प्राकृतिक और कृत्रिम बालों से विकसित हुए हैं, चित्रकला में उपयोग किए जाने वाले ब्रश

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
01-09-2023 09:27 AM
Post Viewership from Post Date to 01- Oct-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2872 415 3287
* Please see metrics definition on bottom of this page.
प्राकृतिक और कृत्रिम बालों से विकसित हुए हैं, चित्रकला में उपयोग किए जाने वाले ब्रश

“कला” प्राचीन समय से ही मानव जीवन के दैनिक कार्यों का एक अभिन्न अंग रही है। प्राचीन काल से ही चित्रकला के लिए उपयोग किए जाने वाले ब्रश इस कला का मौलिक उपकरण रहे हैं। आज हम चित्रकला के लिए जिन ब्रशों का उपयोग करते हैं, कुछ ऐसे ही ब्रशों का उपयोग पाषाण युग में भी किया जाता था। प्राकृतिक या कृत्रिम बालों से बने ब्रश, सामग्री, आकार और विशेषज्ञता के आधार पर समय के साथ विकसित होते चले गए। तो आइए, इस लेख के माध्यम से इस जानकारी को प्राप्त करते है। पाषाण युग से ही मनुष्य ब्रश का उपयोग कर रहा है, उदाहरण के लिए इस काल में जो गुफा चित्र बनाए गए उनमें ब्रश का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने जो कलाकृति बनाई वह वास्तव में आज भी प्रशंसनीय है। स्पेन (Spain) में अल्तामिरा (Altamira) की गुफा में बने चित्र, पाषाण युग में बनी कलाकृति के सबसे प्रसिद्ध उदाहरणों में से एक है।
इनका निर्माण ईसा के जन्म से पूर्व 16,500 से 13,000 के बीच हुआ था। तब भी लोगों को विभिन्न पेंटिंग तकनीकों का ज्ञान था। कला में उपयोग किया जाने वाला ब्रश सामान्यतः जानवरों के बालों से बनाया जाता था। इसके लिए अक्सर लंबे बालों वाले सूअर के बालों का उपयोग किया जाता था। अमेरिका (America) में चित्रकला के लिए जिन ब्रशों का उपयोग किया गया, वे प्रायः गिलहरी, बकरी, बैल, बेजर (Badger) और घोड़े के बाल से बने होते हैं। जानवरों के बालों से बने ब्रशों में सबसे महंगा ब्रश सेबल (Sable) के बालों से बनाया गया ब्रश है, इस ब्रश को हाथों से बनाया जाता है। इसके अलावा प्राकृतिक ब्रशों को हॉग (Hog), नेवला, टट्टू, भेड़िया, बैल, ऊंट, रैकून, खरगोश आदि के बालों से भी बनाया जा सकता है। प्रत्येक पशु के बाल की अपनी अनूठी विशेषता होती है।
जानवरों से बालों को अलग करने का तरीका, स्थान और जानवर के आधार पर अलग-अलग होता है। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि ब्रशों के लिए जानवरों के बालों को अलग करने के तरीके को गोपनीय रखा जाता है। चित्रकला हेतु पेंट ब्रश बनाने के लिए कृत्रिम रेशे का भी उपयोग किया जाता है। कृत्रिम रेशे बनाने के लिए इक्सट्रूसन (Extrusion) तकनीक उपयोग में लाई जाती है। इस तकनीक में तरल कृत्रिम पदार्थ को एक सांचे में डाला जाता है और ब्रश के तंतुओं का रूप दिया जाता है। इसके अलावा कृत्रिम ब्रश बनाने के लिए ऐक्रेलिक (Acrylic), पॉलिएस्टर (Polyester), नायलॉन (Nylon) या अमालोन (Amalon) का भी उपयोग किया जाता है, जो एक बहुत ही सस्ता पेट्रोलियम-आधारित कृत्रिम पदार्थ है। वर्तमान समय में भारत में बहुत ही कम पेंटब्रश निर्माता हैं और यह काफी हद तक एक पारंपरिक व्यवसाय है। जिस प्रकार से मेरठ को क्रिकेट के बल्ले का सबसे बड़ा उत्पादक शहर माना जाता है, ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश के शेरकोट शहर को भारत का सबसे बड़ा ब्रश उत्पादक शहर माना जाता है। अभी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट में स्थित पेंटब्रश विनिर्माण केंद्र को भारत में मौजूद सबसे बड़े पेंटब्रश विनिर्माण केंद्रों में से एक माना जाता था। लेकिन, यहां उत्पादित होने वाला पेंटब्रश कानूनी रूप से वैध नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पेंटब्रश के निर्माण में भारतीय ग्रे नेवला (Indian grey mongoose) सहित अन्य जीवों की पूंछ के बालों का उपयोग किया जाता है। भारतीय ग्रे नेवला, भारत में सबसे अधिक पाई जाने वाली प्रजाति है और विभिन्न प्रयोजनों के लिए इसका सबसे अधिक शिकार भी किया जाता है। जानवरों को तस्करों और शिकारियों से संरक्षण प्रदान करने हेतु जानवरों के बालों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि, फिर भी अवैध रूप से पेंटब्रश विनिर्माण केंद्र में जानवरों के बालों का उपयोग होता रहा है।
कृत्रिम रूप से बनाए गए ब्रश जानवरों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कृत्रिम ब्रश हमारे बजट के अनुकूल होते हैं अर्थात हम इन्हें बहुत कम मूल्य में खरीद सकते हैं। विशेष बात यह है कि इन्हें बनाने में जानवरों का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होता है। जो लोग चित्रकला सीखने के शुरुआती चरण में हैं तथा वे लोग जो इस क्षेत्र में निपुण हैं, सभी कृत्रिम ब्रश का उपयोग कर सकते हैं। इसके विपरीत प्राकृतिक रूप से बनाए गए ब्रश अपेक्षाकृत महंगे होते हैं तथा इन्हें बनाने में जानवरों का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होता है। प्राकृतिक ब्रशों के तंतुओं में छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जो कृत्रिम ब्रश की तुलना में प्राकृतिक रूप से अधिक रंग धारण करने में मदद करते हैं। हालांकि, कृत्रिम ब्रश भी एक अलग अनुभव प्रदान करते हैं।

संदर्भ:
https://tinyurl.com/3r4ya783
https://tinyurl.com/f4xk8yps
https://tinyurl.com/29e375ds
https://tinyurl.com/22sb7zbu
https://tinyurl.com/4fs2fxpw
https://tinyurl.com/48pnd6bf
https://tinyurl.com/4w6denek

चित्र संदर्भ
1. बकरी के बालों से बने पेटिंग ब्रश को दर्शाता चित्रण (pxhere)
2. भीमबेटिका गुफा चित्रों को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. एक पुराने पेंटिंग ब्रश को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. एक तेल पेंटब्रश के क्लोज़अप चित्र को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
5. जानवरों के बालों से बनाए गए पेटिंग ब्रश को दर्शाता चित्रण (Pxfuel)
6. एक साथ रखे गए पेंटिंग ब्रश को दर्शाता चित्रण (Wallpaper Flare)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.