विषम परिस्थिति में भी आदर्श शहरीकरण की मिसाल है, रेतीला शहर अल्जीरिया

मरुस्थल
17-11-2022 11:46 AM
Post Viewership from Post Date to 18- Dec-2022 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
351 277 628
* Please see metrics definition on bottom of this page.
विषम परिस्थिति में भी आदर्श शहरीकरण की मिसाल है, रेतीला शहर अल्जीरिया

महाभारत की एक बेहद लोकप्रिय किवदंती है, जहाँ पर एक बार बाणों की शैय्या में लेटे हुए पितामह भीष्म को प्यास लगने पर, सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर माने जाने वाले अर्जुन ने ज़मीन पर तीर मारकर भूमि से पानी निकाल दिया था। आज कलयुग में भी अफ्रीका के कुछ देशों में कुछ ऐसे ही हालात हैं, जहाँ पर रेगिस्तान या मरू भूमि में पानी की कमी को दूर करने के लिए वहां के स्थानीय निवासी कुछ कारगर उपाय कर रहे हैं।
एक उत्तरी अफ्रीकी देश अल्जीरिया (Algeria) के लिए जल प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि यहाँ पर पीने के पानी की आवश्यकता और सूखे के लगातार दौर, दोनों ही जल प्रबंधन की प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण बना देते हैं। इस चुनौती का सामना करने के लिए देश अपने विलवणीकरण संयंत्रों (Desalination Plants) और बांधों पर ही निर्भर है। इन्हीं में से एक बांध टिपाज़ा (Tipaza) भी, केफ एडदिर अल्जीरिया (Kef Eddir, Algeria) के 81 बड़े बांधों में से एक है, जहां चार नए बांध पानी की भंडारण क्षमता को 9 अरब घन मीटर तक संचित कर पाते हैं। देश में इसी तरह की दर्जनों अन्य परियोजनाओं की योजनाएं भी बनाई गई है, जिन्होंने अपने इतिहास में सिर्फ तीन सबसे शुष्क ग्रीष्म कालों का अनुभव किया है।
बांध की आरक्षित झील, अधिक से अधिक अल्जीयर्स क्षेत्र के लगभग 150 किलोमीटर दूर तक आपूर्ति करने की क्षमता रखती है। जल आपूर्ति कार्य के पहले चरण में बड़े पाइप, पंपिंग स्टेशन और जलाशय शामिल हैं, जो क्षेत्र की राजधानी टिपाज़ा की ओर दर्जनों किलोमीटर तक फैले हुए हैं। देश के अति शुष्क दक्षिण क्षेत्र में कोई बांध नहीं हैं। लेकिन सहारा के पास दुनिया के कुछ सबसे बड़े भूमिगत भंडार हैं। होगर क्षेत्र (Hogar area) के बड़े शहर तामनरासेट (Tamanraset) के निवासी, रेत के नीचे से ड्रिल (Drill) किए गए पानी पर भरोसा करते हैं। तटीय क्षेत्रों के संबंध में, समुद्री जल विलवणीकरण संयंत्रों को प्राथमिकता दी जाती है। इस प्रकार के संयंत्र पहले से ही देश के पीने के पानी का 17% प्रदान करते हैं। अल्जीरिया के अल्जीयर्स जिले में बाटेऊ कासे संयंत्र (Bateau Casse Plant) को रिकॉर्ड समय में ही चालू कर दिया गया था। जिसका काम पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था और मार्च 2022 तक इसने पूरी क्षमता (यानी) 10,000 m3 प्रति दिन का उत्पादन शुरू कर दिया था। "यह स्टेशन प्रति दिन 10 मिलियन लीटर के बराबर उत्पादन करता है। यदि हम मानकर चलें की एक नागरिक प्रति दिन 100 लीटर की खपत करता है, तो यह संयंत्र 100,000 निवासियों की जरूरतों को पूरा कर सकता है।" इस प्रक्रिया में पानी को तट से 1 किलोमीटर गहराई से खींचा जाता है। इसके बाद यह कई शुद्धिकरण प्रक्रियाओं से गुजरता है, जिसमें अधिक ऊर्जा कुशल, रिवर्स ऑस्मोसिस (Reverse Osmosis) भी शामिल है। कुल मिलाकर, अल्जीरिया की सरलता और नवीनता भविष्य के लिए देश में जल आपूर्ति को सुरक्षित कर रही है।
अल्जीरिया में M'zab या Mzab, भी घारदा प्रांत, उत्तरी सहारा रेगिस्तान का एक प्राकृतिक क्षेत्र है। यह अल्जीयर्स से 600 कि.मी दक्षिण में स्थित है और यहां लगभग 360,000 निवासी रहते हैं। 1982 में, M'Zab को इसकी अत्यधिक विशिष्ट संस्कृति और वास्तुकला के कारण यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में वर्गीकृत किया गया था। 360,000 से अधिक की आधुनिक आबादी के घर, M'Zab के शहरों को अर्ध-खानाबदोश लोगों मोजाबाइट्स (Mozabites) द्वारा स्थापित किया गया था। मोजाबाइट लगभग 8वीं शताब्दी से पहले से ही अल्जीरिया के इस हिस्से की खोज कर रहे थे, लेकिन क्षेत्र के बढ़ते मरुस्थलीकरण का सामना करते हुए, उन्होंने कठोर वातावरण में बसने और अनुकूलन करने का विकल्प चुना।
उन्होंने 11वीं और 14वीं शताब्दी के बीच अपने शहरों का निर्माण किया। घाटी के तल पर, मोज़ाबियों ने ताड़ के पेड़ों को उगाया जो उन्हें गर्मी की तपिश से बचाने का काम करते थे। यह अविश्वसनीय प्रतीत होता है कि कैसे उनका समाज इस तरह के दुर्गम इलाकों में फलने-फूलने में कामयाब रहा।" "यही कारण है कि मोजाबाइट लोग आज भी अपनी संस्कृति को संजोते हैं। यह संस्कृति 1,000 से भी अधिक वर्षों से, विविध बाधाओं का सामना करते हुए भी जीवित है। मोजाबाइट्स ने प्रत्येक शहर में, सड़कों का एक कॉम्पैक्ट नेटवर्क (Compact Network) बनाया, जहां संकरी सड़क केवल एक गधे के सामान ले जाने के लिए पर्याप्त चौड़ी थी, जबकि बाजार से आने-जाने के लिए मुख्य रास्तों पर ऊंट भी आसानी से गुजर जाते थे। हालाँकि 1950 के दशक के अंत में बिजली आने के साथ ही, शहरों के ऐतिहासिक केंद्रों में दैनिक जीवन थोड़ा बदल गया है, लेकिन यहाँ के लोग इस परिवर्तन को पसंद करते हैं। यहां के पानी के पंपों पर पंक्तिबद्ध शिष्टाचार अपनाया जाता है, जहाँ सबसे पहले बच्चे, फिर महिलाएं और फिर पुरुष अपनी बारी से पानी लेते हैं। वातावरण को ठंडा रखने और मच्छरों को दूर रखने के लिए बाहरी दीवारों को नीले रंग से रंगने का चलन आज भी जारी है।
यहाँ महिलाएं अपना अधिकांश समय घर पर ऊंची दीवारों वाले आंगनों में बिताती हैं जो उन्हें अपेक्षित गोपनीयता प्रदान करते हैं। शहर की केंद्रीय बाजार चौक में और उसके आसपास व्यापार की अनुमति है, लेकिन आधुनिक साइनेज (Modern Signage) और विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि शहर अपनी मूल 11 वीं शताब्दी की छवि को बरकरार रख सके। स्थानीय सड़कों पर केवल एक ही श्रेणी के उत्पादों की बिक्री हो सकती है, फिर चाहे वह उत्पाद कालीन, फल ​​और सब्जियां या सोना कुछ भी हो सकता हैं। एक मोज़ाबाइट व्यापारी अन्य दुकानों या दुकानदारों को प्रतिद्वंद्वियों के रूप में नहीं देखता है। "इसके बजाय, वह अन्य विक्रेताओं के साथ को पसंद करते हैं, यह मानते हुए कि उनके एक साथ रहने से मजबूत सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलती है। यहां के कई निवासी अभी भी पारंपरिक पोशाक का विकल्प ही चुनते हैं। हालांकि M'Zab में कुछ युवा पीढ़ी धीरे-धीरे पश्चिमी शैली की पोशाक अपना रही है, लेकिन कई निवासी अभी भी अधिक पारंपरिक पोशाक का विकल्प चुनते हैं। रूढ़िवादी महिलाएं सफेद ऊनी कपड़े पहनती हैं, जिसे हाइक (Hike) के रूप में जाना जाता है। यहां पर अपनी जरूरत से ज्यादा पानी लेने वालों के लिए सजा का भी प्रावधान है। एक समर्पित जल परिषद, सहारा के नीचे गहरे जलभृत से आने वाली आपूर्ति के उपयोग की निगरानी करता है, और उन लोगों के लिए दंड का भी प्रावधान है, जो जरूरत से अधिक पानी ले लेते हैं। "2008 और 2017 के बीच M'Zab में बारिश की एक भी बूंद नहीं गिरी, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यहाँ पानी को सोने से भी अधिक कीमती माना जाता है।

संदर्भ
https://bbc.in/3X3jZiV
https://bit.ly/3X1SjuY
https://bit.ly/3TCZVB5

चित्र संदर्भ
1. अल्जीरिया में जल व्यवस्था को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. मानचित्र में अल्जीरिया का स्थान (गहरा हरा) को दर्शाता एक चित्रण (The Blue Diamond Gallery)
3.बांध टिपाज़ा (Tipaza) भी, केफ एडदिर अल्जीरिया (Kef Eddir, Algeria) के 81 बड़े बांधों में से एक है, को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. आयरन रिमूवल प्लांट को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
5. कुशल, रिवर्स ऑस्मोसिस को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. M'Zab के शहरों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
7. M'Zab घाटी को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.