अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और बप्पी लाहिड़ी जी के प्रसिद्ध नृत्य-गीत

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
20-02-2022 10:50 AM
Post Viewership from Post Date to 22- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
4254 243 0 4497
* Please see metrics definition on bottom of this page.
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बताते हैं कि बप्पी लाहिड़ी के साथ उनकी साझेदारी प्रतिष्ठित थी क्योंकि गायक-संगीतकार ने उनके नृत्य को समझा और उनकी 'हटके' शैली को ध्यान में रखते हुए चार्टबस्टर संगीत को बनाया। बप्पी लाहिड़ी जी का निधन इस सप्ताह 69 वर्ष की आयु में हो गया। मिथुन चक्रवर्ती जी के भारतीय सिनेमा को दिए गए अविस्मरणीय नृत्य केवल बप्पी जी के फंकी डिस्को बीट्स के लिए नहीं बल्कि उनके स्ट्रीट स्टाइल ब्रेकडांस (Street style breakdance) के लिए भी प्रतिष्ठित थे। मिथुन चक्रवर्ती जी ने आई एम ए डिस्को डांसर, कसम पेदा करने वाले की और जिंदगी मेरी डांस डांस जैसे बप्पी लाहिड़ी के गानों पर नृत्य किया। "सबसे अच्छी बात यह थी कि बप्पी दा ने मेरे नृत्य को समझा। मैं कुछ नया लाया - डिस्को नृत्य, जो दूसरों से हटकर था। बप्पी दा समझ गए कि मैं हटके डांस करता हूं और इसलिए उन्होंने उसी के मुताबिक संगीत देना शुरू किया। यह 1+1=2 की तरह हो गया, हम जुड़ गए (हम जुड़े हुए हैं)। जब हम एक हुए तो हमने कई हिट फिल्में दीं," - मिथुन चक्रवर्ती।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3sMK6wm
https://bit.ly/3LMX7yA