समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 18- Apr-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1405 | 108 | 1513 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
क्यूबिट कोहनी से मध्यम उंगली की दूरी के आधार पर लंबाई की एक प्राचीन इकाई है। यह मुख्य
रूप से सुमेरियों (Sumerians), मिस्रियों (Egyptians) और इस्राएलियों (Israelites) से संबंधित
था।प्राचीन मिस्रवासी लंबाई और चौड़ाई को मापने के लिए अपने हाथों और पैरों का उपयोग करते थे।
एक इंच उनके अंगूठे जितना लंबा होता था और एक फिट उनके पैर के बराबर हुआ करता था।चूंकि
ये लंबाई हमेशा भिन्न होती थी, इसलिए वस्तुओं को मापने के लिए शाही क्यूबिट (जो एक ग्रेनाइट
छड़ी हुआ करती थी तथा एकल रॉयल क्यूबिट मास्टर (प्राथमिक मानक) काले ग्रेनाइट के एक खंड से
उकेरी गई एक छड़ थी।) को पेश किया गया था, जिसे सामयिक राजा के आयामों के मानक के रूप
में उपयोग किया गया। भारत में मुगल शासक का भी अपना शाही क्यूबिट (धीरा-ए पदीशाही) 81.3
सेंटीमीटर (32.0 इंच) था।
वर्तमान में मौजूद क्यूबिट की छड़ें 52.2 और 52.9 सेंटीमीटर लंबाई के बीच हैं।प्रत्येक पूर्णिमा
पर,क्यूबिट की छड़ियों को शाही क्यूबिट स्वामी के पास लाया जाता था और उसकी तुलना की जाती
थी। यदि ऐसा करने में कोई विफल होता था तो उसे मौत की सजा दी जाती थी। इस मानकीकरण
और लंबाई की एकरूपता के साथ, उन्होंने अद्भुत सटीकता हासिल की।उदाहरण के तौर पर, गीज़ा का
विशाल पिरामिड (Great Pyramid of Giza) का निर्माण 440 क्यूबिट (230.364 मीटर) के किनारों
के साथ किया गया है। क्यूबिट की छड़ियों का उपयोग करते हुए, निर्माणकर्ता ने 11.4 सेमी के
भीतर थे और सटीकता 0.05% से बेहतर थी।
मिस्र के क्यूबिट ने 4000 साल पहले आधुनिक मापांकन के पहले, बुनियादी विचारों को आकार दिया,
और इसके साथ माप की एक सामान्य इकाई, पता लगाने की क्षमता, नियमित पुन: मापांकन
अंतराल के साथ मानकों के एक पदानुक्रम को लाया। प्रारंभिक इज़राइल (Israelites) और आसपास
के निकट पूर्व देशों में क्यूबिट एक बुनियादी इकाई थी। क्यूबिट ने बाइबिल के इतिहास में जीवन के
कई पहलुओं के लिए एक माप को निर्धारित किया। जैसे सब्त (Sabbath) के दिन की यात्रा को
2,000 क्यूबिट मापा जाता था। इस प्रतिमा ने सब्त के दिन यात्रा करने की एक सीमा को प्रतिबंधित
किया। निर्गमन के दौरान पवित्र प्रतिज्ञापत्र के बड़े जहाज और इस्राएलियों के शिविर के बीच की दूरी
लगभग 914 मीटर, 1,000 गज या 2,000 क्यूबिट अनुमानित है।वहीं बाइबिल के उद्धरण और
ऐतिहासिक पुरातत्व सुझाव देते हैं कि इजरायल में मौजूद क्यूबिट के लिए एक से अधिक मानक
लंबाई है।इज़राइल से पुरातात्विक साक्ष्य बताते हैं कि 52.5 cm = 20.67 और 45 cm = 17.71 इस
समय और स्थान के लंबे और छोटे क्यूबिट हैं। कुछ विद्वानों के लिए, मिस्री (Egyptian)क्यूबिट
बाइबिल की अवधि में लंबाई का मानक माप था। बाइबिल का प्रवास/निर्गमन, युद्ध और व्यापार इस
लंबाई के अन्यत्र नियोजित होने के संभावित कारण हैं।तम्बू (Tabernacle), सुलैमान का मंदिर, और
कई अन्य संरचनाओं का वर्णन बाइबल में क्यूबिट के माप द्वारा किया गया है।
ये दो अलग-अलग
क्यूबिट के आयामों के साथ भी होते हैं, लंबा या शाही (वास्तुशिल्प) क्यूबिट और छोटा
(मानवशास्त्रीय) क्यूबिट। विद्वानों ने कुछ सफलता के साथ इन क्यूबिटों की लंबाई निर्धारित करने के
लिए विभिन्न साधनों का उपयोग किया है। इसमें लंबे क्यूबिट का माप लगभग 52.5 सेंटीमीटर और
छोटा क्यूबिट का माप लगभग 45 सेंटीमीटर दिया गया है। क्यूबिट का अंग्रेजी उपयोग निर्धारित
करना मुश्किल है। इस माप की सटीक लंबाई इस बात पर निर्भर करती है कि इसमें कोहनी से लेकर
सबसे लंबी उंगली की नोक तक की पूरी लंबाई शामिल है या पहले वर्णित विकल्पों में से एक है। वहीं
कुछ विद्वानों का मानना है कि एक लंबे आयाम के बराबर एक क्यूबिट था जो इसे सामान्य क्यूबिट
के लिए 20.24 इंच और पवित्र क्यूबिट के लिए 21.88 इंच, या कोहनी से मध्य उंगली (20′′) के
अंत तक एक मानक क्यूबिट और कोहनी से हाथ के आधार तक एक निचला अग्र भाग(12′′) था।
जबकि ईस्टन (Easton) के इलस्ट्रेटेड बाइबिल डिक्शनरी (Illustrated Bible Dictionary) के
अनुसार मिस्र के माप के लिए ये समान आयाम हैं।
प्राचीन काल और स्थानों के ऐतिहासिक क्यूबिट के लिए विविध आयाम स्वयंआयामों में ही भिन्नता
की बात करते हैं।साथ ही दो प्रमुख इकाइयाँ जो प्रबल है, एक अनुमानित रूप से लगभग 18 इंच
और दूसरी लगभग 20 इंच की होती है।इसमें अन्य विविधताएँ हैं, कुछ छोटी और कुछ बहुत बड़ी।
इसके प्रत्येक संस्करण के व्यापक रूप से प्रमुख होने के बजाय स्थानीय रूप से प्रासंगिक होने की
अधिक संभावना थी। केवल ग्रीक (Greek) और रोमन (Roman) साम्राज्यों में युद्ध, व्यापार और
निर्माण के माध्यम से ये मूल्य कुछ हद तक एक मानक के अनुरूप थे।अब सवाल यह उठता है कि
मानव शरीर समय के साथ कैसे बदल गया है?रोश ने बताया कि पिछले 50-100 वर्षों के दौरान
बाल्यावस्था के दौरान विकास दर में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने सभी विकसित देशों के लिए विकास
और परिपक्वता की दरों में वृद्धि का संकेत दिया, लेकिन कई अन्य देशों से यह स्पष्ट नहीं है।
इटली (Italy) और फ्रांस (France) में जन्म के समय लंबाई में वृद्धि को दर्ज किया गया, लेकिन
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में थोड़ा ही बदलाव देखा गया। 12 साल के बच्चों के लिए
बचपन के कद में लगभग 1.5 cm / दशक की वृद्धि दी गई।अधिकांश विकसित देशों में युवाओं के
कद में वृद्धि लगभग 0.4 cm / दशक थी। हाल के दशकों के दौरान शरीर के अनुपात में परिवर्तन
को शरीर के आकार की तुलना में कम चिह्नित किया गया था।
पैरों की लंबाई पुरुषों में कद से ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन ऐसा महिलाओं में नहीं होता।रोश ने आगे
संकेत दिया कि केवल पोषण में परिवर्तन उन प्रवृत्तियों के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता है जो मूल
सामाजिक आर्थिक अंतर से अधिक हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में, रोश ने बताया कि पशु स्रोतों से
प्रोटीन (Protein) और वसा के सेवन में प्रति व्यक्ति वृद्धि को दर्ज किया गया, लेकिन वनस्पति
स्रोतों से कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) और वसा में कमी देखी गई, जिससे कैलोरी (Caloric) सेवन
में कुछ बदलाव हुए। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ये परिवर्तन बेहतर पोषण उत्तेजक वृद्धि का
गठन करते हैं। वहीं रुझान पर्यावरणीय सुधारों को प्रतिबिंबित कर सकते हैं, विशेष रूप से स्वास्थ्य
प्रथाओं और रहने की स्थिति में परिवर्तन से मृत्यु दर और जीवन प्रत्याशा में सुधार होता है।
विकसित देशों में भी पोषण भिन्न होता है। रोश ने बताया कि आनुवंशिक कारक प्रवृत्तियों को
उत्पन्न
करने में एक छोटी भूमिका निभाते हैं। हालाँकि, विवरण समकालीन नमूनों के बीच काफी भिन्नता को
दर्शाता है। यदि देखा जाएं तो लंबाई-चौड़ाई मापने के लिए क्यूबिट उपयोगी रहता है। हम जहां भी
यात्रा करते हैं हम हाथ और पैर ले जाते हैं। व्यक्तिगत आयामों को जानना कभी-कभी सकल
अनुमानों के बावजूद त्वरित बनाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3Jpopst
https://bit.ly/3jqingK
चित्र संदर्भ
1. मिस्र के काहिरा के संग्रहालय में एक प्राचीन मिस्र की हाथ की छड़ को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. अमेनेमोपे की मिस्र की शाही हाथ की छड़ को दर्शाता एक अन्य चित्रण (flickr)
3. हाथ में क्यूबिट दूरी को दर्शाता एक अन्य चित्रण (flickr)
4. एक साथ खड़े बच्चों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.