समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
हस्तिनापुर यह मेरठ ज़िले में स्थित एक इतिहास से भरा और पौराणिक महाकाव्य- महाभारत से रिश्ता रखने वाला शहर है। महाभारत में वर्णित हस्तिनापुर शहर कुरु वंश की राजधानी और कौरवों का जन्मस्थान था। मेरठ से करीब 37 कि मी दूर उत्तर प्रदेश के दोआब में बसा हस्तिनापुर महाभारत इस महाकाव्य के कई प्रकरणों की घटनास्थली है। हस्तिनापुर का सबसे पहला संदर्भ पुराणों से मिलता है जहाँ यह महान सम्राट भरत की राजधानी थी। हस्तिनापुर को प्राचीन काल में गजपुर, ब्रह्मस्थल, शांतिनगर, कुंजरपुर के नाम से भी जाना जाता था। इन नामो को देख यह प्रतीत होता है की हस्तिनापुर में हाथी बड़ी संख्या में पाए जातें होंगे। हस्तिन/गज/कुंजर यह सभी हाथी के लिए संस्कृत शब्द हैं और पुर का अर्थ है स्थल/शहर। कुरुक्षेत्र की लढाई में नरो वा कुंजरो वा यह धर्मराज के प्रसिद्ध अल्फाज़ तो सबको याद होंगे। मेरठ संग्रहालय में पक्की मिट्टी (टेराकोटा) से बना एक हाथी का सर प्रदर्शनी में रखा गया है। यह शुंग काल से है और हस्तिनापुर से मिला था। यह बड़े आश्चर्य और खेद की बात है की जिस जगह का नाम हाथियों पर रखा गया जहाँ आज हाथी की संख्या नाम मात्र भी नहीं बची। और जो हाथी आज है वह सिर्फ एक ऐरावत नाम का पुतला है जिसपर सैर करने निवासी बच्चे- बूढ़े बड़ी तादात पर आते हैं। हाथी यह मूलतत्व जाती है जो हमारे धरती के पारिस्थितिक तंत्र का संतुलन बनाए रखने के लिए अविभाज्य हिस्सा हैं। इन्हें वातावरण अभियंता कहा जाता है क्यूंकि यह वातावरण को तराश कर रहने के लिए उचित बनाते हैं। एलीफैंट कॉरिडोर मतलब हाथियों का क्षेत्र जो एक प्रकार का गलियारा होता है और दो प्राकृतिक उत्पत्तिस्थानों को जोड़े रखता है। अगर हाथीं ना हो तो पूरा पृथ्वी का संतुलन बिगड़ जायेगा और इंसानों के लिए सबसे हानिकारक साबित होगा। 1. Hastinapur: https://en.wikipedia.org/wiki/Hastinapur 2. Hastinapur: https://www.speakingtree.in/blog/hastinapur 3. Elephants (and extinct relatives) as earth-movers and ecosystem engineers: Gary Haynes http://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S0169555X1100314X 4. Serengeti II: Dynamics, Management, and Conservation of an Ecosystem- Vegetation Dynamics in the Serengeti-Mara Ecosystem: The Role of Elephants, Fire and Other Factors-Holly T. Dublin, Ed. A. R. E. Sinclair, Peter Arcese 5. The Hindu: Shiv Sahay Singh & Aathira Perincherry http://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/elephant-corridors-in-india-threatened-says-study/article20231670.ece
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.