समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 12- Oct-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3499 | 18 | 3517 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
मेरठ जिला का हस्तिनापुर शहर अपने प्राचीन धार्मिक इतिहास के साथ-साथ जैन वास्तुकला के
कई महत्वपूर्ण तत्वों को भी समेटे हुए है। विशेष तौर पर हस्तिनापुर के दिगंबर जैन मंदिर से जैन
वास्तुकला के इतिहास की कई महत्वपूर्ण एवं संक्षिप्त जानकारियां प्राप्त होती हैं।
जैन मंदिर विभिन्न वास्तुशिल्प डिजाइनों के साथ बनाए जाते हैं। जैन वास्तुकला परंपरा को शुरू
में बौद्ध धर्म और शास्त्रीय काल के अंत तक हिंदू धर्म के साथ साझा किया जाता रहा है। बहुत बार
रॉक-कट जैन मंदिर (Rock-Cut Jain Temple) और मठ जैसे उदयगिरि, एलोरा, ऐहोल, बादामी,
कलुगुमलाई और पटैनी मंदिर आदि, अन्य धर्मों के भी कोई न कोई विशेषता साझा करती है।
एलोरा गुफाएं एक ऐसा उदाहरण हैं, जिसमें तीनों धर्मों के मंदिर हैं। उत्तर भारत के जैन मंदिर,
दक्षिण भारत के जैन मंदिरों के बिल्कुल विपरीत शैली में बने होते हैं। दूसरी ओर पश्चिमी भारत के
जैन मंदिर भी बहुत अलग शैली में बने हैं। जैनियों के 24 तीर्थंकरों की प्रतिमाओं के अलावा इन
मंदिरों तथा विभिन्न धर्मों की शैलियों के बीच काफी समानता है।
हाल के दिनों में, जैन धर्म के भीतर मूर्ति छवियों का उपयोग काफी विवादास्पद हो गया है, और
कुछ छोटे संप्रदाय उन्हें पूरी तरह से अस्वीकार करने लगे हैं। जिन संप्रदायों में छवियों को काफी हद
तक अस्वीकृत किया जाता है, उनमें धार्मिक भवन भी कहीं अधिक सरल होते हैं।
हिंदू मंदिरों में क्षेत्रीय शैलियों के बाद, उत्तर भारत में जैन मंदिर आमतौर पर उत्तर भारतीय नागर
शैली का उपयोग करते हैं, जबकि दक्षिण भारत में यह द्रविड़ शैली का उपयोग करते हैं। हालांकि
उत्तर भारतीय मारू-गुर्जर शैली या सोलंकी शैली ने दक्षिण में कुछ पैठ बना ली है। उदाहरण के लिए,
तमिलनाडु में मेल सीतापुर जैन मठ में एक बड़ा गोपुरम टॉवर है, जो स्थानीय हिंदू मंदिरों के
समान ही है।
प्राचीन और मध्ययुगीन जैन मंदिर वास्तुकला के प्रमुख उदाहरणों में राजस्थान में माउंट आबू और
भारत के दक्षिण में श्रवणबेलगोला शामिल हैं। इसके अलावा अहमदाबाद, दिल्ली और उसके
आसपास के क्षेत्रों में आधुनिक जैन मंदिर प्रचुरता से दिखाई देते हैं।
यद्यपि शुरुआत में जैन वास्तुकला ने बौद्ध और हिंदू शैलियों की नकल की, लेकिन वे जल्द ही
अपनी खुद की एक अलग पहचान विकसित करने लगे। शैलियों में प्रमुख अंतर जैनियों द्वारा
'मंदिर-नगरों' का निर्माण एकान्त में करना, हिंदू मंदिरों के विपरीत है, जो अपवाद के बजाय आदर्श
माने जाते हैं। एक जैन पूजा स्थल को अपनी समृद्ध सामग्री (संगमरमर) के साथ-साथ अलंकरण
की प्रचुरता के लिए भी जाना जाता है।
संरचनात्मक रूप से, एक जैन मंदिर का निर्माण एक चौकोर योजना पर किया जाता है, जिसमें
उद्घाटन चार मुख्य दिशाओं में होते हैं। मंदिर के आंतरिक भाग में बड़ी संख्या में स्तंभ होते हैं,
जिनमें एक मेहराब भी होता है। इन खंभों को बड़े पैमाने पर उकेरा जाता है। गुंबद या शिखर
आमतौर पर हिंदू मंदिरों में पाए जाने वाले की तुलना में अधिक नुकीले होते हैं। गुजरात और
राजस्थान में असंख्य जैन मंदिर हैं, और जैन मंदिरों के कई अन्य उदाहरण पहाड़ियों या पहाड़ों के
शिखर पर बनाए जा रहे हैं। हालांकि यह भी एक विचारणीय विषय है कि, “जैन वास्तुकला का
निर्माण पहाड़ी की चोटी पर क्यों किया गया था।”
दरसल इसके पीछे एक दृष्टिकोण यह है कि, चूंकि भारतीय संस्कृति में पहाड़ पवित्र रहे हैं, इसलिए
पहाड़ की चोटी मंदिरों के लिए एक आदर्श स्थल बनाती है। साथ ही एक अधिक व्यावहारिक
दृष्टिकोण यह भी है कि, “पहाड़ मंदिर के लिए किले की तरह काम करते थे, जिससे यह संभावित
हमलावरों को भगाने एवं उनसे बचने के लिए एक अभेद्य स्थल बन गया।”
हमारे मेरठ जिला के हस्तिनापुर में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर भी जैन वास्तुकला का उत्कृष्ट
उदाहरण है। यह हस्तिनापुर का सबसे पुराना जैन मंदिर है, जो 16 वें जैन तीर्थंकर श्री शांतिनाथ को
समर्पित है। मुख्य मंदिर का निर्माण वर्ष 1801 में राजा हरसुख राय के तत्वावधान में किया गया
था, जो सम्राट शाह आलम द्वितीय के शाही कोषाध्यक्ष थे। मुख्य शिखर, मंदिर परिसर में स्थित है
जो विभिन्न तीर्थंकरों को समर्पित जैन मंदिरों के एक समूह से घिरा हुआ है। मुख्य मंदिर में प्रमुख
(मूलनायक) देवता 16वें तीर्थंकर, श्री शांतिनाथ पद्मासन मुद्रा में हैं। वेदी में दोनों ओर 17वें और
18वें तीर्थंकरों, श्री कुंथुनाथ और श्री अरनाथ की मूर्तियां भी हैं। परिसर में अन्य प्रमुख स्मारकों में
श्री बाहुबली मंदिर, श्री पार्श्वनाथ मंदिर, जल मंदिर, कीर्ति स्तम्भ और पांडुशिला भी शामिल हैं।
तीर्थयात्रियों के लिए विभिन्न धर्मशालाओं, भोजनालय, जैन पुस्तकालय, आचार्य विद्यानंद
संग्रहालय और कई अन्य सुविधाओं के प्रबंधन के लिए श्री दिगंबर जैन मंदिर क्षेत्र समिति का भी
गठन किया गया था।
संदर्भ
https://bit.ly/3RiLTEn
https://bit.ly/3Qfgl0X.
https://bit.ly/3Ba7gSP
चित्र संदर्भ
1. हस्तिनापुर के निर्माणाधीन जैन मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (prarang)
2. हस्तिनापुर में कमल की आकृति के साथ जैन मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (prarang)
3. जटिल नक्काशी के साथ जैन मंदिर वास्तुकला को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. उदयपुर राजस्थान के पास अरावली रेंज में रणकपुर में चौमुखा जैन मंदिर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. हस्तिनापुर मंदिर में महावीर भगवान् को दर्शाता एक चित्रण (prarang)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.