रामपुर जैसे छोटे शहरों के आर्थिक विकास में, विभिन्न बैंक कैसे मदद करते हैं?

सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)
11-10-2024 09:16 AM
Post Viewership from Post Date to 11- Nov-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2923 62 2985
* Please see metrics definition on bottom of this page.
रामपुर जैसे छोटे शहरों के आर्थिक विकास में, विभिन्न बैंक कैसे मदद  करते हैं?
हमारे उत्तर प्रदेश राज्य के महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक शहर – रामपुर में, पिछले कुछ वर्षों में, विभिन्न बैंकों का विकास हुआ है। ये बैंक, शहर की स्थानीय अर्थव्यवस्था में, महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। छोटे व्यवसायों से लेकर किसानों तक, रामपुर में बैंकिंग क्षेत्र ने इन समुदायों की वित्तीय ज़रूरतों का समर्थन किया है। 1958 में स्थापित रामपुर सहकारी बैंक जैसे पारंपरिक सहकारी बैंकों और बड़े राष्ट्रीय बैंकों की शाखाओं की, उपस्थिति के साथ रामपुर इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि, बैंकिंग, छोटे शहरों के आर्थिक विकास में कैसे मदद करती है। अतः आज हम, भारत के 12 सबसे पुराने बैंकों के बारे में जानेंगे। इसके बाद, हम दुनिया के 5 सबसे पुरानी बैंकों पर एक नज़र डालेंगे। फिर, हम भारत में बैंकिंग के समृद्ध इतिहास को देखेंगे। अंत में, बैंकों और वित्तीय प्रणाली में, उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का एक सिंहावलोकन प्रदान करेंगे।
भारत के 12 सबसे पुरानी बैंक निम्नलिखित हैं:
1. भारतीय स्टेट बैंक (एस बी आई)
- स्थान: मुंबई, महाराष्ट्र
- स्थापना: 1806 (बैंक ऑफ़ कलकत्ता के रूप में)
2. इलाहाबाद बैंक
- स्थान: इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
- स्थापना: 1865
3. पंजाब नेशनल बैंक (पी एन बी)
- स्थान: नई दिल्ली, दिल्ली
- स्थापना: 1894
4. केनरा बैंक
- स्थान: बैंगलोर, कर्नाटक
- स्थापना: 1906
5. बैंक ऑफ़ इंडिया
- स्थान: मुंबई, महाराष्ट्र
- स्थापना: 1906
6. इंडियन बैंक
- स्थान: चेन्नई, तमिलनाडु
- स्थापना: 1907
7. बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बी ओ बी)
- स्थान: वडोदरा, गुजरात
- स्थापना: 1908
8. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- स्थान: मुंबई, महाराष्ट्र
- स्थापना: 1911
9. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- स्थान: मुंबई, महाराष्ट्र
- स्थापना: 1919
10. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
- स्थान: पुणे, महाराष्ट्र
- स्थापना: 1935
11. यूको बैंक
- स्थान: कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- स्थापना: 1943
12. यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
- स्थान: कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- स्थापना: 1950 (चार बैंकों के विलय के, माध्यम से)
जबकि, दुनिया के पांच सबसे पुरानी बैंक, निम्नलिखित हैं:
1. बैंक मोंटे देई पास्ची डि सिएना (Banca Monte dei Paschi di Siena)- 
बैंक मोंटे देई पास्ची डि सिएना, दुनिया का सबसे पुराना जीवंत बैंक है। इसकी स्थापना 1472 में, सिएना के टस्कन(Tuscan) शहर में, हुई थी जो उस समय एक गणतंत्र था। इस बैंक की स्थापना, “गरीब, दुखी या ज़रूरतमंद व्यक्तियों” को ऋण देने के लिए की गई थी। इटली(Italy) के एकीकृत होने के बाद जल्द ही, इसने, पूरे देश में, अपने परिचालन का विस्तार किया।
2.बेरेनबर्ग बैंक (Berenberg Bank)- बेरेनबर्ग बैंक दुनिया का दूसरी सबसे पुराना बैंक है। यह दुनिया की सबसे पुरानी व्यापारिक बैंक भी है। डच प्रोटेस्टेंट(Dutch Protestant) – हैंस और पॉल बर्नबर्ग(Hans & Paul Berenberg) ने, 1590 में हैम्बर्ग(Hamburg) स्थित, इस बैंक की स्थापना की थी। यह हैम्बर्ग में समृद्धि के समय में विकसित हुआ, क्योंकि यह शहर, 16वीं शताब्दी के अंत में, वित्तीय और व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र बन रहा था।
3.स्वेरिजेस रिक्सबैंक(Sveriges Riksbank)- दुनिया के सबसे पुरानी केंद्रीय बैंक – स्वेरिजेस रिक्सबैंक की स्थापना 1668 में, स्टॉकहोम ब्रैंको (Stockholms Branco) के खंडहरों से की गई थी। एक वाणिज्यिक बैंक के विपरीत एक केंद्रीय बैंक धन आपूर्ति को नियंत्रित करता है और राष्ट्रीय मुद्रा मुद्रित करता है। इस बैंक की स्थापना, एस्टेट्स(Estates) के रिक्सडैग(Riksdag) के नियंत्रण में की गई थी।
4.सी. होर एंड कंपनी (C. Hoare & Co.)- सड़क क्रमांकन से पहले, लोग दुकानों और व्यवसायों की पहचान करने के लिए संकेतों का उपयोग करते थे। तब, सर रिचर्ड होर (Sir Richard Hoare) ने लंदन के चीप्साइड (Cheapside) में, ‘साइन ऑफ़ द गोल्डन बॉटल (Sign of the golden bottle) पर अपना बैंक स्थापित किया। सी. होर एंड कंपनी की स्थापना, 5 जुलाई 1692 को हुई थी। यह बैंक 17वीं और 18वीं शताब्दी में, तेज़ी से विकसित हुआ।
5.बैंकहॉस मेट्ज़लर(Bankhaus Metzler)- 1694 में, बैंकहॉस मेल्टज़र का उद्घाटन हुआ। इसके संस्थापक – बेंजामिन मेट्ज़लर(Benjamin Metzler), 1671 में फ़्रैंकफ़र्ट (Frankfurt) चले गए और अपना खुद का व्यापारिक व्यवसाय शुरू करने से पहले एक मुनीम के रूप में काम करने लगे। 1670 के दशक की शुरुआत में कंपनी ने स्टॉकब्रोकिंग(Stockbroking) के बजाय, वित्तीय सेवाओं की पेशकश पर अपना ध्यान केंद्रित करके एक बैंक में, परिवर्तन शुरू किया।
इसके अतिरिक्त भारत में भी बैंकिंग का इतिहास रहा हैं। भारत में, आधुनिक बैंकिंग की शुरुआत 18वीं सदी के मध्य में हुई। भारत के पहले बैंकों में बैंक ऑफ हिंदुस्तान और जनरल बैंक ऑफ इंडिया शामिल थे। बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना 1770 में हुई थी और यह 1829-32 के बीच विफल हो गया था, जबकि जनरल बैंक ऑफ इंडिया 1786 में स्थापित हुई थी, लेकिन 1791 में विफल हो गया था।
एक तरफ़, सबसे बड़ा और पुराना भारतीय बैंक, जो अभी भी अस्तित्व में है, वह भारतीय स्टेट बैंक (एस बी आई) है। इसकी शुरुआत, जून 1806 के मध्य में बैंक ऑफ़ कलकत्ता के रूप में हुई थी। 1809 में इसका नाम बदलकर बैंक ऑफ़ बंगाल कर दिया गया था । यह बैंक, राष्ट्रपति सरकार द्वारा स्थापित, तीन बैंकों में से एक था । जबकि, अन्य दो बैंक 1840 में, बैंक ऑफ़ बॉम्बे और 1843 में बैंक ऑफ़ मद्रास थे ।
बाद में, 1921 में तीन बैंकों के विलय से इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का गठन किया गया, जो भारत की आजादी के बाद 1955 में भारतीय स्टेट बैंक बन गया।कई वर्षों तक भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत, 1935 में, भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना होने तक, प्रेसीडेंसी बैंकों ने, उनके उत्तराधिकारियों की तरह अर्ध-केंद्रीय बैंकों के रूप में कार्य किया था।
1960 में, भारतीय स्टेट बैंक (सहायक बैंक) अधिनियम, 1959 के तहत, भारतीय स्टेट बैंक को आठ राज्य-संबद्ध बैंकों का नियंत्रण दिया गया। हालांकि, इन संबद्ध बैंकों का एस बी आई के साथ विलय, 1 अप्रैल 2017 को प्रभावी हुआ। 1969 में, भारत सरकार ने 14 प्रमुख निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। इन बैंकों में से एक बैंक ऑफ़ इंडिया था । 1980 में 6 और निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया। ये राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था में अधिकांश ऋणदाता हैं। वे अपने बड़े आकार और व्यापक पहुंच के कारण बैंकिंग क्षेत्र पर हावी हैं।
भारतीय बैंकिंग क्षेत्र को, मोटे तौर पर, अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंकों में वर्गीकृत किया गया है। अनुसूचित बैंक वे हैं जो भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची के तहत शामिल हैं। अनुसूचित बैंकों को आगे – राष्ट्रीयकृत बैंक; भारतीय स्टेट बैंक और उसके सहयोगी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आर आर बी); विदेशी बैंक और अन्य भारतीय निजी क्षेत्र के बैंकों में वर्गीकृत किया गया है। 1 अप्रैल 2017 को, भारत में सबसे बड़ा बैंक बनाने के लिए एस बी आई ने अपने सहयोगी बैंकों का विलय कर लिया । इस विलय के साथ एस बी आई की फॉर्च्यून 500 इंडेक्स(Fortune 500 index) पर वैश्विक रैंकिंग 236 हो गई है। दूसरी ओर वाणिज्यिक बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत विनियमित अनुसूचित और गैर-अनुसूचित दोनों वाणिज्यिक बैंकों को संदर्भित करता है।
भारतीय रिज़र्व बैंक (आर बी आई) के अनुसार भारत में, 24.23 मिलियन से अधिक सावधि जमा हैं। इनमें कुल मिलाकर ₹103 ट्रिलियन (यूएस $1.2 ट्रिलियन) से अधिक की राशि जमा है। यह आंकड़ा चालू खातों में रखे गए ₹18.5 ट्रिलियन (यूएस $220 बिलियन) और बचत खातों में रखे गए ₹59.70 ट्रिलियन (यूएस $720 बिलियन) से अधिक है। यह कुल मिलाकर ₹181 ट्रिलियन (यूएस $2.2 ट्रिलियन) है।
अधिकांश शोध अध्ययनों में कहा गया है कि सुरक्षा के कारण भारतीयों ने ऐतिहासिक रूप से, अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में, बैंक जमा को प्राथमिकता दी है। 95% से अधिक भारतीय उपभोक्ता, अपना पैसा बैंक खातों में रखना पसंद करते हैं। जबकि 10% से कम इक्विटी (Equity) या म्युचुअल फ़ंड (Mutual fund) में निवेश करना पसंद करते हैं।
बैंक एक वित्तीय संस्थान होता है जिसे चेकिंग और बचत जमा स्वीकार करने एवं ऋण देने के लिए लाइसेंस प्राप्त होता है। बैंक व्यक्तिगत सेवानिवृत्ति खाते (आई आर ए), जमा प्रमाणपत्र (सीडी), मुद्रा विनिमय, व्यक्तिगत ऋण और सुरक्षित जमा बॉक्स जैसी संबंधित सेवाएं भी प्रदान करते हैं।
इस प्रकार, बैंकों के कार्य, निम्नलिखित हैं:
•जमा – व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए, धन संचय करने का सुरक्षित स्थान।
•उधार – व्यक्तिगत, व्यावसायिक या बंधक उद्देश्यों के लिए, ऋण प्रदान करना।
•लेन-देन सेवाएं – कार्ड, चेक और इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण के माध्यम से, भुगतान की सुविधा प्रदान करना।
•विदेशी मुद्रा – विदेशी मुद्रा खरीदने, बेचने या विनिमय करने की अनुमति देना।
•सुरक्षित जमा संदूक – मूल्यवान वस्तुओं और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के लिए, सुरक्षित भंडारण।
•निवेश उत्पाद – म्यूचुअल फ़ंड, स्टॉक और बॉन्ड जैसे, निवेश विकल्प प्रदान करना।
•ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग – खातों और लेनदेन के, प्रबंधन के लिए, सुविधाजनक पहुंच।

संदर्भ
https://tinyurl.com/5fv7kb96
https://tinyurl.com/yc8y5k7t
https://tinyurl.com/427852v9
https://tinyurl.com/mrxdpsxr
https://tinyurl.com/yds3jnej

चित्र संदर्भ
1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एक शाखा को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. वारोरा, महाराष्ट्र में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. बैंक मोंटे देई पास्ची डि सिएना को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान द्वारा जारी किए गए नोट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. भारतीय रिज़र्व बैंक की मुहर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.