विंटर ड्रीम्स और द फोर सीज़न्ज़: सर्दियों से प्रेरित दो अनोखी पश्चिमी शास्त्रीय संगीत कृतियाँ

ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि
05-11-2023 09:21 AM
Post Viewership from Post Date to 06- Dec-2023 (31st day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2650 252 2902
* Please see metrics definition on bottom of this page.

आपने बसंत के मौसम को समर्पित कई हिंदी और अंग्रेजी गानों का आनंद अवश्य लिया होगा! लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी संगीत की दुनियां में कुछ ऐसी चुनिंदा रचनाएं भी हैं जो कि सर्दियों से प्रेरित हैं! "विंटर डेड्रीम्स" (Winter Day Dreams) की रचना मॉस्को कंज़र्वेटरी (Moscow Conservatory) में प्रोफेसर रहे प्योत्र इलिच चाइकोवस्की (Pyotr Ilyich Tchaikovsky) ने 1866 में की थी! यह उनकी पहली सिम्फनी (Symphony) थी जिसका उपनाम  ("विंटर ड्रीम्स (Winter Dreams") था। एक संगीतकार के रूप में यह उनका पहला महत्वपूर्ण काम माना जाता है! उनके भाई के अनुसार “उनके द्वारा किए गए किसी भी अन्य कृति की तुलना में इसे लिखना अधिक कठिन और दर्दनाक था।” हालांकि चाइकोवस्की,  इस की रचना करने से पहले से ही मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। लेकिन, चाइकोवस्की हमेशा से ही संगीत के शौकीन रहे थे और उन्होंने 1883 में अपने संरक्षक नादेज़्दा वॉन मेक (Nadezhda Von Meck) को लिखा कि "भले ही यह कई मायनों में बहुत अपरिपक्व है लेकिन इसमें मेरे बाद के किसी भी काम की तुलना में अधिक गहराई और गुणवत्ता है।" आप भी ऊपर दिए वीडियो से उनके इस बयान की पुष्टि कर सकते हैं!


मौसम को समर्पित एक और पश्चिमी कृति का उत्कृष्ट उदाहरण एंटोनियो विवाल्डी (Antonio Vivaldi) द्वारा रचित "द फोर सीज़न्ज़ " (The Four Seasons) भी है जो कि चार वायलिन संगीत कार्यक्रमों का एक सेट है, जिनमें से प्रत्येक सेट एक अलग सीज़न यानी मौसम का प्रतिनिधित्व करता है। एंटोनियो लुसियो विवाल्डी एक इतालवी संगीतकार और कलाप्रवीण वायलिन वादक थे। 1700 के दशक की शुरुआत में उनके द्वारा रचित, "द फोर सीज़न्ज़" को विवाल्डी के सबसे प्रसिद्ध कार्यों में से एक माना जाता है! इन्हें ऐसे कार्यक्रम संगीत का शुरुआती उदाहरण माना जाता है, जिसके तहत संगीत के माध्यम से एक कहानी बताई जाती है। इसके प्रत्येक कॉन्सर्ट (Concertos) को तीन आंदोलनों (Movements) "तेज़, धीमा और तेज़" में विभाजित किया गया है। कॉन्सर्टो के तीन आंदोलनों के अनुरूप सॉनेट (Sonnet) को भी तीन खंडों में विभाजित किया गया है। द फोर सीज़न्स एक संगीतमय उत्कृष्ट कृति है, जिसका दुनिया भर के दर्शक आनंद लेते रहते हैं। यह एक संगीतकार के रूप में विवाल्डी की रचनात्मकता और कौशल का प्रमाण है, जिसे आप ऊपर दिए गए विडियो के माध्यम से प्रमाणित कर सकते हैं।


संदर्भ:

Https://Tinyurl.Com/Hzuaskr7

Https://Tinyurl.Com/Yv6tv7ej


पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.