मेरठ से हुआ भारत की प्रारंभिक हिंदी पुस्‍तकों में से एक, पूरनमल का संगीत का प्रकाशन

ध्वनि 2- भाषायें
28-12-2021 12:37 PM
Post Viewership from Post Date to 02- Jan-2022 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1788 109 1897
* Please see metrics definition on bottom of this page.
मेरठ से हुआ भारत की प्रारंभिक हिंदी पुस्‍तकों में से एक, पूरनमल का संगीत का प्रकाशन

हिंदी (देवनागरी लिपि)में पुस्तकें औपनिवेशिक काल में बहुत देर से छपनी शुरू हुईं। सबसे पुरानी ज्ञात पुस्‍तक मात्र 1877 की है। लेकिन आज भी, हिंदी पुस्तकें भारत की अन्य भाषाओं की अपेक्षा बहुत पीछे हैं। यह न केवल हर साल छपने वाली नई पुस्तकों की संख्या में कम हैं, बल्कि विविधता की कमी में भी पीछे हैं। पाठ्य पुस्तकों और समाचार पत्रों/पत्रिकाओं के अलावा शोध आधारित हिन्दी प्रकाशन की ऐतिहासिक कमी है। एक अनुमान के अनुसार इंटरनेट पर सीधे प्रकाशन की नई तकनीकों (जैसे प्रारंग) और 54% भारतीय आबादी के लिए हिंदी मातृभाषा वाले वेब-पेजों में उछाल आएगा। हालाँकि, इसकी मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा जो अभी भी बढ़ रही है। आइए आज हिंदी पुस्तक प्रकाशन उद्योग के सामने आने वाली समस्याओं को समझने का प्रयास करें।
“भाग्यवती”, शारदा राम फिल्लौरी का 1877 का उपन्यास है। इस पुस्तक को अब हिंदी के पहले उपन्यासों में से एक के रूप में स्वीकार किया गया है। इससे पहले, लाला श्री निवास के उपन्‍यास “परीक्षा गुरु” को पहला हिन्‍दी का उपन्‍यास माना जाता था जो 1882 में प्रकाशित हुआ था। माना जाता है कि भाग्यवती, मुख्य रूप से अमृतसर में लिखी गई थी और पहली बार 1877 में प्रकाशित हुई थी। द ट्रिब्यून (इंडिया) (The Tribune (India)) के अनुसार, उपन्यास विशेष रूप से भारतीय महिलाओं के बीच "जागरूकता लाने" के लिए लिखा गया था। पुस्तक की मुख्य पात्र एक महिला थी, और इसने महिलाओं के अधिकारों और स्थिति पर एक प्रगतिशील दृष्टिकोण पेश किया। ऐसे समय में जब विधवाओं को अपवित्र माना जाता था, बाल विवाह आम था, और नवजात लड़कियों को अक्सर मार दिया जाता था, उपन्यास ने विधवा विवाह की वकालत की, बाल विवाह की निंदा की, और पुरुष एवं महिला बच्चों की समानता की पुष्टि की। यह किताब अक्सर बेटियों को दहेज के रूप में शादी के समय दी जाती थी।
रामलाल की पुस्तक “पूरनमल का संगीत”, 1879 में मेरठ से प्रकाशित हुई थी। आजकल हिंदी भाषा के प्रकाशक, अपनी पुस्तकों को आक्रामक रूप से विपणित करने और अंग्रेजी साहित्य के विशाल उदय के विरूद्ध, शैली के खोए हुए रूतबे को पुन: जीवित करने हेतु मोबाइल ऐप (mobile apps) लॉन्च (launch) कर रहे हैं।लगातार बदलती तकनीक के साथ तालमेल बिठाने और अपने घटते पाठकों के साथ फिर से जुड़ने के लिए, भारत के सबसे पुराने प्रकाशन गृह - राजकमल प्रकाशन - ने समय के साथ खुद को "विकसित" प्रकाशक के रूप में पेश करने हेतु अपने व्यवसाय मॉडल को बदल दिया है।
राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक माहेश्वरी ने आईएएनएस (IANS) को बताया कि “पाठक परिवर्तन चाहते हैं और एक प्रकाशन गृह के रूप में यदि आप उनकी आवश्यकताओं को समझने में विफल रहते हैं तो आपका व्यवसाय मॉडल विफल हो जाएगा। इसलिए हमारे लिए डिजिटल (digital) जाना और ई-बुक्स (e-books) प्रकाशित करना बहुत जरूरी था। अब, हमने एक ऐप (app) भी लॉन्च (launch) किया है,”।हिंदी साहित्यिक विरासत में प्रेमचंद, मोहन प्रकाश और अमर गोस्वामी जैसे प्रमुख लेखक हैं, जिन्होंने अपने लेखन के माध्यम से सामाजिक बुराइयों को प्रतिबिंबित करके एक नए युग की शुरुआत की। हालांकि, पिछले दो दशकों ने हिंदी साहित्य की आभा को कम कर दिया है और कई लोग ऐसी निराशाजनक स्थिति के लिए लिंक भाषाओं के उदय को जिम्मेदार ठहराते हैं। जबकि कई लोग इस धीमी मौत के लिए पढ़ने की आदतों में कमी पर शोक व्यक्त करते हैं, अन्य लोगों को लगता है कि हिंदी के पाठक "पैसे खर्च करने को तैयार" नहीं हैं।"एक और चिंता ' सामजिक कक्षा का रखरखाव' सिंड्रोम (class syndrome) है। मानसिकता धीरे-धीरे ऐसी होती जा रही है कि अगर आप कोई हिंदी किताब पढ़ रहे हैं तो लोग आपके बारे में राय बनाएंगे। वे मान सकते हैं कि आप अंग्रेजी नहीं जानते हैं,”भारद्वाज ने कहा, वे प्रमुख और नए लेखकों द्वारा समान रूप से कई समालोचना, उपन्यास और व्यंग्य प्रकाशित करते हैं। आजकल बहुत से प्रकाशक हिन्दी उपन्यास नहीं निकालते हैं। वे या तो प्रबंधन पुस्तकें या व्यक्तित्व विकास पुस्तकें प्रकाशित करेंगे। समकालीन भारतीय समाज के बारे में लिखने वाले नए लेखकों को नियुक्त करने की हिम्मत बहुतों में नहीं है, ”एक खरीदार सत्येंद्र प्रकाश ने आईएएनएस को बताया। भारतीय प्रकाशन क्षेत्र डेटा की कमी से जूझ रहा है और विश्लेषण एवं सार्थक अंतर्दृष्टि की कमी का अनुभव कर रहा है। संदर्भ के लिए उपलब्ध एकमात्र डेटा अक्टूबर 2015 में प्रकाशित "द इंडिया बुक मार्केट रिपोर्ट" (The India Book Market Report) में नीलसन (Nielsen) द्वारा प्रदान किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का प्रिंट बुक मार्केट (print book market)- जो 20।4 प्रतिशत की दर से बढ़ा, 2012 और 2015 के बीच सालाना चक्रवृद्धि हुई। इसकी अनुमानित कीमत 26,060 करोड़ रुपए है। स्थिर बाजारों में से एक होने के नाते, 90 के दशक के अंत और सहस्राब्दी के शुरुआती वर्षों की संस्थागत बिक्री पर निर्भर होने से, आज दक्षिण एशियाई प्रकाशन समुदाय के सबसे मजबूत रूप से बदलते व्यवसाय मॉडल होने तक, हिंदी प्रकाशन ने एक लंबा सफर तय किया है। हिंदी 11वीं से 14वीं शताब्दी के वीर रस की भाषा, 14वीं से 18वीं शताब्दी के भक्ति युग, अगली दो शताब्दियों के लिए उदात्त श्रृंगाररास, 20वीं शताब्दी के आधुनिकतावादी अभिव्यक्ति आधुनिकतावाद में विलय से उत्तर के समकालीन उत्तर-आधुनिकतावाद तक विकसित हुई है। भाषा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जन चेतना को एकजुट करने में उत्प्रेरक रही है और आज भी लोकप्रिय संस्कृति और भारतीय राजनीतिक बयानबाजी की भाषा बनी हुई है।
2000 दशक की शुरूआत में एक पुस्‍तक को प्रकाशित करने के लिए लगभग 2 साल का समय लगता था। डिजिटलीकरण ने पुस्तक बनाने के लिए टर्नअराउंड समय को घटाकर छह से सात महीने कर दिया है। पारंपरिक प्रिंट-रन और वितरण से, हिंदी प्रकाशन एक 'व्यवधान टिपिंग पॉइंट' (disruption tipping point) जैसा कुछ देख रहा है। डिजिटल क्रांति ने किताब को परिभाषित करने के तरीके को काफी हद तक बदल दिया है। हम अब कवर के बीच एक बौद्धिक संपदा की बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यह इंटरैक्टिव (interactive) है, आभासी वास्तविकता द्वारा मध्यस्थता और सभी आयु समूहों के लिए कई प्लेटफार्मों पर उपभोग के लिए आसान हो गया है। उदारीकरण के बाद के पिछले तीन दशकों में हिंदी प्रकाशन जिन विषयों को अपना रहा है, उनका दायरा व्यापक हो गया है। कविता, कहानी और उपन्यास से, हिंदी पाठक लोकप्रिय और अकादमिक गैर-कथा, ग्राफिक किताबें, यात्रा लेखन, पर्यावरण, स्वयं सहायता और नृवंशविज्ञान की ओर बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही भाषा के प्रयोग में भी एक व्यवस्थित सामाजिक-भाषाई कायापलट हो गया है। लघु प्रेम कथा या फ्लैश-फिक्शन (flash-fiction) उन प्रयोगों में से एक है, जिसने मौजूदा कथा रूप को ताजी हवा दी।अपेक्षाकृत नए पब्लिशिंग हाउस हिंद युग के 'नई वाली हिंदी' अभियान ने युवाओं में एक हलचल पैदा कर दी है। अगस्त'17 में वैश्विक खिलाड़ी नीलसन के सहयोग से प्रस्तुत की गई पहली दैनिक जागरण बेस्टसेलर सूची में उनके द्वारा प्रकाशित पुस्तकें हावी रहीं।
नई सहस्राब्दी के साथ वैश्विक प्रकाशन उद्योग के बैंकों को हिट करने के लिए डिजिटल क्रांति के सबसे व्यापक नवाचारों में से एक, ऑनलाइन किताबों की दुकान, उनके साथ किताबों के लिए एक बढ़ी हुई उम्र लेकर आई है। उन्होंने पुस्तक यात्रा करने और इसके पाठकों को विश्व स्तर पर खोजने के बारे में पुनर्विचार करने के लिए उपजाऊ संदर्भ बनाए। इसके साथ, हालांकि, पारंपरिक बुकसेलिंग व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा अभिशाप आया। ऑनलाइन बुकसेलर्स प्रकाशकों के साथ भारी छूट के लिए सौदेबाजी करते हैं जो बड़े पैमाने पर ऑनलाइन रिटेल की कम परिचालन लागत के कारण पाठकों को हस्तांतरित हो जाते हैं।

संदर्भ:

https://bit.ly/3HeYH9g
https://bit.ly/3ErNaSr
https://bit.ly/3Jh9CBc
https://bit.ly/3HcHltK

चित्र संदर्भ   
1. रामलाल की पुस्तक "संगीत पूरनमल का" पुस्तक 1879 में शहर से प्रकाशित हुई थी। जो की मेरठ में छपी पहली हिंदी पुस्तक भी है जिसको दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. “भाग्यवती”, शारदा राम फिल्लौरी का 1877 का उपन्यास है, जिसको दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3.राजकमल प्रकाशन की वेबसाइट पर बिक रही पुस्तक को दर्शाता एक चित्रण (rajkamalprakashan)
4.ई बुक रीडर यंत्र को दर्शाता एक चित्रण (flickr)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.