समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 25- Apr-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
261 | 201 | 462 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
रमजान के दौरान, आर्कटिक वृत्त (Arctic Circle) में रहने वाले मुसलमान इस बात पर विचार कर रहे हैं
कि उन्हें रोज़े के प्रत्येक दिन को कब शुरू और समाप्त करना चाहिए।क्योंकि गर्मियों के महीनों के
दौरान, वहां लगभग 24 घंटे तक सूर्य उदय रहता है।हालांकि कुछ रोज़ों को निकटतम इस्लामी देश से
मेल करके शुरू और समाप्त करते हैं, या कुछ मक्का से मेल करके रोज़ों को रखते हैं। 2013 में
ट्रोम्सो (Tromsø) के निवासियों द्वारा भी इसी सारणी में अपने रोज़ों को शुरू और समाप्त किया
गया। यानि कि अगर मक्का में सुबह 5:00 बजे सूरज उगता है, तो ट्रोम्सो के निवासी सुबह 5 बजे
(नार्वेजियन समय) उपवास को शुरू करेंगे। मक्का की समय सारिणी का पालन करना,एक अच्छा
प्रतीकात्मक विकल्प होने के अलावा, एक व्यावहारिक लाभ भी प्रदान करता है: "उनके पास सूर्योदय
और सूर्यास्त के लिए बहुत स्थिर समय होता है जिससे प्रार्थना और उपवास काफी संतुलित हो जाते
हैं।ट्रोम्सो में मुसलमान अलनोर की मस्जिद में एकत्र होते हैं, और मक्का की शाम की समय सारणी
के अनुसार रोज़ों को खोलते हैं, हालांकि उस समय सूरज उदय होता है। आमतौर पर, इसमें व्यंजनों
का एक संयोजन शामिल होता है - पारंपरिक खजूर से लेकर समृद्ध, नॉर्वे (Norway) की प्रसिद्ध
मोटी रोटी तक। रमजान के दौरान रात में सभी एकत्र होते हैं और एक साथ प्रार्थना कर अपने रोज़ों
को खोलते हैं। वे साल भर सऊदी सारणी का पालन करना पसंद करते हैं। सर्दियों के दिनों में उनके
पास ध्रुवीय रातें होती हैं, इसलिए कोई सूर्योदय नहीं होता है।
आर्कटिक में इस्लामी इतिहास के कालक्रम में अपेक्षाकृत देर से शुरू होता है, आर्कटिक वृत्त सत्ता और
निपटान के पारंपरिक मुस्लिम गढ़ों से काफी दूरी पर है। उत्तरी शहरों की "जलवायु परिस्थितियों,
दूरदर्शिता और भारी औद्योगिक चरित्र" के परिणामस्वरूप इस क्षेत्र में रहने वाले मुसलमानों के लिए
एक अद्वितीय सांस्कृतिक बदलाव को देखा गया है, जिसमें बहुलवाद की प्रवृत्ति भी शामिल है यानि
सुन्नी और शिया मुसलमान जैसे संप्रदाय खुद को अलग नहीं करते हैं।उन क्षेत्रों में जहां आधी रात
का सूरज या ध्रुवीय रात पांच दैनिक प्रार्थनाओं को शाम और भोर तक बांधना असंभव बना देती है,
समूह आमतौर पर या तो अधिक दक्षिणी क्षेत्र, मक्का के पवित्र शहर या उनके मूल घरों के समान
समय का उपयोग करते हैं।
वहीं मिस्र (Egyptian) के प्रोफेसर एम जी एल-फंडी (M. G. El-Fandy)
कहते हैं कि सूरह अल-काहफ में कुरानिक आयत, धू अल-कर्नायन (Dhu al-Qarnayn) उस भूमि का
संदर्भ देती है जहां सूरज डूबने के बाद रहता था, यह आर्कटिक वृत्त के लिए एक चमत्कारी संदर्भ
था।उत्तरी और आर्कटिक क्षेत्रों में इस्लाम की उपस्थिति एक हजार साल से अधिक पुरानी है। इब्न
फदलन की वोल्गा बुल्गारिया (Volga Bulgaria) की यात्रा के दौरान, उन्होंने बताया कि स्थानीय
मुअज्जिन के साथ बातचीत में प्रार्थना के समय "सफेद रातों के दौरान" कैसे कार्य करते थे।बाद में
मध्ययुगीन मुस्लिम लेखकों द्वारा भी गर्मियों के दौरान वोल्गा बुल्गारिया में छोटी रातों पर टिप्पणी
की गई। हालाँकि, उत्तरी जलवायु में धार्मिक दायित्वों के प्रदर्शन के आसपास के पर्यावरणीय मुद्दों को
संभवतः व्यापक इस्लामी दुनिया में जाना जाता था, इस विषय को आम तौर पर मुस्लिम विद्वानों
और लेखकों द्वारा अनदेखा किया गया था।सिबिर (Sibir) का साइबेरियाई (Siberian) आधारित खानटे
(Khanate) इतिहास में सबसे उत्तरी इस्लामी राज्य था, जिसमें आर्कटिक महासागर के किनारे के कुछ
हिस्सों सहित इसके क्षेत्र शामिल थे।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि अंतरिक्ष में भी रमजान को मनाया जा सकता है। ऐसा पहली बार
अरब (Arab) के अंतरिक्ष यात्री सऊदी (Saudi) प्रिंस सुल्तान बिन सलमान ने किया है। उन्होंने
पेलोड विशेषज्ञ के रूप में अमेरिकी (American) अंतरिक्ष शटल डिस्कवरी (Shuttle Discovery) पर
सवार होकर, रमजान के रोजों को रखा और अंतरिक्ष में ही प्रार्थना करी।उन्होंने सात सदस्यीय
अंतरराष्ट्रीय दल में से एक के रूप में अंतरिक्ष में सात दिन बिताए, जिसमें अमेरिकी और फ्रांसीसी
(French) अंतरिक्ष यात्री शामिल थे।35 साल बाद एक किताब में अपने अनुभव को दर्ज करते हुए,
प्रिंस सुल्तान ने कहा कि शटल को 17 जून 1985 को लॉन्च किया गया था, जो रमजान का 29 वां
दिन भी था। हालाँकि, राज्य के दिवंगत मुफ्ती शेख अब्दुलअज़ीज़ बिन बाज ने एक फतवे में उन्हें
अपनी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान उपवास से छूट दी थी, लेकिन वे एक अज्ञात क्षेत्र में उपवास का
अनुभव करना चाहते थे।डिस्कवरी यात्रा पर पहले दिन उपवास के बारे में, जब वे पृथ्वी की सतह से
387 किलोमीटर (241 मील) की ऊंचाई पर अंतरिक्ष में तैर रहे थे, प्रिंस सुल्तान ने कहा कि उन्हें
नींद की कमी के कारण थकान महसूस हुई। शून्य-गुरुत्वाकर्षण स्थितियों के तहत, सामान्य पूर्ण नींद
लेना मुश्किल होता है।फ्लोरिडा (Florida) पंचांग का अवलोकन करते हुए,सूखे और तरल पदार्थ की
कमी महसूस करते हुए उन्होंने दिन पूरा किया और मीठे और खट्टे चिकन के साथ उपवास को
खोला। लेकिन वास्तविक चुनौती शटल में प्रार्थना करने की थी। "शून्य गुरुत्वाकर्षण के कारण, शटल
के अंदर मजबूती से खड़े होने के लिए उन्होंने अपने पैरों को एक विशेष बंधक के अंदर रखे।" उन्होंने
पांच दिनों में पूरी कुरान को पड़ा और पाने दैनिक कार्यों को भी साथ ही साथ पूर्ण भी किया। अंतः
उनके मिशन ने अरब उपग्रह संचार संगठन (अरबसैट) के लिए एक उपग्रह तैनात करने में मदद की।
संदर्भ :-
https://bit.ly/37i3KtD
https://bit.ly/3JKf8LH
https://bit.ly/3xx6oGo
चित्र संदर्भ
1. रात्रि में मस्जिद को दर्शाता एक चित्रण (Max Pixel)
2. रात के दृश्य को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
3. अरब (Arab) के अंतरिक्ष यात्री सऊदी (Saudi) प्रिंस सुल्तान बिन सलमान को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
4. अमेरिकी (American) अंतरिक्ष शटल डिस्कवरी (Shuttle Discovery) को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.