समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 31- Jan-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1429 | 674 | 2103 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
बहुत कम लोग यह जानते हैं कि हमारे भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) नहीं बल्कि “शक संवत कैलेंडर" है। लेकिन इसके बावजूद आधुनिक भारत में ग्रेगोरियन कैलेंडर का ही प्रमुखता से प्रयोग किया जाता है। और यदि आप ग्रेगोरियन कैलेंडर की वैश्विक लोकप्रियता के कारणों को जानना चाहते हैं, तो पहले इसका विशिष्ट इतिहास जानना आवश्यक है।
पारंपरिक रूप से आज हम जिस कैलेंडर का उपयोग करते हैं, उसे ग्रेगोरियन कैलेंडर के रूप में जाना जाता है। ग्रेगोरियन एक सौर डेटिंग प्रणाली (Solar Dating System) आधारित कैलेंडर है जिसका उपयोग दुनिया भर में किया जाता है। इसका नाम पोप ग्रेगरी XIII (Pope Gregory XIII) के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1582 में कैथलिक ईसाई जगत के लिए कैलेंडर सुधारों की घोषणा करते हुए इंटर ग्रेविसिमा ( Inter Gravissima) नामक घोषणा पत्र जारी किया था। मौजूदा ग्रेगोरियन कैलेंडर को जूलियन कैलेंडर (Julian Calendar) को संशोधित करके बनाया गया, जिसे जूलियस सीजर (Julius Caesar) ने 46 ईसा पूर्व में प्राचीन रोमन गणराज्य में पेश किया था।
पहले रोमन कैलेंडर (जिसमें 31 या 30 दिनों और 57 दिनों के साथ दस महीने शामिल थे, जो किसी भी महीने का हिस्सा नहीं थे) को अंततः जूलियस सीज़र (Julius Caesar) द्वारा जूलियन कैलेंडर बनाने के लिए सुधारा गया था। सीज़र ने अंतराल महीनों की एक श्रृंखला जोड़ी और एक अधिवर्ष (Leap Year) की अवधारणा पेश की, जिसमें हर चार साल में फरवरी में एक अतिरिक्त दिन जोड़ा जाता है। इससे कैलेंडर को वास्तविक वर्ष के साथ संरेखित करने और समय के साथ बनी विसंगति को दूर करने में मदद मिली।
2 सितंबर, 1752 को, ब्रिटिश कैलेंडर अधिनियम (British Calendar Act) लागू किया गया, जिसके कारण आधिकारिक ब्रिटिश कैलेंडर को महाद्वीपीय यूरोप से मिलान करने के लिए पुनः समायोजित किया गया। इससे पहले, ब्रिटिश कैलेंडर और यूरोपीय कैलेंडर में ग्यारह दिनों का अंतर था । इस विसंगति का प्रमुख कारण यह था कि ब्रिटिश जूलियन कैलेंडर का उपयोग कर रहे थे।
जूलियन कैलेंडर मूल रूप से प्रति वर्ष केवल 11.5 मिनट की त्रुटि के साथ काफी सटीक था।
हालांकि, सदियों के उपयोग के बाद, त्रुटि इस बिंदु तक पहुंच गई थी कि जूलियन कैलेंडर सौर कैलेंडर से 10 दिन पीछे हो गया। 1582 में, पोप ग्रेगरी XIII द्वारा ग्रेगोरियन कैलेंडर पेश करने के साथ ही, कैलेंडर को 10 दिन आगे बढ़ाकर और अधिवर्ष निर्धारित करने के नियमों को बदलकर, इस त्रुटि को ठीक कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्य से, सूर्य और चंद्रमा के चक्र आपस में समक्रमिक (Synchronize) नहीं होते हैं। एक चंद्र वर्ष (12 चंद्र चक्रों, या चन्द्रमाओं से मिलकर, प्रत्येक 29½ दिन लंबा) केवल 354 दिन, 8 घंटे लंबा होता है; जबकि एक सौर वर्ष लगभग 365 ¼ दिनों का होता है। तीन वर्षों के बाद, एक सख्त चंद्र कैलेंडर सौर कैलेंडर से 33 दिन, या एक से अधिक चंद्रोदय (Lunation) से अलग हो जाता है।
इसलिए मुस्लिम कैलेंडर को आज व्यापक रूप से उपयोग में आने वाला एकमात्र विशुद्ध चंद्र कैलेंडर माना जाता है क्योंकि इसके महीनों का मौसमों से कोई स्थायी संबंध नहीं होता है। मुस्लिम धार्मिक उत्सव, जैसे कि रमजान, ग्रेगोरियन कैलेंडर की किसी भी तारीख में हो सकते हैं।
ग्रेगोरियन कैलेंडर ने उन वर्षों पर, अधिवर्ष को छोड़ कर, लीप वर्ष नियम में थोड़ा समायोजन किया जो 100 से विभाज्य थे लेकिन 400 से नहीं। इससे कैलेंडर को वास्तविक वर्ष के साथ मिलान करने में मदद मिली और आज यह पूरे विश्व में सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाला कैलेंडर बन गया है। हालांकि इंग्लैंड सहित कई प्रोटेस्टेंट देशों ने ग्रेगोरियन कैलेंडर को अपनाने का विरोध किया। लेकिन बाद में इनमें से कुछ देश, जैसे जर्मनी और नीदरलैंड, ग्रेगोरियन कैलेंडर का प्रयोग करने लग गए। रूस और ग्रीस ने भी बहुत बाद में क्रमशः 1918 और 1923 में इनका प्रयोग करना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ रूढ़िवादी चर्च अभी भी जूलियन कैलेंडर का पालन करते हैं, जो अब ग्रेगोरियन कैलेंडर से 13 दिन पीछे हो गया है।
संदर्भ
https://bit.ly/2GDiMfh
https://bit.ly/3jjLcyu
https://bit.ly/3WFX78n
चित्र संदर्भ
1. ग्रेगोरियन कैलेंडर और पोप ग्रेगरी XIII को संदर्भित करता एक चित्रण (facebook)
2. पोप ग्रेगरी XIII ओस्पेडेल के प्रिंसिपल की नियुक्ति को दर्शाता एक चित्रण (Look and Learn)
3. जूलियस सीजर को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
4 .वर्ष के महीनों के दिनों के लिए अंगुली स्मरक को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. ग्रेगोरियन कैलेंडर सीज़न अंतर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.