विश्व धरोहर दिवस पर जानें, भारत व विश्व के अनूठे धरोहर स्थलों के बारे में

वास्तुकला 1 वाह्य भवन
18-04-2024 09:41 AM
Post Viewership from Post Date to 19- May-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1791 113 1904
* Please see metrics definition on bottom of this page.
विश्व धरोहर दिवस पर जानें, भारत व विश्व के अनूठे धरोहर स्थलों के बारे में

प्रति वर्ष18 अप्रैल अर्थात आज विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। भारत और हमारा रामपुर शहर ऐसे कई स्मारकों और स्थलों से भरा है, जो हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करते हैं। इनमें से कुछ धरोहर बेहद लोकप्रिय हैं, जैसे कि रामपुर किला, रज़ा लाइब्रेरी और कोठी ख़ासबाग़ । जबकि, कुछ अन्य संरचनाएं भी हैं, जो हमें बीते युग की झलक दिखाती हैं। यूनेस्को(UNESCO) ने भारत के 42 स्थलों को, विश्व धरोहर स्थलों में सूचीबद्ध किया है। हालांकि, हममें से बहुत से लोग इस सूची में शामिल सभी स्थलों से परिचित नहीं हैं। तो आइए आज जानते हैं कि, ये स्मारक हमें इतिहास कैसे सिखाते हैं। इसके साथ ही विश्व धरोहर दिवस पर, भारतीय और विश्व के कुछ कम चर्चित स्थलों के साथ-साथ उनके इतिहास के बारे में भी जानें। इतिहास का सबसे अच्छा शोध और ज्ञान, प्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से ही प्राप्त होता है। इतिहास तथ्यों की सूची मात्र बिल्कुल नहीं होता है। ऐतिहासिक स्थानों पर जाकर हमें इस बात का वास्तविक एहसास होता है कि, उस समय वहां के निवासियों का जीवन कैसा रहा होगा, उन्होंने कैसे काम किया होगा, आदि। हम किसी भी ऐतिहासिक स्थान के बारे में केवल पढ़ने के बजाय, वहां जाकर बहुत कुछ जान सकते हैं। अतः इतिहास जैसे विषय में छात्रों की रुचि और जुड़ाव पैदा करने का सबसे अच्छा तरीका उन्हें इन धरोहरों की दिलचस्प कहानियां बताना और उनके द्वारा बनाए गए स्थानों का दौरा करना ही है। कोई भी पाठ्यपुस्तक उन तथ्यों की व्याख्या नहीं कर सकती, जो हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रवेश द्वार माने जाने वाले इन स्थानों के अंदर कदम रखते ही स्वत: समझ में आ जाते हैं। फिर भी, हमारे देश भारत के कुल 42 सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत स्थलों में से, केवल कुछ स्थलों पर ही यात्री आते हैं। वे भारत के कुछ सबसे उत्कृष्ट आश्चर्यों को भूल जाते हैं, क्योंकि या तो वे एक अल्पज्ञात, दूर-दराज क्षेत्र में छिपे हुए हैं, या क्योंकि वे अक्सर देखे जाने वाले आकर्षणों की छाया में, सादे दृश्य में छिपे हुए हैं। ऐसी कुछ धरोहरों की सूची निम्नलिखित है। •कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान: सिक्किम के इस जंगल को मिश्रित प्राकृतिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थान के रूप में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है। रथोंग चू नदी, जो इस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरती है, और इसके आसपास की घाटी को स्थानीय लेप्चा लोगों और तिब्बती बौद्ध धर्म में पवित्र माना जाता है। कंचनजंगा दरअसल, भारत का सबसे ऊंचा पहाड़ भी है।• आगरा का किला: ताज महल से भी पुराना आगरा का किला, एक सदी से भी अधिक समय तक मुगल सम्राटों का घर था। आकर्षक लाल बलुआ पत्थर से निर्मित, इस सैन्य गढ़ को मुगल साम्राज्य के सबसे शक्तिशाली शासकों में से एक, अकबर द्वारा बनाया गया था। •गोवा के कॉन्वेंट और चर्च गोवा के कॉन्वेंट और चर्च(Convents and Churches) 30 वर्षों से अधिक समय से यूनेस्को की सूची में हैं। फिर भी, हर वर्ष गोवा में आने वाले हजारों पर्यटक, इस सांस्कृतिक पक्ष का पता लगाने के लिए शायद ही कभी यात्रा करते हैं। •पश्चिमी घाट विश्व स्तर पर संकटग्रस्त, कम से कम 325 पौधों और जानवरों की प्रजातियां पश्चिमी घाट में पनपती हैं। यह पर्वतों की इस श्रृंखला की समृद्ध जैव विविधता का सबसे अच्छा संकेतक है, जो कि प्रसिद्ध हिमालय से भी अधिक पुराना है। और, यहां के जंगल एवं दृश्य तो बेहद सुंदर है। •रानी-की-वाव: गुजरात के पाटन में रानी-की-वाव बावड़ी, एक रानी द्वारा अपने पति को दी गई श्रद्धांजलि के तौर पर निर्मित है। लेकिन कई वर्षों तक, इसकी सुंदर सीढ़ीदार छतें इसके निकट बहने वाली सरस्वती नदी की गाद द्वारा निगल ली गईं थी। •भीमबेटका: गहरे लाल रंग में चित्रित यहां की आकृतियों एवं चित्रों में, भाले पकड़े हुए और धनुष-बाण लिए हुए सींग वाले प्राणियों के झुंड देखे जा सकते हैं। यहां के ज़ू(Zoo) नामक एक पत्थर पर, दर्जनों हिरण, भैंस, हाथी और अन्य प्राणी पत्थर के अग्रभाग पर चित्रित किए गए हैं। ऐसी रंगबिरंगी गुफाओं में भी बहुत कम लोग जाते हैं। •चंडीगढ़ कैपिटल कॉम्प्लेक्स: चंडीगढ़ के चौड़े तथा पेड़ों से घिरे मार्ग अन्य भारतीय शहरों की अराजकता से एकदम विपरीत हैं। यह स्विस-फ़्रेंच वास्तुकार(Swiss-French architect) ले कोर्बुज़िए(Le Corbusier) के काम का जश्न मनाता है। उन्हें, एक नई वास्तुशिल्प भाषा का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है।
दूसरी ओर, अगर हम वैश्विक धरोहर की बात करें, तो ऐसे ही कई स्थलों की सूची हमारे सामने आती है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, मानवता के लिए उत्कृष्ट सार्वभौमिक मूल्य के स्थान हैं। उनका चयन उनके सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, वैज्ञानिक या प्राकृतिक महत्व के लिए किया जाता है। दुनिया में 1,000 से अधिक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं, लेकिन उनमें से कई धरोहर स्थल कम प्रख्यात हैं। नीचे ऐसे ही कुछ स्थलों की सूची प्रस्तुत की गई है। १.कोकोस द्वीप(Cocos Island), कोस्टा रिका(Costa Rica)
२.स्टुडेनिका मठ(Studenica Monastery), सर्बिया(Serbia)
३.सेंट किल्डा(St Kilda), स्कॉटलैंड(Scotland)
४.मज़गन(Mazagan), मोरक्को(Morocco)
५.लुंबिनी, नेपाल
६.तुब्बाताहा रीफ(Tubbataha Reef), फिलीपींस(Philippines)
७.बुखारा(Bukhara), उज़्बेकिस्तान(Uzbekistan)
८.कामचटका(Kamchatka) ज्वालामुखी, रूस(Russia)
९.व्रेडेफोर्ट डोम(Vredefort Dome), दक्षिण अफ्रीका
१०.गेबेल बरकल और नेपाटन साइट(Gebel Barkal and the Sites of Napatan), सूडान(Sudan)
११.कार्ल्सबैड कैवर्न्स(Carlsbad Caverns), न्यू मैक्सिको(New Mexico)
१२.ले हावरे(Le Havre), फ़्रांस(France)
१३.डायनासोर प्रांतीय पार्क(Dinosaur Provincial Park), कनाडा(Canada)
१४.सॉल्टेयर(Saltaire), इंग्लैंड(England)
१५.ऐगई(Aigai), ग्रीस(Greece)
१६.चीन डेन्क्सिया(China Danxia), दक्षिण पश्चिम चीन
१७.रोहतास किला, पाकिस्तान
१८.पोर्टो की खाड़ी(Gulf of Porto), कोर्सिका(Corsica)
१९.शिबाम(Shibam), यमन(Yemen)
२०.रॉक पेंटिंग(Rock paintings), बाजा कैलिफ़ोर्निया(Baja California)

संदर्भ
https://tinyurl.com/23xwnuam
https://tinyurl.com/nhkmzv93
https://tinyurl.com/2s4a2j39

चित्र संदर्भ
1. रानी-की-वाव को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. कंचनजंगा को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. आगरा के क़िले को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. गोवा के कॉन्वेंट और चर्च को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. पश्चिमी घाट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. रानी-की-वाव को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. भीमबेटका को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
8. चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.