आइए, सैर करें, चकाचौंध और रोमांच से भरे शहर, दुबई की

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
29-09-2024 09:32 AM
Post Viewership from Post Date to 30- Oct-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2252 75 2327
* Please see metrics definition on bottom of this page.
दुबई (Dubai), दुनिया के कुछ ऐसे पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां की यात्रा करना लोगों को बहुत पसंद है। यह देश, पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख हिस्सा है।    यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल (Euromonitor International) के अनुसार, 2023 में, दुबई में पूरी दुनिया से करीब 170 (1.7 करोड़) लाख आगंतुक पहुंचे, जिसके साथ, दुबई दुनिया का तीसरा ऐसा शहर बना, जहां लोगों ने सबसे अधिक यात्रा की। दुबई, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, ‘बुर्ज  खलीफ़ा ’, दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल, ‘दुबई मॉल’ और दुनिया के सबसे शानदार होटल, ‘बुर्ज अल अरब’ के लिए प्रसिद्ध है। दुबई में सब कुछ बेहद शानदार लगता है | अत्याधुनिक बुर्ज  खलीफ़ा से लेकर, सोने और आभूषण विक्रेताओं से भरे बाज़ारों और मॉल, विश्व भर से लोगों को आकर्षित करते हैं |  यह एक ऐसी जगह है, जहाँ, अगर आप सपने देख सकते हैं, तो आप उसे पूरा भी कर सकते हैं, चाहे फिर घर के अंदर स्कीइंग (Skiing) करना हो, रेगिस्तान में टीलों पर   सर्फ़िंग (Surfing) करना हो या शहर के ऊपर से होते हुए ज़िप-लाइनिंग (Zip-lining) करना हो।  यह सब चकाचौंध और रोमांच से भरपूर गतिविधियां  हैं। इसके अतिरिक्त, यहां के ‘अल  फ़हीदी ’ क्षेत्र की घुमावदार ऐतिहासिक गलियां, आपको बताएंगी कि 19वीं सदी के मध्य में दुबई कैसा था। यहां की जुमेरा मस्जिद ((Jumeirah Mosque), जो कि गैर-मुसलमानों के लिए खुली कुछ मस्जिदों में से एक है), आपको अमीराती संस्कृति (Emirati culture) से रूबरू करवाएगी। जुमेरा बीच रोड (Jumeirah Beach Road) पर मौजूद कुछ स्ट्रीट आर्ट, शावरमा (Shawarma) की  दुकानों के बेहतरीन व्यंजन, मसालों और इत्र की विविधताओं की खोज तथा मिशेलिन-स्टार रेस्तरां(Michelin-starred) का भोजन, वास्तव में आपको एक अलग अनुभव प्रदान करेगा। तो, आज, आइए ट्रैवल ब्लॉगर्स की नज़रों से दुबई की सैर करें। हम इन चलचित्रों के ज़रिए, जानेंगे कि दुबई जाने के लिए सबसे सस्ती यात्रा की योजना कैसे बनाई जा सकती है तथा वहां जाकर किन जगहों को हमें देखना चाहिए और कौन से व्यंजन खाने चाहिए। उसके बाद, हम दुबई के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी जानेंगे।





संदर्भ: 
https://tinyurl.com/hv9hn84n
https://tinyurl.com/4zev858v
https://tinyurl.com/y4y4kkv7
https://tinyurl.com/2s37nf2d
https://tinyurl.com/3kkpte3k     




पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.