समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 27- Mar-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3059 | 109 | 3168 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
दुनिया का पहला धनुषाकार कांच का सस्पेंशन ब्रिज (suspension bridge) उत्तर पश्चिमी
ईरान के अर्देबिल (Ardebil) प्रांत के हीर शहर में हिरचाई नदी पर बनाया गया है। कांच का
यह पुल कांच की पांच परतों से मिलकर बना हुआ है जिसकी कुल लम्बाई 200 मीटर तथा
उंचाई लगभग 70 मीटर है। भारत में ऋषिकेश और राजगीर(बिहार) में ग्लास फ्लोर
सस्पेंशन ब्रिज (Glass floor suspension bridge) बनने जा रहे हैं, जिनमें से राजगीर के
पुल का निमार्ण कार्य पूर्ण हो चुका है, नालंदा के राजगीर शहर में पांच पहाड़ियों के बीच
कांच का पुल बनाया गया है। यह 200 फीट ऊंचा, 85 फीट लंबा और छह फीट चौड़ा कांच
का पुल है। इस पुल में एक बार में 40लोग जा सकते हैं। 2020 में उत्तराखंड सरकार ने
कांच के फर्श के सस्पेंशन ब्रिज के डिजाइन को मंजूरी दी, जो देश में अपनी तरह का पहला
पुल होगा, इसमें कड़े पारदर्शी कांच से बने फर्श होंगे। यह पुल ऋषिकेश में गंगा नदी पर
बनेगा। आने वाले समय में यह दोनों पुल पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बन जाएंगे।
विश्व का सबसे लम्बा ग्लास फ्लोर सस्पेंशन ब्रिज चीन (China) में बनाया गया है।
वास्तव में चीन में 2300 से अधिक कांच के पुल मौजूद हैं। आकर्षक पर्यटन स्थल होने के
साथ-साथ कई बार इन पुलों के शीशे के टूटने के कारण कुछ दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।
विश्व के आठ अचरज भरे कांच के पुल:
ऐगुइल डू मिडी स्काईवॉक (Aiguille du Midi Skywalk) (शून्य में कदम):
3,842 मीटर की ऊंचाई पर बना यह स्काईवॉक 12 मिमी-मोटी ट्रिपल-लेयर्ड ग्लास बॉक्स
(triple-layered glass box),यूरोप (Europe) में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र होने का
दावा करता है और इसमें आप बिना किसी परेशानी के मोंट ब्लांक (Mont Blanc) तक
पहुंच सकते हैं। यहां से बॉसन्स ग्लेशियर (Bossons Glacier) का खूबसूरत नजारा देखा जा
सकता है और इस पर ली गयी यादगार सेल्फी (selfie) में ऐसा प्रतीत होता है मानो आप
हवा में तैर रहे हों।
झांगजियाजी ग्लास फुटपाथ (Zhangjiajie Glass footpath):
झांगजियाजी ग्लास फुटपाथ (Zhangjiajie Glass footpath) वूलिंगयुआन (Wulingyuan )
क्षेत्र के ऊपर झांगजियाजी, हुनान (Zhangjiajie, Hunan) में एक स्काईवॉक पुल (skywalk
bridge) है। पर्यटकों के आकर्षण के लिए बनाया गया यह पुल कांच के फर्श वाला और
पारदर्शी पुल है। जब इसे खोला गया तो यह दुनिया का सबसे लंबा और सबसे ऊंचा कांच का
पुल था। इसकी कुल लंबाई 430 मीटर (1,410 फीट) और चौड़ाई 6 मीटर (20 फीट) है, और
यह जमीन से लगभग 300 मीटर (980 फीट) ऊपर स्थित है। यह पुल हुनान प्रांत के उत्तर-
पश्चिम में झांगजियाजी नेशनल फॉरेस्ट पार्क (Zhangjiajie National Forest Park) में दो
पहाड़ी चट्टानों के बीच घाटी तक फैला हुआ है। इसमें एक बार में 800 आगंतुक चल सकते
हैं। इस ब्रिज को इस्राइली आर्किटेक्ट (Israeli architect) हैम डोटन (Haim Dotan) ने
डिजाइन किया था। डॉटन का कहना है कि यह 100 मील प्रति घंटे से अधिक की हवा के
झोंकों का सामना कर सकता है। इस पर लगा प्रत्येक कांच का शीशा 24 मिलीमीटर मोटा
और सामान्य कांच से 25 गुना अधिक मजबूत है। इस कांच के पुल को सहारा देने और
घेरने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला स्टील फ्रेम भी बहुत मजबूत और सघन रूप से
बनाया गया है, इसलिए यदि कोई एक कांच टूट भी जाता है तो यात्री नीचे नहीं गिरेंगे।
इसकी सुरक्षा साबित करने के लिए, एक स्लेजहैमर (sledgehammer) से इसके एक पैनल
को तोड़े जाने के बाद एक कार को उसके ऊपर से चलाया गया था।
ग्लेशियर स्काईवॉक (Glacier Skywalk):
यह वॉकवे कनाडा के जैस्पर नेशनल पार्क (Jasper National Park) में बनाया गया है। यू-
आकार (U-shaped ) का यह वॉकवे चट्टानों से 100 फीट की दूरी पर है, जिससे आगंतुक
इसके सबसे बाहरी बिंदु पर खड़े होकर लगभग 1,000 फीट की गहराई को सीधे देख सकते
हैं। इसके ऊपर से कैनेडियन रॉकीज़ (Canadian Rockies) के भी शानदार नज़ारे देखने को
मिलते हैं।
तियानमेन माउंटेन (Tianmen Mountain)
यह क्लिफसाइड ग्लास वॉकवे (Cliffside glass walkway) झांगजियाजी, हुनान, चीन
(Zhangjiajie, Hunan, China) में बना हुआ है। 1.4 किमी की ऊंचाई पर खड़ी चट्टानों से
चिपके हुए, इस दांतों तले उंगली दबाने वाले रास्ते में तीन अविश्वसनीय कांच के खंड
शामिल हैं - जिसमें 100 मीटर लंबी 'कॉल्ड ड्रैगन क्लिफ' (Coiled Dragon Cliff) भी
शामिल है। यह झांगजियाजी कांच के पुल से सिर्फ 85 किमी की दूरी पर स्थित है।
डचस्टीन स्काईवॉक(Dachstein Skywalk)
यह ग्लास ओवरहैंग (Glass overhang) साल्ज़बर्ग, ऑस्ट्रिया (Salzburg, Austria) में
स्थित है।यह हवाई वंडरलैंड (wonderland) एल्प्स (Alps ) में 2,700 मीटर की उंचाई पर
स्थित है, जिस पर एक कांच का मंच बनाया गया है जिससे आप पहाड़ों की गहराई को देख
सकते हैं। इसमें एक सस्पेंशन पुल और 'शून्यता की सीढ़ी' शामिल हैं, 14 सीढि़यों यह एक
अव्यवहारिक दिखने वाला असंभाव्य डैचस्टीन ग्लेशियर (Dachstein Glacier) पर एक
नाटकीय दृश्य प्रस्तुत करता है।
नोंग पिंग 360 (Ngong Ping 360)
यह ग्लास बॉटम केबल कार (Glass bottom cable car) लांताऊ द्वीप, हांगकांग (Lantau
Island, Hong Kong) में स्थित है। यह कांच के फर्श की केबल कार एक हैरतंगेज आनंद
देती है क्योंकि यह विशाल तियान टैन बुद्ध (Tian Tan Buddha) के लिए 5.7 किमी की
यात्रा में जंगली पहाड़ों पर चढ़ती है। 2007 में एक परीक्षण के दौरान इसका एक खाली
केबिन गिर गया था हालांकि उस घटना के बाद ऑपरेटरों को बदल दिया गया था।
हाउस ऑन द रॉक इनफिनिटी रूम (House on the Rock Infinity Room)
यह एक चट्टान पर बना कांच का फलक है जो कि विस्कॉन्सिन (Wisconsin) में डॉजविल
(Dodgevill) और स्प्रिंग ग्रीन (Spring Green) के बीच स्थित है। इन्फिनिटी रूम हाउस
ऑन द रॉक नामक विचित्र जिज्ञासा परिसर से 66 मीटर की दूरी पर स्थित है। 1940 के
दशक में एलेक्स जॉर्डन (Alex Jordan) द्वारा इसकी कल्पना की गई थी, इसमें 3,264
खिड़कियां हैं और यह 100 मीटर कंक्रीट द्वारा संतुलित है, जिसमें एक ग्लास खंड से नीचे
घाटी में 47 मीटर नीचे देख रहा है।
होहान क्याओ ब्रिज (HaohanQiao Bridge):
यह पुल शिनियुझाई नेशनल जियोपार्क, पिंगजियांग काउंटी, हुनान, चीन (Shiniuzhai
National Geopark, Pingjiang county, Hunan, China)में बनाया गया है।घाटी के तल
से लगभग 180 मीटर ऊपर, इस 300 मीटर संरचना का नाम ब्रेव मैन्स ब्रिज (Brave
Men's Bridge) ('बहादुर पुरुषों का पुल')रखा गया है और कुछ भी नहीं है। मूल रूप से
लकड़ी से निर्मित, इसमें अब 24 मिमी मोटे कांच के पैन हैं और एक बार में 800 आगंतुकों
को ले जा सकते हैं।
संदर्भ:
https://bit.ly/3LGzNTn
https://bit.ly/3I5qPfV
https://win.gs/3oYmTGg
https://bit.ly/3s2qp4H
https://cnn.it/3JDS4yB
https://bit.ly/3sOCedH
https://bit.ly/3I8qv03
https://bbc.in/3gYNaA2
https://bit.ly/3JBmf9N
चित्र संदर्भ
1. Zhangjiajie Glass Bridge को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. राजगीर(बिहार) में ग्लास फ्लोर सस्पेंशन ब्रिज (Glass floor suspension bridge) को दर्शाता चित्रण (facebook)
3. ऐगुइल डू मिडी स्काईवॉक (Aiguille du Midi Skywalk) को दर्शाता चित्रण (flickr)
4. झांगजियाजी ग्लास फुटपाथ (Zhangjiajie Glass footpath) को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
5. ग्लेशियर स्काईवॉक (Glacier Skywalk) को दर्शाता चित्रण (flickr)
6. तियानमेन माउंटेन (Tianmen Mountain) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
7. डचस्टीन स्काईवॉक(Dachstein Skywalk) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
8. नोंग पिंग 360 को दर्शाता चित्रण (flickr)
9. हाउस ऑन द रॉक इनफिनिटी रूम को दर्शाता चित्रण (flickr)
10. होहान क्याओ ब्रिज को दर्शाता चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.