम, हवा की स्थिति के अनुसार पक्ष चुनती है, जो खेल में सबसे महत्वपूर्ण कारक है। प्रत्येक टीम में तीन खिलाड़ी होते हैं, और प्रत्येक को अपने प्रतिद्वंद्वी की पतंग को 'काटने' के लिए तीन प्रयास मिलते हैं। इस प्रतियोगिता में तीन अंपायर होते हैं: दो क्रीज़ अंपायर और एक सेंटर अंपायर, जो मैच शुरू करने के लिए सीटी बजाता है। जो पहली टीम प्रतिद्वंद्वी की 9 पतंगें काटती है उसे विजेता घोषित किया जाता है, हालांकि अलग-अलग शहरों में अलग-अलग नियमों का पालन किया जाता है।
रामपुर में, इस पतंग प्रतियोगिता का सबसे बड़ा कारनामा तब माना जाता है जब एक खिलाड़ी लगातार छह पतंगों को काट देता है। हालाँकि अधिकांश भारतीय शहरों में पतंग उड़ाने की संस्कृति कम हो रही है, फिर भी यह रामपुर के युवाओं के लिए सबसे लोकप्रिय खेल है। यहां लोगों में पतंग उड़ाने का जोश इस तरह है कि उन्हें इस खेल के आगे कुछ और दिखाई नहीं देता। 24 वर्षीय मोहम्मद उमर जब छह साल के थे, तब पतंग उड़ाते समय वह अपनी छत से गिर गए थे, जिससे उनका बायां हाथ और पैर टूट गया था। पतंग के प्रति अपनी दीवानगी बताते हुए वह कहते हैं कि उन्होंने अपने बाएं पैर में प्लास्टर होने पर कुर्सी से बैठकर पतंग उड़ाई थी।
राशिद मियाँ, जो रामपुर में पतंग बनाने वाले परिवार से आते हैं और पतंग बनाने की एक दुकान के मालिक हैं, बताते हैं कि उनके दादाजी को पतंग बनाने के लिए, 1985 में तत्कालीन भारतीय राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह से पुरस्कार मिला था। मियां का कहना है कि पतंग उड़ाना जितना शारीरिक व्यायाम है, उतना ही दिमाग का खेल भी है। पतंग लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी पतंग कितनी अच्छी है। दूसरा तथ्य खिलाड़ी की प्रतिभा है। उनका मानना है कि अधिकांश टूर्नामेंट, ऐसे खिलाड़ियों द्वारा जीते जाते हैं जो अप्रत्याशित होते हैं। बरेली का मांझा और मियां की प्रसिद्ध लड़ाकू पतंगों की तलाश में ग्राहकों की लगातार भीड़ उनकी दुकान पर बनी रहती है।
पतंग बनाने के लिए प्रयुक्त उपकरण कच्चा माल:पतंग बनाने के लिए, सरल और बुनियादी उपकरणों और कच्चे माल की आवश्यकता होती है। कच्चा माल स्थानीय बाज़ारों से खरीदा जाता है और आसानी से उपलब्ध होता है।
पतंग बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण और कच्चे माल हैं:
- सूती धागा
: कागज़ को फटने से बचाने के लिए पतंग के कागज के किनारों पर सूती धागा चिपकाया जाता है।
- पतंग कागज़: पतंग कागज़ पतंग बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला मूल कच्चा माल है।
- बांस की छड़ी: बांस की छड़ी पतंग के कोनों को जोड़ने और सहारा देने में मदद करती है।
- कैंची: क्राफ़्ट पेपर को आवश्यक डिज़ाइन के अनुसार काटने के लिए कैंची का उपयोग किया जाता है।
- डिज़ाइन स्टेंसिल: डिज़ाइन स्टेंसिल का उपयोग पतंग के आकार और डिज़ाइन को चिह्नित करने के लिए किया जाता है।
भारत में उच्चतम स्तर के हस्तशिल्प पुरस्कार और उनके चयन मानदंड:
हमारे देश में हस्तशिल्प, कारीगरों के लिए शिल्प गुरु पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय योग्यता प्रमाणपत्र देश के सर्वोच्च हस्तशिल्प पुरस्कारों में से हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य शिल्प कौशल में उत्कृष्टता बनाए रखने और हमारी पुरानी परंपरा को जीवित रखने के लिए उत्कृष्ट शिल्पकारों को प्रोत्साहन के लिए मान्यता देना है।
पुरस्कारों की श्रेणी:
- शिल्प गुरु पुरस्कार
- राष्ट्रीय पुरस्कार
- राष्ट्रीय योग्यता प्रमाणपत्र
1.) शिल्प गुरु पुरस्कार: इस पुरस्कार को भारत में हस्तशिल्प पुनरुत्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर वर्ष 2002 में स्थापित किया गया था | तब से इसे शिल्प को बढ़ावा देने, उसके प्रसार और शिल्प के काम के लिए 10 सर्वोत्कृष्ट शिल्पकारों को दिया जाता है। हस्तशिल्प का यह सर्वोच्च पुरस्कार, शिल्प या किसी अन्य मानदंड के आधार पर इस स्तर पर बिना किसी भेदभाव के प्रदान किया जाता है।
शिल्प गुरु पुरस्कार की पात्रता: भारत में रहने वाला कोई भी शिल्पकार, जो या तो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है या असाधारण प्रतिष्ठा वाला राज्य पुरस्कार विजेता है या असाधारण कौशल धारक शिल्पकार है और हस्तशिल्प क्षेत्र में जबरदस्त योगदान दे रहा है और जिसकी आयु 50 वर्ष से कम नहीं है और इस क्षेत्र में उसका अनुभव पिछले वर्ष की 31 दिसंबर तक 20 वर्ष से कम नहीं है, पुरस्कार के लिए पात्र है, बशर्ते उसने अपने कौशल स्तर के लिए शिल्प प्रसार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पुरस्कार सामग्री: प्रत्येक पुरस्कार में 2.00 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक सोने का सिक्का, एक शॉल, एक प्रमाण पत्र और एक ताम्रपत्र दिया जाता है।
2.) राष्ट्रीय पुरस्कार: राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना, वर्ष 1965 में की गई थी और इस पुरस्कार के तहत, शिल्प के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए, 33 शिल्पकारों को सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार शिल्प को बढ़ावा देने, उसके प्रसार और उच्च कौशल स्तर के लिए शिल्पकार के काम के लिए भी दिया जाता है। इन 33 राष्ट्रीय पुरस्कारों में से 5 राष्ट्रीय पुरस्कार महिला कारीगरों को प्रदान किए जाते हैं, 3 राष्ट्रीय पुरस्कार सह-निर्माण के आधार पर डिज़ाइन नवाचार के लिए प्रदान किए जाते हैं और 5 राष्ट्रीय पुरस्कार, लुप्तप्राय वस्तुओं के प्रचार और विकास के लिए प्रदान किए जाते हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार की पात्रता: भारत में रहने वाला कोई भी शिल्पकार, जिसकी आयु 30 वर्ष से अधिक है और जो पिछले वर्ष, 31 दिसंबर तक हस्तशिल्प के क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव रखता है, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए पात्र है।
पुरस्कार सामग्री: प्रत्येक पुरस्कार में 1.00 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक शॉल, एक प्रमाण पत्र और एक ताम्रपत्र दिया जाता है।
3.) राष्ट्रीय योग्यता प्रमाणपत्र: राष्ट्रीय योग्यता प्रमाणपत्र पुरस्कार की स्थापना, वर्ष 1967 में की गई थी और यह 40 उत्कृष्ट शिल्पकारों को उनके काम, शिल्प को बढ़ावा देने के लिए किए गए काम, उसके प्रसार और कौशल स्तर की मान्यता के लिए प्रदान किया जाता है। .
राष्ट्रीय योग्यता प्रमाणपत्र पुरस्कार की पात्रता: भारत में रहने वाले वे उत्कृष्ट शिल्पकार, जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक है और जो पिछले वर्ष, 31 दिसंबर तक हस्तशिल्प के क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव रखते हैं, राष्ट्रीय योग्यता प्रमाणपत्र पुरस्कार के लिए पात्र हैं।
पुरस्कार सामग्री: प्रत्येक पुरस्कार में 75,000/- रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाणपत्र दिया जाता है।
उस्ताद (USTTAD) योजना:
यह योजना, 2015 में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य, उत्कृष्ट कारीगरों और शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल को उन्नत करना और उनकी क्षमता को बढ़ावा देना है।
उद्देश्य:
-कुशल कारीगरों और शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल का क्षमता निर्माण और उन्नयन;
-अल्पसंख्यकों की पहचानी गई पारंपरिक कलाओं/शिल्पों का दस्तावेज़ीकरण;
-पारंपरिक कौशल के मानक निर्धारित करना;
-उत्कृष्ट कारीगरों और शिल्पकारों के माध्यम से विभिन्न पहचाने गए पारंपरिक कलाओं/शिल्पों में अल्पसंख्यक युवाओं को प्रशिक्षण देना;
-राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार संपर्क विकसित करना; और
-विलुप्त हो रही कला/शिल्प का संरक्षण करना।
ज्ञान भागीदार: योजना के तहत, उत्कृष्ट कारीगरों और शिल्पकारों की क्षमता निर्माण और उनके पारंपरिक कौशल को उन्नत करने के लिए, तकनीकी इनपुट के साथ मंत्रालय और परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों (Project Implementing Agencies (PIAs)) का समर्थन करने हेतु, मंत्रालय द्वारा निम्नलिखित ज्ञान भागीदारों को शामिल किया जाता है:
- राष्ट्रीय फ़ैशन प्रौद्योगिकी संस्थान।
- क्षेत्रीय निर्यात संवर्धन परिषदें।
- अन्य विशेषज्ञ एजेंसियां।
योजना के घटक: इस योजना में निम्नलिखित कार्यक्रम शामिल हैं:
- संस्थानों के माध्यम से पारंपरिक कला/शिल्प में कौशल और प्रशिक्षण का उन्नयन करना।
- अनुसंधान और विकास के लिए उस्ताद (USTTAD) प्रशिक्षुता वजीफ़ा देना।
- पारंपरिक कला/शिल्प को संग्रहित करने के लिए शिल्प संग्रहालय को सहायता करना।
- हुनर हाट और शिल्प उत्सव के माध्यम से अल्पसंख्यक शिल्पकारों/कारीगरों को देश और विदेशों में प्रदर्शनियों के माध्यम से उनके उत्पादों के विपणन के लिए सहायता करना।
- प्रतिभाशाली मास्टर शिल्पकारों की पहचान करना।

संदर्भ
https://tinyurl.com/mp778nzf
https://tinyurl.com/d73pawd6
https://tinyurl.com/4es9cwn9
https://tinyurl.com/43uy7kv4

चित्र संदर्भ

1. रामपुर में एक शिक्षक के साथ पतंग बनाते बच्चे को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
2. पतंग बनाते लोगों को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
3. बच्चों को पतंग बनाना सिखाते शिक्षकों को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
4. कढ़ाई करती महिलाओं को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह


पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.