तनाव को क्षण में दूर कर सकता है बद्धिमान तोता कॉकैटील्स

पंछीयाँ
03-11-2021 08:00 AM
Post Viewership from Post Date to 02- Dec-2021 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
953 101 1054
* Please see metrics definition on bottom of this page.
तनाव को क्षण में दूर कर सकता है बद्धिमान तोता कॉकैटील्स

आज हम अति आधुनिक समय में जी रहे हैं, तकनीक की सहायता से आज हम किसी भी समय दूर बैठे अपने मनपसंद व्यक्ति से बात कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आज अकेलेपन और तनाव जैसी गंभीर समस्याएं निरंतर बढ़ रही हैं, इसका प्रमुख कारण यह हो सकता हैं, की हमारे हजारों वर्षों के क्रमिक विकास में हम भौतिक रूप से एक दूसरे पर आश्रित एवं जुड़े हुए समाज में पले बड़े हैं। ऐसे में किसी ऑनलाइन अथवा आभासी माध्यम को पूरी तरह स्वीकार करने में संभवतः अभी समय लग सकता हैं, जिस कारण एक दूसरे से ऑनलाइन जुड़े होने के बावजूद लोग अकेलेपन के शिकार हो रहे हैं। इस अकेलेपन को दूर करने का सबसे बेहतरीन उपाय यह हो सकता हैं की हम कॉकैटील्स (Cockatiels) नामक बेहद बुद्धिमान और मनोरंजक पक्षी को अपने साथ रख सकते हैं।
कॉकैटील्स एक छोटा तोता होता हैं, जिसे वीरो बर्ड या क्वारियन के नाम से भी जाना जाता है। यह ऑस्ट्रेलिया की स्थानिक कॉकटू परिवार की शाखा का एक सदस्य है। एक पालतू तोते के तौर पर दुनियाभर में इसे बड़े शौक से पाला जाता है। पालतू जानवरों की अपेक्षा इसे पालना भी बेहद आसान है। मूल कॉकैटील्स लगभग 431 अद्वितीय देशी ऑस्ट्रेलियाई पक्षियों में से एक है, जिसे पहली बार 1700 के उत्तरार्ध में वर्णित किया गया था। यह पक्षी अन्य की तुलना मे अति बुद्धिमान और प्रतिभावान होता है। 1830 के दशक के अंत में पहला कॉकैटील्स यूरोप में निर्यात किया गया था। ऑस्ट्रेलिया में, ये नन्हे परिंदे अभी भी द्वीप के खुले पेड़ों और घास के मैदानों में पाए जाते हैं, जहां तापमान औसत 60 से 80 डिग्री के बीच होता है, और तटीय क्षेत्रों की तुलना में बहुत कम आबादी वाले क्षेत्रों में होता है। इस शानदार तोते में विभिन्न प्रकार के रंग पैटर्न और सिर की शिखा होती है। ये आकर्षक होने के साथ-साथ मिलनसार भी होते हैं। उनके छोटे आकार के कारण, अन्य तोते प्रजातियों की तुलना में इनकी देखभाल भी आसान है। वे बड़ी आसानी से इंसानी भाषा की नकल कर सकते हैं। यह पक्षी सीटी बजाने में माहिर होते हैं, आप इन्हें धुनों के साथ गाना सिखा सकते हैं। 1900 के दशक के दौरान कॉकैटील्स पालतू पक्षियों के रूप में लोकप्रिय हो गए। वे पिंजरे में प्रजनन करने में माहिर होते हैं, और उनके विनम्र, मैत्रीपूर्ण व्यक्तित्व उन्हें घरेलू जीवन के लिए स्वाभाविक रूप से उपयुक्त बनाते हैं। ये छोटे पक्षी कोमल, स्नेही होते हैं, और अक्सर पालतू और पिंजरे में रहना ही रहना पसंद करते हैं। हालांकि ये एकांतप्रिय होते हैं लेकिन जब आप इनके निकट जाएंगे, तो यह आपको देखकर बहुत खुश होंगे। ये तोते बुद्धिमान और हुनरमंद होते हैं, और समय के साथ कई तरह के गुर सीख सकते हैं। ये खुद को घंटों आईने में निहार सकते हैं, और खुद से ही बातें करते रहते हैं। जिसे देखकर आपका तनाव चुटकी में मिट जायेगा। चूंकि कॉकैटील्स भाषा को जल्दी सीख सकते हैं, अतः इनके सामने नकारात्मक बातें करने से बचना चाहिए। यह खुशमिजाज पक्षी जब गुस्से में या रक्षात्मक होता है तो सिर के करीब चपटा हो जाता है। लेकिन जब यह आकर्षक या चुलबुला दिखने की कोशिश कर रहा होता है, तो वह पीछे की ओर बाहर की ओर निकल जाती है। अधिकांश कॉकैटोस के विपरीत, कॉकैटील्स में लंबी पूंछ के पंख होते हैं, जो लगभग इसकी कुल लंबाई का आधा हिस्सा बनाते हैं। "सामान्य ग्रे" या "जंगली-प्रकार" कॉकैटील्स मुख्य रूप से प्रत्येक पंख के बाहरी किनारों पर सफेद चमक के साथ भूरे रंग के होते हैं। नर का चेहरा पीला या सफेद होता है, जबकि महिला का चेहरा मुख्य रूप से ग्रे या हल्का भूरा होता है, और दोनों लिंगों में दोनों कानों पर एक गोल नारंगी क्षेत्र होता है, जिसे अक्सर "चेडर गाल" कहा जाता है। यह नारंगी रंग आमतौर पर वयस्क पुरुषों में जीवंत होता है, और अक्सर महिलाओं में काफी फीका होता है। कॉकैटील्स अपेक्षाकृत मुखर पक्षी हैं, जहाँ नर की आवाजें मादा की तुलना में अधिक विविध होती हैं। इनको विशिष्ट धुन गाना और कई शब्द और वाक्यांश बोलना सिखाया जा सकता है। साथ ही यह सिखाए बिना ही कुछ मानवीय या पर्यावरणीय ध्वनियों की नकल करना भी सीख लेते है। हालाँकि इन्हे पौष्टिक रूप से संतुलित आधार आहार के अलावा, उन्हें मौसमी व्यवहार जैसे रतालू, स्क्वैश और शकरकंद की पेशकश की जानी चाहिए। उन्हें रोजाना साग, और मौसमी सब्जियां खिला सकते हैं। कॉकैटील्स आमतौर पर अपने आहार में ज्यादा फल पसंद नहीं करते हैं। इस प्रजाति के तोते की देखभाल और पालन-पोषण में समय और पैसा तुलनात्मक रूप से कम खर्च होता है, जिस कारण भी यह कई लोगों की पसंदीदा पालतू जानवरों की श्रेणी में आता है इनकी मासूमियत, बुद्धिमानी और चंचलता देखकर कठोर ह्रदय व्यक्ति का भी मन चहक उठता है।

संदर्भ
https://bit.ly/3jYuBhs
https://bit.ly/3CDraUz
https://en.wikipedia.org/wiki/Cockatiel
https://cockatielsaspets.com/cockatiel-history

चित्र संदर्भ
1. जोड़े में बैठे कॉकैटील्स (Cockatiels) का एक चित्रण (flickr)
2  खिलौनों के पास बैठे कॉकैटील्स (Cockatiels) को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. एक दिन के कॉकैटील्स को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. लैपटॉप के ऊपर बैठे कॉकैटील्स को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.