कैसे बना मेरठ, लोहे की कैंची के निर्माण में, और भारत, धातु विज्ञान में आत्मनिर्भर ?

सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व
30-05-2023 09:42 AM
Post Viewership from Post Date to 30- Jun-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
3837 593 4430
* Please see metrics definition on bottom of this page.
कैसे बना मेरठ, लोहे की कैंची के निर्माण में, और भारत, धातु विज्ञान में आत्मनिर्भर ?

धातुओं के उपयोग करने की कला ने इंसानो की जीवन शैली को आसान करने के साथ-साथ हमारे समय की भी बचत की है। प्राचीन समय से ही इनकी सहायता से ही भारत समेत पूरे विश्व में अनेक प्रकार के आविष्कार तथा खोज संभव हो पाए है। भारतीय उपमहाद्वीप में धातु विज्ञान का इतिहास तीसरी शताब्दी पूर्व से ही शुरू हो गया था और यह ब्रिटिश राज में भी जारी रहा। सनातन धर्म में वैदिक युग के विभिन्न प्रारंभिक ग्रंथों में धातुओं और इससे संबंधित अवधारणाओं का वर्णन किया गया है। सनातन धर्म के सबसे आरम्भिक स्रोत ऋग्वेद में पहले से ही संस्कृत शब्द अयस (धातु) का उपयोग किया गया है। लंबे समय तक भारतीय संस्कृति और वाणिज्यिक संपर्कों ने ग्रीको-रोमन दुनिया के साथ धातुकर्म विज्ञान का आदान प्रदान किया। बाद में मुगलों के आगमन ने भारत में धातु विज्ञान तथा धातु के काम करने की विभिन्न परम्पराओं में और अधिक सुधार किया। लेकिन ब्रिटिश राज काल में शाही नीतियों के कारण भारत में धातु विज्ञान का प्रसार पहले की तुलना में मंद पड़ गया। क्योंकि धातु विज्ञान का उपयोग भारत के विभिन्न शासकों द्वारा सेना को मजबूत बनाने तथा युद्धों के दौरान इंग्लैंड का विरोध करने के लिए किया जाता था। पुरातत्वविदों द्वारा मध्य गंगा घाटी में हाल में की गई खुदाई से यह अनुमान लगाया गया है कि भारत में लोहे से जुड़े उद्पाद बनाने का काम 1800 ईसा पूर्व में ही शुरू हो गया था। भारत के अनेक पुरातत्व स्थान, जिनमे उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित मल्हार, दादूपुर, राजा नाला का टीला और लहुरादेवा जैसी जगहों पर 1800 - 1200 ईसा पूर्व के बीच की अवधि में लोहे के प्राप्त औजारों के आधार पर इन निष्कर्षों पर पहुंचा गया है। अवशेषों से यह ज्ञात होता है कि 13 वीं शताब्दी ईसा पूर्व में भारत में निश्चित ही बड़े स्तर पर लोहे के गलाने के प्रयास किए गए थे। इस आधार पर प्रौद्योगिकी युग के शुरू होने की तारीख 16 वीं शताब्दी ईसा पूर्व के रूप में तय की जा सकती है। अनुमानतः 300 ईसा पूर्व अथवा निश्चित रूप से 200 सीई तक, दक्षिण भारत में उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उत्पादन शुरू हो चुका था। जिसे बाद में यूरोपीय देशों द्वारा क्रूसिबल (crucible) तकनीक नाम दिया गया। इस प्रक्रिया के दौरान उच्च गुणवत्ता वाले गढ़े लोहे , लकड़ी के कोयले तथा कांच को एक साथ क्रूसिबल में उस समय तक गर्म किया जाता था, जब तक कि लोहा पिघल कर कार्बन को अवशोषित नहीं कर लेता, जिसके परिणामस्वरूप उच्च गुणवत्ता वाले कार्बन स्टील,का निर्माण होता था। जिसे अरबी में फुलाई (ولا) तथा यूरोपीय लोगों द्वारा वूट्ज़ (Wootz) कहा जाता है। इसके बाद स्टील का निर्यात पूरे एशिया और यूरोप में किया गया। विल डुरंट (Will Durant) ने द स्टोरी ऑफ़ सिविलाइज़ेशन : अवर ओरिएंटल हेरिटेज (The Story of Civilization : Our Oriental Heritage:) में प्राचीन भारत में कच्चा लोहा की रासायनिक उत्कृष्टता तथा गुप्त काल के उच्च औद्योगिक विकास के बारे लिखा है, जब इंपीरियल रोम (Imperial Rome) द्वारा भारत को एक बड़ी व्यापार संभावना के रूप में देखा जा रहा था । उस समय भारत रासायनिक उद्योगों मे जैसे रंगाई, साबुन बनाना, कांच और सीमेंट के उद्पादन तथा छठी शताब्दी तक औद्योगिक रसायन विज्ञान, जिसमे कैल्सीनेशन, आसवन, भाप, निर्धारण, बिना गर्मी के प्रकाश के उत्पादन में कुशलता हासिल कर चुका था। कहा जाता है कि महान सिकंदर ने राजा पोरस से सोना या चांदी नहीं, बल्कि विशेष रूप से मूल्यवान उपहार, “तीस पाउंड स्टील” चुना था। मुसलमानों ने इस हिंदू रासायनिक विज्ञान और उद्योग को समय के साथ पूर्वी और यूरोपीय देशों में फैलाया। उदाहरण के तौर पर, "दमिश्क"(Damascus) ब्लेड के निर्माण के रहस्यों को, भारत से फारसियों ने और फिर फारसियों से अरबों ने प्राप्त किया था। लखनऊ से 22 किमी दूर बंथरा के पास दादूपुर में खुदाई के निष्कर्षों के रेडियो कार्बन निर्धारण के बाद ताजा उत्खनन से पता चला है कि यहाँ लोहे की उपस्थिति के साथ-साथ अलग-अलग लाल बर्तन, महीन लाल बर्तन, काले पॉलिश हुए बर्तन और मुख्य रूप से कटोरे, व्यंजन और भंडारण जार आदि के आकार में काले और लाल बर्तन थे। यहाँ पर जली हुई हड्डियां भी बड़ी मात्रा में पाई गई थीं। बरामद ईख के निशान के साथ जले हुए टेराकोटा अवशेष से यह समझ आता कि यहां पर राख से भरा एक बड़ा ओवन था जिसकी बाहरी सीमा कंकर से मजबूत थी। यहाँ पर धूरी कलाकृतियों के साथ-साथ नुकीले कटे निशानों और कई सींगों की मौजूदगी से यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि इस क्षेत्र में हड्डी की कलाकृतियों के निर्माण हेतु कारखाना हो सकता था। इस उत्खनन के बाद खोजे गए अवशेष ने लखनऊ के इतिहास को करीब 1500 ईसा पूर्व तक धकेल दिया। उत्तर प्रदेश में मेरठ के निकट हस्तिनापुर, सोनभद्र और चंदौली में हुए उत्खनन से 1600 ईसा पूर्व के लोहे के अवशेष प्राप्त हुए। लेकिन अभी तक के पश्चिमी विशेषज्ञों का दृष्टिकोण था कि भारत में लोहे को पश्चिम से, ईरान अथवा अन्य देशों से लाया गया था। लेकिन पुरातत्व विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में मिले अवशेषों के आधार पर यह कहा जा सकता है की “भारत पहले से ही किसी दूसरे महाद्वीप पर निर्भर न होकर स्वयं लोहे के उत्पादन निर्माण तथा कला में निपुण था” ।

संदर्भ
https://bit.ly/3ft7ok9
https://bit.ly/3eWtOLD
https://bit.ly/3otAap3
https://bit.ly/2Sc0MPq

 चित्र संदर्भ
1. भारतीय लोहार को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. धातु की कलाकृति को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. क्रूसिबल तकनीक, को दर्शाता चित्रण (Wallpaper Flare)
4. ज़ंगरोधी लौह स्तम्भ को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
5. लखनऊ और लाहुरादेवा के पास दादूपुर में हुई खुदाई में निष्कर्षों को दर्शाता चित्रण (current science)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.