अवैध शिकारियों पर वार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म आकाशिंगा: द ब्रेव वन्‍स (2000)

दृष्टि II - अभिनय कला
17-09-2023 11:17 AM
Post Viewership from Post Date to 17- Oct-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2527 448 0 2975
* Please see metrics definition on bottom of this page.

हाथियों सहित अफ्रीका की कई प्रमुख प्रजातियाँ विलुप्ती के कगार पर पहुँच गई हैं, आकाशिंगा अवैध शिकार के खिलाफ एक क्रांतिकारी, नया और अत्यधिक प्रभावी हथियार है। जिम्बाब्वे में, ऑस्ट्रेलियाई (Australian)  विशेष बल के पूर्व सैनिक और अवैध शिकार विरोधी विशेषज्ञ डेमियन मंडेर (Damien Mander)  के नेतृत्व में महिला रेंजरों का एक समूह, जानवरों की सुरक्षा के तरीके को बदल रहा है, खासकर वे जानवर जिनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और हाशिए पर रखा जाता है।  संरक्षण के लिए मंडेर का दृष्टिकोण शिकारियों के खिलाफ पूर्ण सशस्त्र हमले के बजाय सामुदायिक योगदान का आह्वान करता है: यदि कोई समुदाय जानवरों के संरक्षण के आर्थिक लाभों को समझता है, तो वह सशस्त्र संघर्ष के बिना अवैध शिकार को खत्म कर देगा। तीन बार अकादमी पुरस्कार विजेता जेम्स कैमरून (James Cameron) द्वारा निर्मित और मारिया विल्हेम द्वारा निर्देशित "अकाशिंगा: ब्रेव वन्स"(AKASHINGA: THE BRAVE ONES)  साहस, संरक्षण और नवीन सोच की कहानी बताती है जो महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव की ओर ले जाती है। 

संदर्भ: 

https://tinyurl.com/43c3jwsn