समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 13- Mar-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3037 | 111 | 3148 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
पिछले हफ्ते संपूर्ण भारत को हमारे शहर मेरठ में गायिका लता मंगेशकर के जीवन और कार्यों पर
समर्पित एक 35 वर्ष पुराने संग्रहालय के अस्तित्व के बारे में पता चला।एक निजी संग्रहकर्ता की
अपनी मेहनत और लगन ने हमारे शहर को गौरवान्वित किया है।किसी एक व्यक्ति या लोगों के
समूह के जीवन से संबंधित वस्तुओं और उनके जीवन के दौरान उनके विषयों द्वारा एकत्र की गई
वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए समर्पित संग्रहालय को एक “जीवनी संग्रहालय” कहा जाता है। ऐसे
संग्रहालयों का नाम अक्सर उस व्यक्ति के नाम पर रखा जाता है, जिससे वे संबंधित होते हैं। वहीं
मेरठ में स्थित इस संग्रहालय में संग्रहकर्ता द्वारा लता मंगेशकर जी की सीडी (CDs), कैसेट
(Cassettes), विनाइल रिकॉर्ड (Vinyl record) के साथ-साथ लता जी के जन्म वर्ष 1929 के सिक्के
भी संजो कर रखे हैं। भारत में जीवनी संग्रहालय बहुत ही कम है, जिनमें गांधी संग्रहालय; अरक्कल
संग्रहालय; ग़ालिब की हवेली; गालिब संग्रहालय, नई दिल्ली; राजा दिनकर केलकर संग्रहालय; नेहरू
स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय; राजेंद्र स्मृति संग्रहालय आदि शामिल है।
संग्रहालय में जाकर एक व्यक्ति इतिहास की संपूर्ण तस्वीर प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। मेरठ के
इतिहास को दर्शाने के लिए यहां कई सर्वश्रेष्ठ संग्रहालय भी स्थित हैं:
1. राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय: 'राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय' की स्थापना 1997 में
हुई थी। संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक संपत्ति को संरक्षित करना, अभिलिखित करना, एकत्र
करना और प्रदर्शित करना है और इसे शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ-साथ उनके गौरवशाली अतीत के बारे
में जागरूकता बढ़ाने के लिए सुलभ बनाना है।यह अन्य सांस्कृतिक और शैक्षिक संगठनों, और विशेष
रूप से, भारत के लंबे समय से चले आ रहे स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित घटनाओं के साथ भारतीय
संस्कृति के प्रसार को व्यवस्थित करने का भी प्रयास करता है।हाल ही में स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय
का दौरा माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी किया गया है।
2. शहीद स्मारक: मेरठ में बना शहीद स्मारक सबसे पुराने युद्ध स्मारकों में से एक है। सफेद मार्बल
से बना यह स्मारक 30 मीटर ऊंचा है और इसका निर्माण युद्ध में शहीद हुए भारतीय सिपाहियों को
श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था। विशेषकर इसका संबंध 1857 में हुई आजादी की पहली लड़ाई
से है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर काफी लोग इस स्मारक पर पहुंचते हैं और
देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं।
3. 1857 संग्रहालय: परिसर में पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित सरकारी स्वतंत्रता-संग्राम
संग्रह भी शामिल है। संग्रहालय विरासत और वस्तुओं में समृद्ध एक शानदार रूपरेखा है। हाल ही में
1857 के स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय के जीर्णोद्धार में भारी निवेश हुआ।मेरठ में 1857 का सैनिक
विद्रोह और इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों में बिखरी क्रांतिगाथाओं को यहां तस्वीरों में
सहेजा गया है।पांचली घाट, बागपत में किसानों द्वारा नावों के पुल का विध्वंस, मुजफ्फरनगर,
शामली, अकलपुरा और सरधना की लड़ाई भी यहां दिखाई गई है। इस अवसर पर ऐतिहासिक
विक्टोरिया पार्क में केरल के लोकनृत्य, पंजाब के गतका और कौरवी में गाई देशभक्ति की रागनियों
ने क्रांति की स्मृतियों को ताजा कर दिया गया है।साथ ही संघर्ष गैलरी (Gallery) में लाल किले पर
क्रांतिकारियों का प्रवेश और दिल्ली पर अंतिम हमला दिखाया गया है। नाना साहब की हरी टोपी,
कानपुर के क्रांतिकारियों की सूची भी यहां लगी है। संग्राम गैलरी में तात्या टोपे की सेना, फिरोजशाह
के बुंदेलखंड पहुंचकर तात्या टोपे के साथ सम्मिलित होने की सूचना, बाबू कुंवर सिंह से जुड़ी
घटनाओं हैं। संकल्प गैलरी में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर विद्रोह, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के
क्रांतिकारियों की गाथाएं सहेजी गई हैं।
यदि देखा जाएं तो अधिकांश सरकारी संग्रहायलयों में निवेश केवल संग्रहालयों की इमारतों को ठीक
करने में किया जाता है, परंतु यदि इस खर्च की तुलना हम निजी लता मंगेशकर के संग्रहालय से करें
तो हमें यह पता चलता है कि एक अच्छे संग्रहालय की केवल इमारते (भवन, एयर कंडीशनिंग आदि)
आकर्षित नहीं होनी चाहिए, बल्कि वहाँ प्रदर्शित करने के लिए मूल्यवान वस्तुएं भी होनी चाहिए, तथा
ऐसा कुछ इन सरकारी संग्रहालयों में मौजूद नहीं है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3LmH4HI
https://bit.ly/34oggX3
https://bit.ly/3gBHNqh
https://bit.ly/3JbZ71g
https://bit.ly/34wFJ0b
https://bit.ly/3gzcGvB
https://bit.ly/34ABn8i
चित्र संदर्भ
1. मेरठ में लता मंगेशकर का म्यूजियम को दर्शाता एक चित्रण (Twitter Sathishluvsatz/Neelima Rani /)
2. राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय: मेरठ को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
3. मेरठ स्थित शहीद स्मारक परिसर में स्थित मंगल पांडे की मूर्ति को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. 1857 संग्रहालय को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.