समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 13- Sep-2023 31st Day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2267 | 632 | 2899 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
1902 में स्कॉटिश (Scottish) लेखक जेएम बैरी (JM Barrie) द्वारा लिखे गए एक अंग्रेजी उपन्यास में मशहूर काल्पनिक चरित्रका जन्म हुआ और वह था “पीटर पैन” (Peter Pan)।“पीटर पैन”दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लोक कथाओं में से एक है। 1924 से लेकर 1953 तकपीटर पैन की कहानी पर अनेकों फिल्में बनी तथा इस समय अंतराल में जो भी रूपांतरणइन फिल्मों में किए गए, उन्हें देखना बहुत दिलचस्प है।
इस कहानी का हिंदी में भी अनुवाद किया गया और भारतीय टीवीपर भी दिखाया गया।“पीटर पैन” की कहानी ऑनस्क्रीन सबसे पहले 1924 में दिखी, जिसे हर्बर्ट ब्रेनन (Herbert Brenon) द्वारा एक मूक फिल्म के रूप में निर्देशित किया गया।फिल्म में “पीटर पैन” के रूप में बेट्टी ब्रॉनसन (Betty Bronson),“कैप्टन हुक”(Captain Hook) के रूप में अर्नेस्ट टॉरेंस (Ernest Torrence), “वेंडी”(Wendy) के रूप में मैरी ब्रायन (Mary Brian), “टिंकर बेल”(Tinker Bell) के रूप में वर्जीनिया ब्राउन फ़ेयर (Virginia Browne Faire), “मिसेज डार्लिंग”(Darling) के रूप में एस्थर राल्स्टन (Esther Ralston) और राजकुमारी “टाइगर लिली”(Tiger Lily) के रूप में एना मे वोंग (Anna May Wong) ने अभिनय किया।
यह फिल्म अमेरिकी एनिमेटर (american
animator) और फिल्म
निर्मातावॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney) ने देखी, जिससे वे 1953 में इस कहानी का एनिमेटेड रूपांतरण बनाने के
लिए प्रेरित हुए। तो आइए आज इस रविवार पीटर पैन की कहानी के कुछ संस्करणों पर एक
नजर डालें।
संदर्भ:
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.