क्या कभी भारत को मिलेगा फीफा विश्व कप की मेजबानी का अवसर ?

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
19-12-2022 10:34 AM
Post Viewership from Post Date to 24- Dec-2022 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
245 814 1059
* Please see metrics definition on bottom of this page.
क्या कभी भारत को मिलेगा फीफा विश्व कप की मेजबानी का अवसर ?

कतर (Qatar) में चल रहे फुटबॉल फीफा विश्वकप (FIFA world cup) में भारतीय फुटबॉल प्रशंसक तथा प्रेमी खेल प्रतियोगिताओं को देखने के लिए अपनी उपस्थिति वहा दर्ज करा रहे हैं। फीफा की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय प्रशंसकों की भीड, इस बात के बावजूद भी कि भारतीय फुटबॉल टीम इस प्रतियोगिता में खेल भी नहीं रही है, खेलों के दौरान कतर में दर्शकों का दूसरा सबसे बड़ा समूह है। फीफा विश्व कप २०२२ ने अब तक लगभग 60,000 भारतीय दर्शक देख लिए है। यह संख्या पहले से ही उन भारतीयों की संख्या से अधिक है जो पिछले विश्व कप के लिए रूस गए थे। फीफा विश्व कप के पिछले संस्करणों के विपरीत, इस बार यह प्रतियोगिता देश के पास वाले देशमें आयोजित की गई है, जिसने भारतीय पर्यटकों को चार साल में एक बार होने वाले इस वैश्विक खेल के आयोजन का प्रत्यक्ष अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित किया है। आज के नए युग में, अद्वितीय अनुभवों के लिए, भारतीय पर्यटकों, विशेषतःअमीर तथा अभिजात वर्ग, के बीच यात्राओं के लिए बढ़ती पसंद तथा पैसों को खर्च करने की ताकत ने संयुक्त रूप से उन्हें कतर में बड़ी संख्या में आने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी के साथ कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व कप के फाइनल मैच के दौरान विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करने का सम्मान भी भारतीय बॉलीवुड कलाकार दीपिका पादुकोण को ही मिलेगा । भारत में फुटबॉल की लंबे समय से चली आ रही लोकप्रियता के बावजूद, एक अरब से भी अधिक आबादी के इस विशाल देश ने ऐतिहासिक रूप से खुद को फुटबॉल के खेल में एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने के लिए बहुत संघर्ष किया है। हालाँकि विश्व कप की मेजबानी करने के लिए भारत की तुलना में अन्य देश कहीं अधिक खराब स्थिति में हैं, तथापि भारत में कुछ ऐसे मुद्दे हैं इनके कारण भारत के फीफा की मेजबानी करने का अवसर नहीं मिल रहा है।जबकि कतर जैसे छोटे राष्ट्र को भी फीफा की मेजबानी मिली ऐसा क्यों हुआ ? इसके भी कुछ प्रमुख कारक है । यहां कुछ कारकों का उल्लेख किया गया है, जिनका कतर ने अपने लाभ के लिए उपयोग किया, और जिनके चलते 2022 का फीफा विश्व कप कतर में आयोजित हुआ। सबसे पहला कारक यह है कि , कतर एक पूर्ण राजशाही देश है। फीफा को पश्चिमी शैली के लोकतंत्रों की तुलना में निरंकुश राजशाही, कुलीनतंत्र और तानाशाही के साथ कार्य करना आसान लगता है। क्योंकि लोकतंत्र की प्रक्रिया और बहस राजशाही की तुलना में धीमी गति से निर्णय लेने के लिए बाध्य होती है। अप्रैल 2018 में, फीफा के महासचिव जेरोम वाल्के (Jerome Valcke, FIFA’s secretary general ) ने स्पष्ट रूप से कतर और रूस जैसे देशों से समझौता करने के लिए अपनी प्राथमिकता को स्वीकार किया था। दूसरा कारक यह है किनिम्न देशों या इबेरियन प्रायद्वीप(Iberian Peninsula) पर एक खेल के रूप में फुटबॉल का विकास इतना नहीं होता। रूस के विशाल विस्तार और जनसंख्या की तरहकतर ने, फीफा के विकास के लिए संभावित क्षमता की पेशकश की। तीसरा, 2010 की शुरुआत में, 2018 और 2022 के विश्व कप टूर्नामेंट से कुछ महीने पहले, अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (Confederation of African Football – CAF) ने लीबिया (Libya) में अपनी वार्षिक बैठक आयोजित की थी। यह जानकर कि CAF में पैसों की कमी है, कतर ने इसके आयोजन के लिए एक बड़ी राशि प्रस्तावित की । उन्होंने इसकी कांग्रेस को प्रायोजित भी किया जिसके कारण उन्हें फीफा की कार्यकारी समिति में प्रतिनिधियों को एक वोट के साथ अपनी विश्व कप की बोली पेश करने की अनुमति दी गई थी। जब कार्यकारी समिति विश्व कप के मेजबानों के लिए मतदान करने के लिए बुलाई गई थी, तो इस बात की संभावना थी कि अफ्रीकी लोग कतर के पक्ष में मतदान देने लिए ही आए थे। चौथा, संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America), दक्षिण कोरिया (South Korea), जापान (Japan), ऑस्ट्रेलिया (Austrailia), औरइंग्लैंड (England) ने अपनी 2018 की बोली खेली ही नहीं, कम से कम कतर के जैसे तो नहीं। जैसा कि कुपर ने उस समय लिखा था, " पक्ष जुटाव ( Lobbying) विश्व कप जीतती है।" और जबकि सभी ने कार्यकारी समिति के सदस्यों की पैरवी की, कतर की हद तक किसी ने ऐसा नहीं किया।” यही वह बिंदु है जहाँ यह हमारे पहले कारक पर वापस आता है - पश्चिमी शैली के लोकतंत्र की अनुपस्थिति। जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के पास उपहार और रिश्वत के बीच के क्षेत्र के बारे में कुछ नैतिक योग्यताएँ हो सकती हैं, रूस और कतर के पास ऐसा कुछ भी नहीं था। और पांचवा, कतर ने 2022 विश्व कप की अपनी बोली पर लगभग $200 मिलियन की बड़ी राशि खर्च की और यह राशि, उन देशों की तुलना में भी जिन्होंने पहले इस विश्वकप का आयोजन किया था, बहुत बड़ी है । हालाँकि विश्व कप की मेजबानी करने के लिए भारत की तुलना में अन्य देश कहीं अधिक खराब स्थिति में हैं, भारत में कुछ महत्वपूर्ण कारकों को संबोधित करने की आवश्यकता है। फीफा के सख्त परीक्षणों को पारित करने में सक्षम कुछ और उच्च क्षमता वाले स्थानों को बनाने के लिए उनके स्टेडियम के बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाना चाहिए। यात्रा के बुनियादी ढांचे को भी अद्यतन करने की आवश्यकता होगी ताकि प्रशंसकों को प्रत्येक मैच के लिए देश में यात्रा करने की अनुमति मिल सके। यह प्रतियोगिता इस विशाल एशियाई राष्ट्र पर बहुत जरूरी ध्यान केंद्रित कर सकती है, जिससे इसकी रंगीन संस्कृति को इस तरह से फैलाने की अनुमति मिलेगी जिसकी केवल वैश्विक खेल के आयोजन ही अनुमति दे सकते हैं। अतः यह तर्क दिया जा सकता है कि बुनियादी ढांचे में बदलाव के बिना फुटबॉल के प्रशंसक भारत से फुटबॉल के विश्वकप की मेजबानी की उम्मीद कभी नहीं कर सकते।

संदर्भ–
https://bit.ly/3Pptndg
https://bit.ly/3Fzm7r4
https://bit.ly/3W74pSi

चित्र संदर्भ

1. मैदान में अकेले फुटबॉल खेलते भारतीय युवकों को दर्शाता एक चित्रण (Picryl)
2. क़तार (Qatar) में चल रहे फुटबॉल फीफा विश्वकप (FIFA world cup) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. फीफा के महासचिव जोसेफ "सेप" ब्लैटर और फीफा के अध्यक्ष जोआओ हैवेलेंज को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. क़तार (Qatar) में फीफा विश्वकप के लोगो को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
5. भारतीय फुटबॉल टीम को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.