चंद्रमा पर मानव की पहली यात्रा

द्रिश्य 1 लेंस/तस्वीर उतारना
09-01-2022 12:11 PM
Post Viewership from Post Date to 07- Feb-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
601 163 764
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जुलाई 1969, गागरिन (Gagarin) और शेफर्ड (Shepherd) की उड़ानों को आठ साल से थोड़ा अधिक समय हो गया था, इसके बाद राष्ट्रपति कैनेडी (Kennedy) ने दशक समाप्त होने से पहले चंद्रमा पर एक मानव को भेजने की चुनौती रखी। यह घोषणा इस घटना को वास्‍तविक रूप देने से मात्र सात महीने पहले की गयी, इसके ठीक सात महीने के बाद नासा (NASA) ने बड़े पैमाने पर शनि वी रॉकेट (Saturn V rocket) की पहली मानवयुक्त उड़ान पर अपोलो 8 (Apollo 8) को चंद्रमा पर भेजने का साहसिक निर्णय लिया। अब, 16 जुलाई की सुबह, अपोलो 11 के अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong), बज़ एल्ड्रिन (Buzz Aldrin) और माइकल कॉलिन्स (Michael Collins) कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39 ए (Launch Complex 39A ) में अपनी अगली यात्रा के लिए एक और सैटर्न वी पर बैठते हैं। तीन चरणों वाला 363 फुट का रॉकेट अपने 7।5 मिलियन पाउंड के जोर का उपयोग करके उन्हें अंतरिक्ष की ओर ले जाने ओर एक नया इतिहास रचने के लिऐ आगे बढ़ता है। सुबह 9:32 बजे EDT, इंजन में आग लग जाती है और अपोलो 11 टावर को साफ कर देता है। लगभग 12 मिनट बाद, चालक दल पृथ्वी की कक्षा में चले जाते हैं। डेढ़ कक्षाओं के बाद, अपोलो 11 को "गो" (go) (निकलने के निर्देश) मिलता है जिसे मिशन नियंत्रक "ट्रांसलूनर इंजेक्शन" (Translunar Injection) कहते हैं - दूसरे शब्दों में, यह चंद्रमा के लिए जाने का समय है। तीन दिन बाद चालक दल चंद्र कक्षा में पहुंचते हैं। उसके एक दिन बाद, आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन चंद्र मॉड्यूल ईगल (module Eagle) में चढ़ते हैं और अवतरण प्रारंभ करते हैं, जबकि कोलिन्स (Collins ) कमांड मॉड्यूल (command module) कोलंबिया (Columbia) में परिक्रमा करता है। कोलिन्स बाद में लिखते हैं कि ईगल "सबसे अजीब दिखने वाला कोंटरापशन (contraption) है जिसे मैंने कभी आकाश में देखा है," लेकिन यह इसके लायक साबित होगा। रात 10:56 बजे, EDT आर्मस्ट्रांग दूसरी दुनिया में पहला मानवीय कदम रखने के लिए तैयार थे। टेलीविज़न पर आधे अरब से अधिक लोगों की नजरों के सामने, वह सीढ़ी से नीचे उतरते हैं और घोषणा करते हैं: "यह एक आदमी के लिए एक छोटा कदम है, मानव जाति के लिए एक विशाल छलांग है।"

संदर्भ:
https://bit.ly/3F9AJeq
https://bit.ly/3n8GFOy
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.