साधारण शारीरिक गतिविधियों पर आधारित है,स्लैपस्टिक कॉमेडी

द्रिश्य 2- अभिनय कला
24-04-2022 03:23 AM
Post Viewership from Post Date to 28- Apr-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
3042 231 3273
* Please see metrics definition on bottom of this page.
स्लैपस्टिककॉमेडी (Slapstick comedy),एक ऐसी हास्य कला है, जो साधारण शारीरिक गतिविधियों या चुटकुलों पर आधारित है।उदाहरण के लिए पात्र गिरते हैं या एक दूसरे को मारते हैं।इस कला को व्यापक हास्य, बेतुकी स्थितियों और जोरदार, आमतौर पर हिंसक कार्रवाई के जरिए पहचाना जाता है।स्लैपस्टिक कॉमिक, केवल एक मजाकिया कला नहीं हैं। इसमें कलाकार के लिए यह भी आवश्यक होता है, कि वह एक कलाबाज,स्टंट कलाकार, या एक जादूगर के जैसा हो।उसे सही समय और बेहिचक कार्रवाई करने में निपुणता हासिल होनी चाहिए।1930 में शुरू होने वाले एनिमेटेड कार्टून (Animated cartoons) में स्लैपस्टिक एक सामान्य तत्व बन गया था।उदाहरण के लिए डिज्नी (Disney) के मिकी माउस (Mickey Mouse) और डोनाल्ड डक शॉर्ट्स (Donald Duck shorts), वाल्टर लैंट्ज़ (Walter Lantz) के वुडी वुडपेकर (Woody Woodpecker) और द बियरी फ़ैमिली (The Beary Family), एमजीएम (MGM) के टॉम एंड जेरी (Tom and Jerry), वैन बेउरेन स्टूडियोज (Van Beuren Studios),वार्नर ब्रदर्स (Warner Bros),लूनी ट्यून्स/मेरी मेलोडीज़ (Looney Tunes/Merrie Melodies) के असंबंधित टॉम एंड जेरी कार्टून (Tom and Jerry cartoons),एमजीएम (MGM) की बार्ने बियर (Barney Bear) और टेक्स एवरी (Tex Avery) की स्क्रूवी स्क्वेरेल (Screwy Squirrel) में स्लैपस्टिक कॉमेडी को देखा जा सकता है। तो आइए आज कुछ प्रसिद्ध एनिमेटेड शॉर्ट्स देखें, जिनमें स्लैपस्टिक कॉमेडी का प्रयोग किया गया है।
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.