Post Viewership from Post Date to 04- Jul-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2311 | 78 | 2389 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
कई बार एक तीन घंटे की प्रेरणादायक फ़िल्म भी आपको उतना अधिक प्रेरित नहीं कर पाएगी, जितना कि एक अनुभवी व्यक्ति द्वारा कही गई एक ‘कहावत’ कर सकती है। कहावत, एक छोटी किंतु बुद्धिमानी से कही गई पंक्ति होती है, जो बहुत कम शब्दों में सामान्य सत्य या लाभदायक सलाह दे सकती है। कहावतें आमतौर पर सामान्य ज्ञान या अनुभव पर आधारित होती है। चलिए आज देखते हैं कि अंग्रेजी में कहावतें कैसे समझी जाती हैं, और उनकी व्याख्या करने के चरण क्या हैं? साथ ही हम यह भी जानेंगे कि किसी कहावत के गहरे अर्थ का पता कैसे लगाया जा सकता है और यह विभिन्न स्थितियों पर कैसे लागू होता है। अंत में हम हिंदी कहावतों के कुछ उदाहरण भी देखेंगे।
कहावतों को समझना मुश्किल हो सकता है। हालाँकि यदि आप जानते हैं कि उनका उपयोग किस स्थिति में किया जा रहा है, तो उन्हें समझना आसान हो सकता है।
अधिकांश लोगों के लिए अपनी संस्कृति की तुलना में अन्य संस्कृतियों की कहावतों को समझना बहुत कठिन साबित होता है। लेकिन अंग्रेजी भाषी संस्कृतियों में भी, कई लोग कुछ कहावतों के अर्थ पर असहमत नज़र आते हैं। यहां तक कि अंग्रेजी बोलने वाले लोगों के बीच भी एक ही कहावत के प्रति अलग-अलग राय हो सकती है। इसके उदाहरण के तौर पर हम "ए रोलिंग स्टोन गैदर्स नो मास (A rolling stone gathers no moss)" नामक कहावत को ले सकते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि यह कहावत उन लोगों की आलोचना करती है, जो इधर-उधर घूमते रहते हैं। इन लोगों के लिए "मॉस" शब्द, धन या स्थिरता जैसी किसी अच्छी चीज़ का प्रतिनिधित्व करता है। वे मानते हैं कि यह कहावत कहती है कि लगातार चलते रहने से व्यक्ति इन सकारात्मक चीजों से चूक जाता है।
दूसरी ओर, अन्य लोग सोचते हैं कि यह कहावत उन लोगों की प्रशंसा करती है जो चलते रहते हैं और बदलते रहते हैं, जहां "मॉस" बुरी आदतों या ठहराव जैसी किसी नकारात्मक चीज़ का प्रतीक है। वे इसकी व्याख्या इस तरह करते हैं कि सक्रिय रहने और स्थिर न रहने से व्यक्ति इन नकारात्मक चीजों से बच सकता है। एक अन्य उदाहरण के तौर पर ताजिक भाषियों के बीच, कहावत "एक हाथ से ताली नहीं बज सकती" को दो मुख्य तरीकों से समझा जाता है। अधिकांश लोग सोचते हैं कि इसका मतलब है कि 'टीम वर्क महत्वपूर्ण होता है।' जबकि अन्य लोगों के अनुसार इस कहावत का अर्थ है कि 'तर्क के लिए दो लोगों की आवश्यकता होती है।'
यहां तक कि एक ही संस्कृति के भीतर भी, लोग हमेशा कहावतों को एक ही तरीके से नहीं समझते हैं। उदाहरण के लिए, एक योरूबा रेडियो कार्यक्रम में, जब लोगों से एक अपरिचित योरूबा कहावत को समझाने के लिए कहा गया, तो बहुत कम लोग ऐसा कर सके। कैमरून में, जो लोग पारंपरिक वूट-भाषी क्षेत्र से दूर चले गए, उन्हें वूट कहावतों को सही ढंग से समझने में परेशानी हुई, हालाँकि वे अभी भी यह भाषा बोलते थे। वे अक्सर कहावतों को अक्षरशः लेते थे।
बच्चे अक्सर कहावतों को शाब्दिक रूप से समझते हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक गहरे अर्थों की व्याख्या करना नहीं सीखा है। इसके अतिरिक्त, मस्तिष्क की चोटें और बीमारियाँ भी लोगों के कहावतों को समझने के तरीके को प्रभावित कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित लोगों को अक्सर कहावतों की व्याख्या करने में कठिनाई होती है।
पाठ्यपुस्तक में कहावतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए उनके उद्देश्य, वैज्ञानिक शैली, संदर्भ और मूल अर्थ के बारे में पता होना जरूरी है। उदाहरण के तौर पर बाइबल में वर्णित नीतिवचनों को उनके उचित संदर्भ में समझने की आवश्यकता है। बाइबिल एक अद्वितीय साहित्य हैं, इसलिए हम उनकी व्याख्या उसी तरह नहीं कर सकते जैसे हम किसी ऐतिहासिक पुस्तक या पत्र की करते हैं।
नीतिवचन को बेहतर ढंग से समझने में आपकी सहायता के लिए यहां 3 युक्तियां दी गई हैं:
१. कहावत एक सिद्धांत है, वादा नहीं: बाइबल में वर्णित नीतिवचन, जीवन जीने के लिए सामान्य दिशानिर्देश और ज्ञान प्रदान करते हैं, लेकिन वे किसी विशिष्ट परिणाम की गारंटी नहीं देते हैं। वे परमेश्वर द्वारा किए गये वादे नहीं हैं, बल्कि ऐसे सिद्धांत हैं जो आम तौर पर सत्य हैं। उदाहरण के लिए हम इस नीतिवचन पर नज़र डालते हैं: “Start children off on the way they should go, and even when they are old they will not turn from it.” Proverbs 22:6 22:6’: यह नीतिवचन कुछ यह बताना चाह रही है कि यदि आप बच्चे का पालन-पोषण सही तरीके से करते हैं, तो वे उस सिखाये गए मार्ग से दूर नहीं होंगे। लेकिन हमने ऐसे मामले देखे हैं जहां अच्छी तरह से पाले गए बच्चे, भी ईश्वर से दूर हो जाते हैं, जिससे पता चलता है कि यह कहावत एक सिद्धांत है, कोई वादा नहीं।
२.एक कहावत सारगर्भित काव्य है: नीतिवचन संक्षिप्त, यादगार कहावतें हैं, जो जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण सच्चाई को दर्शाती हैं। वे गहरे अर्थ व्यक्त करने के लिए अलंकारिक भाषा और काव्यात्मक उपकरणों का उपयोग करते हैं। उदाहरण के लिए “Wounds from a friend can be trusted, but an enemy multiplies kisses." यह कहावत सिर्फ शारीरिक घावों और चुंबनों के बारे में नहीं है, बल्कि इस बारे में भी है कि कैसे सच्चे दोस्त हमें हमारी भलाई के लिए कड़वे सच बताएंगे, जबकि दुश्मन वही कहेंगे जो हम सुनना चाहते हैं।
३. एक कहावत का एक उचित परिप्रेक्ष्य होता है: कहावतें प्राचीन, मध्य पूर्वी संदर्भ में लिखी गई थीं, इसलिए हमें सावधान रहना होगा कि उनकी व्याख्या करते समय हम उनपर अपनी आधुनिक, मानसिकता न थोपें। उदाहरण के लिए, नीतिवचन 16:20 के अनुसार "समृद्ध" और "धन्य" होने का मतलब बुनियादी जरूरतों को पूरा करना होता है, न कि आज के मानकों के अनुसार धन और भौतिक सफलता पाना। कहावतें केवल भौतिक समृद्धि की नहीं, बल्कि आध्यात्मिक भलाई और ईश्वरीय जीवन की बात करती हैं। इन 3 युक्तियों को ध्यान में रखकर, हम कहावतों को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और उनके कालातीत ज्ञान को आज भी अपने जीवन में लागू कर सकते हैं।
चलिए अब कुछ दिलचस्प हिंदी कहावतों पर भी एक नजर डालते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद शायद आपके मुँह में भी पानी आ जाए:
१. ये मुंह और मसूर दाल: गुलाबी दाल (मसूर दाल) अन्य दालों की तुलना में अधिक महंगी थी, और इसे शायद ही कभी खरीदा जा सकता था।
२. खरबूजे को देख कर खरबूजा रंग बदलता है: "एक व्यक्ति दूसरे की उपस्थिति या प्रभाव में स्वयं को बदल देता है"। यह थोड़े नकारात्मक अर्थ के साथ आता है, जिसका उपयोग अधिकतर साथियों के दबाव के बारे में बात करने के लिए किया जाता है।
३. करेला, और वो भी नीम चढ़ा: "एक ख़राब व्यक्ति या स्थिति, जो अपेक्षा से भी अधिक ख़राब हो जाती है"। करेला और नीम दोनों का ही स्वाद बहुत कड़वा होता है। पारंपरिक रूप से करेले की कुछ कड़वाहट निकालने के लिए उसकी त्वचा पर नमक रगड़कर तैयार किया जाता है। अगर करेले पर नमक की जगह नीम का रस मल दिया जाए तो यह वाकई में बहुत अधिक कड़वा हो जायेगा।
४. दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक के पीता है: "जब कोई व्यक्ति किसी बुरे अनुभव से गुजरा हो, तो वह आसान प्रतीत होने वाली स्थितियों में भी सावधानी से चलेगा।
५. कंगाली में आटा गीला: "पहले से ही बुरी स्थिति में होने पर और अधिक कठिनाइयों में पड़ना"।
६. पांचों उंगली घी में, सर कढ़ाई में: "बहुत भाग्यशाली व्यक्ति, जिसकी स्थिति काफ़ी अच्छी हैं"। शुद्ध घी को एक विलासिता माना जाता है, और घी में चीज़ें तलने के लिए कढ़ाई का उपयोग किया जाता है। घी में चीजें तलना समृद्धि और पतन का प्रतीक है।
७. एक अनार, सौ बीमार: "आपूर्ति से अधिक मांग" अनार एक वांछनीय फल है, जो एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होता है और इसके कई उपचार गुण होते हैं।
संदर्भ
https://tinyurl.com/36frmkj7
https://tinyurl.com/3tfz2ad5
https://tinyurl.com/38x42fzd
चित्र संदर्भ
1. एक भारतीय युवती को संदर्भित करता एक चित्रण (PixaHive)
2. कहावत शब्द को संदर्भित करता एक चित्रण (प्रारंग चित्र संग्रह)
3. एक लुढ़कते हुए पत्थर को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. एक लिखते हुए बच्चे को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. बाइबिल को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. करेले को दर्शाता चित्रण (PixaHive)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.