फिल्म ‘5 सेंटीमीटर पर सेकंड’: क्या होता है जब समय आपके रिश्तों से अधिक बलवान हो जाता है?

दृष्टि II - अभिनय कला
24-09-2023 09:17 AM
Post Viewership from Post Date to 25- Oct-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1879 486 0 2365
* Please see metrics definition on bottom of this page.

समय की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि, “समय परिवर्तनशील है।आपकी स्थिति चाहे अच्छी हो या बुरी, समय के साथ बदल जरूर जाती है। हमारे लिए अच्छा यही होता है कि हम बदलावों को ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार करें और जिंदगी में आगे बढ़ें।"5 सेंटीमीटर पर सेकंड (5 Centimeters Per Second)" भी एक ऐसी ही शानदार जापानी रोमांटिक ड्रामा एनिमेटेड फिल्म (Japanese Romantic Drama Animated Film) है, जो हमें बताती है कि समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता। जरूरी नहीं है कि जो इंसान आपके साथ आज है, वो हमेशा आपके साथ रहेगा। 5 सेंटीमीटर पर सेकंड, दो बचपन के दोस्तों, ताकाकी और अकारी (Takaki And Akari) की कहानी है, जो एक दूसरे के साथ लंबा समय बिताने के बाद एक दिन एक दूसरे से बहुत दूर हो जाते हैं। इस फिल्म को तीन खंडों में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक खंड में ताकाकी के जीवन के एक अलग पड़ाव को दिखाया गया है। 


उसे इस बात को स्वीकार करने में बहुत तकलीफ होती है कि, अकारी