आइए जानें, विभिन्न पालतू और जंगली जानवर, कैसे शोक मनाते हैं

व्यवहारिक
16-11-2024 09:15 AM
Post Viewership from Post Date to 17- Dec-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2557 59 2616
* Please see metrics definition on bottom of this page.
आइए जानें, विभिन्न पालतू और जंगली जानवर, कैसे शोक मनाते हैं
रामपुर में लोगों ने शायद यह देखा होगा कि जब उनके प्यारे कुत्ते या पालतू जानवर, अपने मालिक या किसी प्रिय व्यक्ति को खो देते हैं, तो उनका व्यवहार बहुत बदल जाता है। शोक (grief) की बात करें तो, इंसानों का शोक अक्सर किसी महत्वपूर्ण चीज़ या व्यक्ति के नुकसान के प्रति एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया के रूप में वर्णित किया जाता है। हम कई तरह की भावनाएँ महसूस कर सकते हैं, जैसे उदासी या अकेलापन। लेकिन क्या ऐसी भावनाएँ जानवरों में भी हो सकती हैं? इसका जवाब है हाँ, बिलकुल!
कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि हाथी अपने मृतकों के लिए अंतिम संस्कार करते हैं। तो आज हम जानेंगे कि ये जानवर ऐसा कैसे करते हैं। इसके साथ ही हम देखेंगे कि और कौन से जानवर जैसे डॉल्फ़िन, बंदर, जिराफ़ और कुत्ते भी शोक और उदासी जैसी भावनाएँ दिखाते हैं और वे ये भावनाएँ कैसे व्यक्त करते हैं। चलिए, इस दिलचस्प विषय पर एक नज़र डालते हैं!
कैसे हाथी अपने मृत साथियों के लिए शोक और दफनाने की रिवाज़ें निभाते हैं?
दुनिया भर में कई घटनाएँ दर्ज की गई हैं, जहाँ ये दयालु विशालकाय जानवर, अन्य हाथियों के अवशेषों पर प्रतिक्रिया करते हुए पाए गए हैं, चाहे उनकी मृतकों के साथ मज़बूत संबंध न भी हों।
कुछ हाथियों ने अवशेषों को अपनी सूंड और पैरों से धीरे-धीरे छूकर सहलाया, जबकि अन्य ने उन्हें सूंघा और चखा। कुछ ने तो उन्हें उठाने और इधर-उधर ले जाने की भी कोशिश की। दिलचस्प बात यह है कि कुछ हाथी, ध्यान से मृत शरीर को मिट्टी, पत्तों और शाखाओं से ढकने की कोशिश करते हैं, जैसे कि वे अंतिम संस्कार की रस्म निभा रहे हों।
अध्ययनों से यह भी पता चला है कि कुछ हाथी, खासतौर पर अपने मृत रिश्तेदारों की हड्डियों पर जाते हैं। इन सभी घटनाओं में एक सामान्य बात होती है - हाथियों का अजीब सी खामोशी से अवशेषों का निरीक्षण करना। उनकी यह चुप्पी, सबसे अधिक परेशान करने वाली होती है। जब वे अपने मृत साथी की जाँच करते हैं, तब केवल एक ही ध्वनि सुनाई देती है, जो कि उनकी सूंड से धीरे-धीरे निकलती हुई हवा होती है।
जून 2013 में, कीनिया के सैमबुरु नेशनल पार्क में 55 वर्षीय मतृ हाथी, विक्टोरिया, का निधन हो गया। तो कई हाथी, संबंधित और असंबंधित, आकर उसके शरीर के चारों ओर लिपट गए। विक्टोरिया का 14 वर्षीय बेटा मलासो, जाने वाले आखिरी लोगों में से एक था।
जब जानवर शोक मनाते हैं तो क्या होता है? तथा शोकग्रस्त जानवर को उसके व्यवहार से कैसे पहचानें?
जानवरों में शोक मनाने की प्रक्रिया, इंसानों के समान होती है। उनके व्यक्तित्व के कुछ पहलू एक निश्चित समय के लिए बदल सकते हैं।
A.) खाने की आदतें: जीवित जानवरों की खान-पान की आदतें बदल सकती हैं :
⦁ ● खाने में रुचि खो सकते हैं।
⦁ ● नए खाने के कार्यक्रम के अनुसार खुद को ढालना पड़ सकता है।
⦁ ● यदि बचे हुए जानवरों की खाने की आदतें बदलती हैं, तो उनके आहार में उनके पसंदीदा भोजन को शामिल करें या उन्हें खास ट्रीट्स (treats) से लुभाने की कोशिश करें। मृत पालतू जानवर का बिस्तर, पानी और खाने के कटोरे को कुछ दिन तक जगह पर रखना अच्छा हो सकता है। इससे उनके खाने की आदतें बदल सकती हैं क्योंकि बचे हुए जानवर उस साथी का इंतज़ार कर रहे हैं जो अब मौजूद नहीं है। इस प्रक्रिया को समझना ज़रूरी है। भूख में बदलाव, अस्थायी होना चाहिए। लेकिन अगर वज़न में नाटकीय कमी आती है, तो अपने पशु चिकित्सक से संपर्क करें।
B) सोने की आदतें: जीवित जानवर, अपनी सोने की आदतों को बदल सकते हैं | वे :
⦁ ● अज्ञात स्थानों पर सो सकते हैं।
⦁ ● उस जगह सो सकते हैं जहाँ मृत सदस्य सोया करता था।
⦁ ● सुस्त हो सकते हैं।
⦁ ● अधिक समय तक झपकी ले सकते हैं।
⦁ ● अधिकांश जानवर जोड़ी में सोते हैं; अगर यह रूटीन बदलता है, तो वे अलग-अलग स्थानों पर सो सकते हैं और जहाँ पहले शांति से सोते थे, वहाँ बेचैन हो सकते हैं। सोने की आदतों में बदलाव का समर्थन करने हेतु , अपने पालतू जानवरों की अधिक व्यायाम के लिए, समय निकालें, अधिक टहलें, ट्रेकिंग करें और उनके साथ खेलें। जब ड्राइव पर जाने का मौका मिले, तो सहज बनें। नए यादें बनाना शोक को कम करने में मदद करेगा और समूह को स्वाभाविक रूप से फिर से संगठित होने देगा।
C.) बंधन की आदतें: इंसानों की तरह, जानवर भी उदास हो सकते हैं। वे:
⦁ ● मृतक की तलाश कर सकते हैं ।
⦁ ● चिपचिपा व्यवहार कर सकते हैं, यानी अधिक समय आपके साथ बिताने की कोशिश कर सकते हैं।
⦁ ● अकेले रहना पसंद कर सकते हैं और अपने आप में सिमट सकते हैं।
⦁ ● कभी-कभी आक्रामकता भी दिखा सकते हैं, जो उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है।
इंसानों की तरह शोक मनाने वाले जानवर
1.) बंदर: कई प्रजातियों के बंदर अपने मृत प्रियजनों के “गेट-कीपर” या रक्षक की तरह काम करते हैं| वे अक्सर, शव के पास कई दिन तक खड़े रहते हैं। उन्हें अपने मृत बच्चों के शव को उठाकर ले जाते हुए देखा गया है, कभी-कभी तक, जबकि वे शोक में चिल्लाते रहते हैं। बंदरों के बीच सामाजिक और पारिवारिक संबंध बहुत मज़बूत होते हैं, और माना जाता है कि वे अपने साथियों के निधन से पूरी तरह अवगत होते हैं। जिस तरह इंसान एक साझा प्रियजन की मृत्यु पर एकजुट होते हैं, उसी तरह बंदर भी। वे समूह में इकट्ठा होते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं। हाथियों की तरह, चिंपैंज़ी हफ़्तों भी एक मृत्यु के बाद इतने उदास हो जाते हैं कि वे खाना खाने से मना कर देते हैं, कभी-कभी तो भूख से मरने तक।
2.) डॉल्फ़िन: समुद्री जीवविज्ञानी अक्सर डॉल्फ़िन को अपने मृत बच्चे को पानी की सतह पर सहारा देते हुए देखते हैं। हालांकि, विभिन्न प्रजातियों की डॉल्फ़िनों में भिन्नताएँ होती हैं। एक हालिया अध्ययन में पता चला कि अटलांटिक स्पॉटेड डॉल्फ़िन, अपने मृत साथियों के शवों को अन्य प्रजातियों की तुलना में बहुत जल्दी छोड़ देते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि डॉल्फ़िन शोक मनाते हैं, क्योंकि वे उन समूहों में रहते हैं जिनमें रिश्तेदार होते हैं, जहाँ वे आमतौर पर जीवन भर एक साथ रहते हैं। नए सबूत यह सुझाव देते हैं कि डॉल्फ़िन, हाथियों और प्राइमेट्स की तरह, अपनी और अपने प्रियजनों की मृत्यु को समझ सकते हैं।
3.) जिराफ़: 2010 में, कीनिया के एक संरक्षित क्षेत्र में, एक मादा जिराफ़, अपने एक महीने के बछड़े के शव के पास चार दिनों से अधिक समय तक रही । अन्य मादाएँ भी उसके पास आईं और ऐसा प्रतीत हुआ कि वे सहानुभूति प्रकट कर रही थीं, एक-दूसरे को गले लगाने की तरह गर्दन लपेट रही थीं । मानवों की तरह, ने अपने साझा भावनाओं में एक-दूसरे से जुड़कर सुकून पाया।
4.) कुत्ते: कुत्तों को अपने मृत प्रियजनों की कब्रों या ताबूतों पर पहरा देते हुए सदियों से कला में चित्रित किया गया है। शोधकर्ताओं को वर्षों से पता है कि कुत्ते अपने मालिकों की मृत्यु पर शोक करते हैं, और हालिया अध्ययन ने कुत्तों के शोक के गहराई के बारे में और भी जानकारी दी है। वैज्ञानिक अब मानते हैं कि कुत्तों के शोक को समझने के लिए, हम उन्हें दो से पांच साल के बच्चे के समान मानना होगा । वे मृत्यु की अंतिमता को नहीं समझते और इस धारणा को पकड़े रहते हैं कि जो गया है, वह अवश्य वापस आएगा। यही कारण है कि कुत्ते अक्सर अपने मृत मालिकों के पास से हटने से इनकार कर देते हैं।

संदर्भ
https://tinyurl.com/4rf9t37n
https://tinyurl.com/943mvce5
https://tinyurl.com/3x3jcj4y

चित्र संदर्भ
1. एक रोते हुए हाथी को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
2. एक मृत हाथी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. एक पिंजरे में बंद रीसस मैकाक (Rhesus macaque) को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
4. जिराफ़ को संदर्भित करता एक चित्रण (pexels)
5. कब्र के भीतर बैठे हुए कुत्ते को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.