समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 746
भूगोल 227
जीव - जन्तु 286
Post Viewership from Post Date to 28- Jul-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1845 | 73 | 1918 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
आज हम अपने शहर रामपुर के ऐतिहासिक द्वारों की भव्यता को उजागर करेंगे। मध्ययुगीन भारत के किलों और स्मारकों में विशाल प्रवेश और निकास द्वार होते थे, जो बाह्य आंदोलन को नियंत्रित करने और आक्रमणों के खिलाफ किलेबंदी के लिए महत्वपूर्ण थे। 1800 और 1900 के दशकों में इन दरवाजों का पुनर्निर्माण कराया गया और इन्हें सुदृढ़ किया गया। ये द्वार अब हमारे समृद्ध विरासत के प्रतीक के रूप में खड़े हैं। मोटी लकड़ी से बने ये द्वार, जिन्हें अक्सर धातु की प्लेटों और लोहे की कीलों से सुदृढ़ किया गया था, शक्तिशाली बलों, यहां तक कि हाथी के हमलों को भी सहन कर सकते थे। शाहाबाद गेट, नवाब गेट और बिलासपुर गेट इसके उल्लेखनीय उदाहरण हैं, जो आज भी शहर के प्रमुख प्रवेश-निकास बिंदु के रूप में कार्य करते हैं। ये द्वार अक्सर पुराने और नए शहर के बीच "विभाजक" के रूप में खड़े होते हैं, और भारत की गौरवशाली विरासत की याद दिलाते हैं।
फरवरी 2020 रामपुर शहर के खासबाग पैलेस में रामपुर के नवाबों के खजाने की तिजोरी खोली गयी। 40 साल से भी ज़्यादा समय से बंद पड़ी तिजोरी की कोई चाबी नहीं थी और पांच विशेषज्ञ वेल्डर स्ट्रांग रूम (welder strong room) के 6 टन वजनी, 8 फ़ीट ऊंचे लोहे के दरवाज़े को तोड़ने के लिए घंटों ड्रिल करते रहे। छह असफल प्रयासों के बाद, वेल्डर अंततः 7 मार्च 2020 को तिजोरी का दरवाजा तोड़ने में कामयाब रहे। लॉकरों और स्टील ट्रंकों से अटी अंधेरी तिजोरी खाली थी!
प्राचीन समय में द्वारों के निर्माण में खास ध्यान दिया जाता था। इन्हें स्थापत्यकला के लिए महत्वपूर्ण माना गया और उन्हें समर्पित रूप से डिज़ाइन किया गया था ताकि वे न केवल सुरक्षा के लिए प्रभावी हों, बल्कि आकर्षक भी दिखें। अपनी डायरी में लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) ने इस अभेद्य तिजोरी के बारे में विस्तार से लिखा है। “इस तिजोरी तक नवाब के शयनकक्ष से पहुंचा जा सकता था, और इसकी सुरक्षा के लिए कई स्तरों के गेट और सुरक्षा तंत्र थे।“ नवाब और उनके भाई ने मिलकर ज्वेल हाउस (Jewel House) के बाहरी स्टील के दरवाजों के दोहरे ताले खोले, और अंततः अंदर की तिजोरियाँ खोलीं। यह दर्शाता है कि प्राचीन समय में तिजोरियों और दरवाजों के निर्माण में कितनी सूक्ष्मता और कुशलता थी। भारत इस तरह के अनेक उदाहरणों से भरा पड़ा है।
जामा मस्जिद, रामपुर
रामपुर में पाए जाने वाले वास्तुकला के बेहतरीन नमूनों में से एक जामा मस्जिद है। यह कुछ हद तक दिल्ली की जामा मस्जिद से मिलती जुलती है। इसे नवाब फैजुल्लाह खान ने बनवाया था। इसमें एक अनूठा मुगल स्पर्श है। मस्जिद में कई प्रवेश-निकास द्वार, तीन बड़े गुंबद और चार ऊँची मीनारें हैं। मुख्य ऊंचा प्रवेश द्वार एक इनबिल्ट क्लॉक टॉवर (Inbuilt clock tower) के साथ है जिसमें ब्रिटेन से आयात की गई एक बड़ी घड़ी है।
रामपुर के ऐतिहासिक द्वार हमारे समृद्ध इतिहास की कहानी बताते हैं और हमारी सांस्कृतिक धरोहर का एक अभिन्न हिस्सा हैं। ये द्वार, समय के साथ पुनर्निर्माण और सुदृढ़ किए गए, आज भी अपनी भव्यता और महत्त्व को बनाए हुए हैं। शाहाबाद गेट, नवाब गेट और बिलासपुर गेट जैसे द्वार हमें हमारे अतीत की गौरवशाली कहानियों की याद दिलाते हैं और हमें प्रेरित करते हैं। आइए हम इन ऐतिहासिक द्वारों की भव्यता का सम्मान करें और इसे संरक्षित करने का प्रयास करें।
भारतीय डाक द्वारा जारी स्मारक डाक टिकट
भारतीय डाक ने "भारतीय किलों और स्मारकों के ऐतिहासिक द्वार" पर आठ स्मारक डाक टिकटों का एक सेट जारी किया है। इनमें शामिल हैं:
बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सीकरी: फतेहपुर सीकरी में जामा मस्जिद का मुख्य प्रवेश द्वार है, जो आगरा शहर से लगभग 43 किलोमीटर दूर है। यह लाल और बाफ़ा बलुआ पत्थर से बना है, जिसे सफेद और काले संगमरमर से सजाया गया है और यह मस्जिद के प्रांगण से ऊंचा है।
कोटे गेट, बीकानेर: मध्यकाल के दौरान, राजस्थान के अन्य शहरों की तरह बीकानेर शहर भी एक सुरक्षा दीवार से घिरा हुआ था। कोटे गेट पुराने बीकानेर शहर का विरासत प्रवेश द्वार है। यह इसकी ठोस वास्तुकला का ही कमाल है कि 500 साल और हर रोज़ भारी आधुनिक यातायात के बाद भी, कोटे गेट उसी भव्यता के साथ खड़ा है जैसा कि पहले हुआ करता था।
जोरावर सिंह गेट, जयपुर: जयपुर की स्थापना 16वीं शताब्दी में महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने की थी। उन्होंने इसे पूरी दुनिया के लिए शानदार बनाने और शहर को घुसपैठियों से सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया। शहर के इतिहास का एक प्रमुख हिस्सा "जयपुर के द्वार" हैं, जो दीवारों से घिरे शहर में प्रवेश करने के मूल द्वार हैं।
सरदार मार्केट गेट, जोधपुर: जोधपुर का सरदार मार्केट "घंटा घर" (या "घण्टाघर") के साथ-साथ लोकप्रिय स्थलों में से एक है। यहाँ एक बड़ा गेट है जिस पर मार्केट का नाम लिखा है जिसे "सरदार मार्केट गेट" कहा जाता है। यह बालकनी, मेहराब और फूलों की डिज़ाइन के साथ विशिष्ट राजस्थानी वास्तुकला का प्रतीक है।
कश्मीरी गेट, दिल्ली: यह दिल्ली के ऐतिहासिक चारदीवारी शहर का प्रसिद्ध उत्तरी द्वार है जो दिल्ली में "लाल किला" (या "लाल किला") की ओर जाता है। चूंकि यह द्वार कश्मीर की ओर खुलता है, इसलिए इसे "कश्मीरी गेट" कहा जाता है। समय के साथ इस द्वार ने एक फैशनेबल और व्यावसायिक दर्जा प्राप्त कर लिया और इसके चारों ओर एक लोकप्रिय बाज़ार बन गया। 1965 में वाहनों की तेज़ आवाजाही के लिए कश्मीरी गेट के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया था। तब से यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का संरक्षित स्मारक बन गया है।
रूमी दरवाजा, लखनऊ : रूमी दरवाज़ा जिसे कभी-कभी तुर्की गेट के नाम से भी जाना जाता है, एक भव्य प्रवेश द्वार है जिसे 1784 में नवाब आसफ़-उद-दौला के संरक्षण में बनाया गया था। यह अवधी वास्तुकला का एक उदाहरण है। रूमी दरवाज़ा , जो 60 फ़ीट ऊँचा है, को इस्तांबुल में शानदार पोर्टे ("बाब-ए-हुमायू") के मॉडल पर बनाया गया था। यह लखनऊ में आसफ़ी इमामबाड़ा (जिसका अर्थ है "आसफ़-उद-दौला द्वारा निर्मित इमामबाड़ा") से सटा हुआ है और लखनऊ शहर का प्रतीक बन गया है। इसका उपयोग पुराने लखनऊ शहर के प्रवेश द्वार को चिह्नित करने के लिए किया जाता है, लेकिन जैसे-जैसे नवाबों का शहर बढ़ता और फैलता गया, इसे बाद में एक महल के प्रवेश द्वार के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा जिसे बाद में ध्वस्त कर दिया गया।
मैगजीन गेट, अजमेर: मैगजीन भवन की ओर जाने वाला मुख्य द्वार है। वर्ष 1908 ई. में इस भवन को राजपूताना संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया। यह द्वार बलुआ पत्थर से बना है।
भारत में कई प्रसिद्ध किले हैं और दौलताबाद किला उनमें से एक है। यह किला 12वीं शताब्दी का है और इसे प्राचीन देवगिरी के नाम से भी जाना जाता है। किले की तीन स्तरीय रक्षा प्रणाली और प्रभावशाली सैन्य कार्य आगंतुकों को आकर्षित करते हैं। दौलताबाद किला, अपनी गुप्त स्थिति, अविश्वसनीय वास्तुकला और चतुर सैन्य कार्यों के कारण मध्यकालीन भारत के सबसे शक्तिशाली पहाड़ी किलों में से एक था।
संदर्भ :
https://shorturl.at/IytLN
https://shorturl.at/5jNhU
https://shorturl.at/rJg5J
https://shorturl.at/4vVQw
https://shorturl.at/b2DNT
चित्र संदर्भ
1. नवाब द्वार को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
2. खासबाग महल को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. रामपुर की जामा मस्जिद को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
4. बुलंद दरवाजे को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. कोटे गेट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. जोरावर सिंह गेट, जयपुर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. सरदार मार्केट गेट, जोधपुर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
8. कश्मीरी गेट, दिल्ली को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
9. रूमी दरवाजा, लखनऊ को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
10. मैगजीन गेट, अजमेर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.