कृषि-जलवायु क्षेत्र और प्रमुख कृषि पारिस्थितिक स्थितियों का विवरण

भूमि प्रकार (खेतिहर व बंजर)
23-03-2021 10:10 AM
Post Viewership from Post Date to 28- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2605 2 0 0 2607
* Please see metrics definition on bottom of this page.
कृषि-जलवायु क्षेत्र और प्रमुख कृषि पारिस्थितिक स्थितियों का विवरण
पश्चिमी मैदान क्षेत्र
• इस क्षेत्र में मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, पंचशील नगर, बुलंदशहर और गंगा और यमुना नदी और उनकी सहायक नदियों के बीच स्थित सहारनपुर के कुछ हिस्से शामिल हैं।
• यह क्षेत्र हल्के रंग की दोमट मिट्टी के साथ अत्यधिक उत्पादक है। 795 मिमी औसत वार्षिक वर्षा है।
• सापेक्ष आर्द्रता 32 से 85% और तापमान 2.50 C से 430C तक होता है। क्षेत्र में चावल गेहूं गन्ना आधारित फसल प्रणाली प्रचलित है।
मिट्टी के प्रकार और उत्पादन
• चिकनी बलुई मिट्टी
गन्ना, गेहूं, धान, आलू, सब्जी, जौहरी
• दोमट रेत
गन्ना, आलू, गेहूं, आम, बाजरा, ज्वारा
• सैंडी लोम, सिल्टी लोम, क्ले लॉम
गन्ना, धान, गेहूं, ज्वार, सब्जी
• सैंडी दोमट सामान्य पीएच के साथ दोमट करने के लिए
एक मिट्टी जिसमें 7 से 27% मिट्टी होती है और लगभग समान मात्रा में गाद और रेत होती है। मिट्टी में कार्बनिक सामग्री 0.3 से 0.4% है।

मिट्टी के स्वास्थ्य पर विभिन्न कारक का प्रभाव
मिट्टी एक जीवित इकाई है। यह जीवन से भरपूर है। एक स्वस्थ मिट्टी में रहने वाले जीवों का वजन लगभग 5 टन प्रति हेक्टेयर है। मिट्टी बायोटा की गतिविधि और प्रजातियों की विविधता कई आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं के लिए जिम्मेदार हैं। मृदा कार्बनिक पदार्थ सामग्री मृदा स्वास्थ्य का एक संकेतक है, और यह जड़ क्षेत्र (शीर्ष 20 सेमी) में वजन से लगभग 2.5% से 3.0% है। भूमि के दुरुपयोग और मिट्टी के कुप्रबंधन से मिट्टी की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है और पारिस्थितिकी तंत्र की सेवाएं कमजोर हो सकती हैं। फसल अवशेषों (जैसे उत्तर-पश्चिम भारत में आम) की इन-फील्ड जलन, फसल अवशेषों को हटाने, अत्यधिक जुताई, बाढ़ आधारित सिंचाई, और रसायनों के उपयोग की अंधाधुंध खेती जैसे हानिकारक कृषि पद्धतियाँ मिट्टी के स्वास्थ्य को ख़राब कर सकती हैं। उत्तर पश्चिमी भारत और अन्य जगहों की अधिकांश फसली मिट्टी में मिट्टी कार्बनिक पदार्थ की मात्रा अक्सर 0.5% से कम होती है।
मृदा स्वास्थ्य को बहाल करने के लिए किसानों को किन प्रथाओं का पालन करना चाहिए ?
एक कवर फसल या चारा उगाने, प्रबंधित चराई, खाद और जैव उर्वरकों का उपयोग करके, ड्रिप उप-प्रजनन, कृषि वानिकी, पेड़ों और पशुधन के साथ फसलों का एकीकरण, सभी जैव का पुनर्चक्रण। भूमि पर बर्बादी, और वापसी के कानून का पालन करना, यानी, सब कुछ एक तरह से बदलें या एक और जो जमीन से हटा दिया जाता है। न तो अवशेषों को जलाया जा रहा है, न ईंट बनाने के लिए ऊपर की मिट्टी हटाई जा रही है, न बाढ़ की सिंचाई की जा रही है, न ही रसायनों की अधिकता और न ही असंतुलित उपयोग किया जा रहा है और न ही चावल के खेतों में पानी डाला जा रहा है।
कुछ सुधार प्रबंधन प्रथाओं जो मैंने ऊपर उल्लेख किया है, पारंपरिक प्रथाओं के रूप में संक्रमण के पहले कुछ सीज़न के दौरान अधिक उपज नहीं दे सकते हैं। इस प्रकार, किसानों को पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं के लिए भुगतान के माध्यम से मुआवजा दिया जाना चाहिए। हमारे पास राष्ट्रीय मृदा संरक्षण नीति भी होनी चाहिए। प्रधान कृषि भूमि को शहरीकरण और अन्य गैर-कृषि उपयोगों के खिलाफ सीमांकित और संरक्षित किया जाना चाहिए। मृदा का अधिकार या अधिकार प्रकृति का होना चाहिए।
पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिट्टी का क्षरण और क्षय हुआ है। मृदा कार्बनिक पदार्थ की मात्रा 0.1% जितनी कम होती है। ईंट बनाने ने उपजाऊ शीर्ष मिट्टी को नष्ट कर दिया है। बाढ़ के कारण कुछ हिस्सों में जल-जमाव और लवणता आ गई है। रसायनों (उर्वरकों और कीटनाशकों) के अत्यधिक, अंधाधुंध और अनुचित उपयोग से प्रदूषित सतह और भूमिगत जल होता है। अक्टूबर-नवंबर में अवशेषों के इन-फील्ड जलने से वायु प्रदूषित होती है। अनाज के पिरामिड को सड़ने के लिए प्लास्टिक शीट के नीचे छोड़ दिया जाता है। इन प्रथाओं को रोकना होगा। मिट्टी, पानी, और भूमि का उचित रूप से सम्मान और उपयोग किया जाना चाहिए। मिट्टी, पौधों, जानवरों, लोगों और पर्यावरण का स्वास्थ्य एक और अविभाज्य है ’। एक बार मिट्टी का स्वास्थ्य ख़राब हो जाने के बाद, जैसा कि भारत के अधिकांश क्षेत्रों में होता है, लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण भी ख़तरे में है। इन प्रवृत्तियों को उलट देना चाहिए।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा 19 फरवरी 2015 को शुरू की गई योजना है। इस योजना के तहत, सरकार किसानों के लिए मृदा कार्ड जारी करने की योजना बना रही है जो व्यक्तिगत फार्मों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों और उर्वरकों की फसलवार सिफारिशें लेकर जाएंगे, ताकि इनपुट के विवेकपूर्ण उपयोग के माध्यम से किसानों को उत्पादकता में सुधार करने में मदद मिल सके। सभी मिट्टी के नमूनों का परीक्षण देश भर के विभिन्न मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं में किया जाना है। इसके बाद विशेषज्ञ मिट्टी की ताकत और कमजोरियों (सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी) का विश्लेषण करेंगे और इससे निपटने के उपाय सुझाएंगे। परिणाम और सुझाव कार्ड में प्रदर्शित किए जाएंगे। सरकार ने 14 करोड़ किसानों को कार्ड जारी करने की योजना बनाई है
इस योजना का उद्देश्य मृदा परीक्षण आधारित और उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना है ताकि किसानों को कम लागत पर अधिक पैदावार का एहसास हो सके। यह भी मुख्य उद्देश्य मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर संबंधित फसल के लिए उचित मात्रा में पोषक तत्वों के बारे में उत्पादकों को जागरूक करना है।
योजना के लिए सरकार द्वारा 568 करोड़ (यूएस (US) $ 80 मिलियन) की राशि आवंटित की गई थी। 2016 के भारत के केंद्रीय बजट में, 100 करोड़ (यूएस $ 14 मिलियन) राज्यों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने और प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए आवंटित किया गया है।
जुलाई 2015 तक, किसानों को वर्ष 2015-16 के लिए 84 लाख के लक्ष्य के मुकाबले केवल 34 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड एसएचसी (SHC) जारी किए गए थे। अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, केरल, मिजोरम, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल उन राज्यों में शामिल थे, जिन्होंने तब तक इस योजना के तहत एक भी एसएचसी जारी नहीं किया था। फरवरी 2016 तक यह संख्या बढ़कर 1.12 करोड़ हो गई। फरवरी 2016 तक, 104 लाख मिट्टी के नमूनों के लक्ष्य के विरुद्ध, राज्यों ने 81 लाख मिट्टी के नमूनों का संग्रह किया और 52 लाख नमूनों का परीक्षण किया। 16.05.2017 तक किसानों को 725 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं।

संदर्भ:
http://meerut.kvk4.in/district-profile.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Soil_Health_Card_Scheme
https://bit.ly/3rdqDlM
https://bit.ly/3s9lgFo

चित्र संदर्भ:
मुख्य तस्वीर ट्रैक्टर द्वारा खेती को दर्शाती है। (प्रारंग)
दूसरी तस्वीर में मिट्टी और पानी के बीच के संबंध को दिखाया गया है। (प्रारंग)
तीसरी तस्वीर मेरठ में मिट्टी के प्रकार को दर्शाती है। (प्रारंग)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.