गैंडे के सींग को काट कर किया जा रहा है उनका संरक्षण

स्तनधारी
14-10-2020 04:44 PM
Post Viewership from Post Date to 09- Nov-2020
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2808 21 0 0 2829
* Please see metrics definition on bottom of this page.
गैंडे के सींग को काट कर किया जा रहा है उनका संरक्षण

भारत में अक्सर जब भी जंतुओं के संरक्षण कार्यक्रम की बात आती है, तब बाघ संरक्षण कार्यक्रम का सबसे पहले नाम आता है, जिसके लिए भारत द्वारा कई प्रयास और संघर्ष किये गये किंतु इसके अलावा भी एक अन्य जीव गैंडे के संरक्षण की कहानी भारत की सबसे सफल संरक्षण कहानियों में से एक है। विश्वव्यापी फंड फॉर नेचर-इंडिया (World Wide Fund for Nature–India - WWF) के अनुसार 1905 में भारतीय गैंडे की आबादी मुश्किल से 75 थी किंतु 2012 तक यह 2,700 से अधिक हो गयी, हालांकि इनके अस्तित्व के लिए इनका संरक्षण अभी भी एक बड़ी चिंता का विषय है और यह कई बुराइयों जैसे अवैध शिकार को रोकने के लिए उनके सींग को निकाल देना, को जन्म दे रहा है। भारतीय गैंडा जिसका वैज्ञानिक नाम राईनोसिरस यूनिकॉर्निस (Rhinoceros Unicornis) है तथा जो 'एक सींग वाले गैंडे' के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय उपमहाद्वीप के गैंडे की प्रजाति है। 2008 तक, भारतीय जंगलों में कुल 2,575 परिपक्व गैंडे थे। एक समय भारतीय गैंडे इंडो-गंगेटिक (Indo-Gangetic) क्षेत्र में फैले हुए थे लेकिन अत्यधिक शिकार और कृषि विकास ने उत्तरी भारत और दक्षिणी नेपाल में इनकी सीमा को सीमित कर दिया। 1990 के दशक की शुरुआत में, करीब 1,870 से 1,895 गैंडों के जीवित होने का अनुमान लगाया गया था। इस प्रजाति को प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (International Union for Conservation of Nature-IUCN) ने अपनी रेड लिस्ट (Red List) में संकटग्रस्त जीव के रूप में सूचीबद्ध किया है, क्योंकि यह आबादी खंडित है और 20,000 वर्ग किलोमीटर में 2 से कम संख्या तक सीमित है। इनके सबसे महत्वपूर्ण निवास स्थान, जलोढ़ घास के मैदान और नदी की सीमा पर स्थित जंगल हैं, किन्तु मानव और पशुधन अतिक्रमण के कारण इनके उपयुक्त जंगलों की गुणवत्ता में गिरावट आ गयी है।
माना जाता है कि, आज से 3 करोड़ वर्ष पूर्व आधुनिक मनुष्यों के प्रकट होने से भी बहुत पहले गैंडे धरती पर मौजूद थे। इनकी उपस्थिति को हिम युग से जोड़ा जाता है। 2014 में प्रकाशित एक अध्ययन ने सुझाव दिया कि पेरिसोडक्टाइल (Perissodactyls) पहली बार भारत में 5 करोड़ 5 लाख वर्ष पूर्व दिखाई दिए थे, जो उस समय एशिया से जुड़ा नहीं था। पेरिसोडक्टाइल को गैंडों का पूर्वज माना जाता है। भारतीय गैंडे की त्वचा मोटी तथा हल्की भूरे रंग की होती है, जिसमें हल्के गुलाबी रंग की परतें दिखायी देती हैं। इसके थूथन पर एक सींग होता है तथा शरीर में बहुत कम बाल होते हैं, जो पलकें, कान और पूंछ के बाल से अलग होते हैं। नर की गर्दन में भारी तह होती है। गेंडे का एकल सींग नर और मादा दोनों में मौजूद होता है, लेकिन नवजात पशु में यह उपस्थित नहीं होता। सींग मानव नाखूनों की तरह शुद्ध केराटीन (Keratin) से बने होते हैं, और लगभग छह साल बाद दिखाना शुरू होते हैं। एशिया के स्थलीय भूमि स्तनधारियों में भारतीय गैंडा एशियाई हाथी के बाद दूसरा सबसे बड़ा जंतु हैं। यह सफेद गैंडे के बाद दूसरा सबसे बड़ा जीवित गैंडा है। भारतीय गैंडा उपमहाद्वीप के पूरे उत्तरी हिस्से में फैला था, जिसमें सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के घाटों के साथ पाकिस्तान से लेकर भारतीय-म्यांमार सीमा तक, बांग्लादेश और नेपाल के दक्षिणी हिस्से और भूटान शामिल थे। यह तराई और ब्रह्मपुत्र बेसिन (Basin) के जलोढ़ घास के मैदानों में निवास करता है। आवास विनाश और जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप इनकी सीमा धीरे-धीरे कम होती जा रही है, तथा अब यह केवल दक्षिणी नेपाल, उत्तरी उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, उत्तरी पश्चिम बंगाल, और ब्रह्मपुत्र घाटी की तराई वाले घास के मैदानों में पाए जाते हैं। विश्वव्यापी फंड फॉर नेचर-इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 2012 में असम में 91% से अधिक भारतीय गैंडे रहते थे। असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, पोबितारा वन्यजीव अभयारण्य में भी भारतीय गैंडे मौजूद हैं। काजीरंगा, असम में भारत के 80% से अधिक गैंडे मौजूद हैं। काजीरंगा उद्यान अधिकारियों द्वारा 2015 की जनगणना के साथ उद्यान के भीतर 2,401 गैंडे मौजूद थे। गैंडे के शिकार का मुख्य कारण इनके सींग हैं, क्योंकि इनके सींग दवाई और अन्य विभिन्न कामों में उपयोग में आते हैं।

इस वजह से विश्व भर में अब 30,000 से भी कम गैंडे बचे हैं। दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणी सफेद गैंडों की आबादी अब केवल 20,000 के आसपास रह गयी है। इस नुकसान से बचने के लिए दक्षिण अफ्रीका के वन्यजीव प्रबंधक हर साल सैकड़ों गैंडों के सींगों को काट देते हैं ताकि शिकारी उनका शिकार न करें। इस प्रकार सींग रहित जानवरों के लिए शिकार का जोखिम बहुत कम हो गया है। गेम रेंजर्स एसोसिएशन ऑफ़ अफ्रीका (Game Rangers Association of Africa) द्वारा 2010-15 में अवैध शिकार के आँकड़ों का विश्लेषण करने पर पाया गया कि लगभग एक चौथाई गैंडों की मौतें मुख्य रूप से सींगों के भंडारण के लिए हुई थी। लेकिन पिछले ढाई वर्षों में, गैंडों को सींग रहित कर देने के बाद उनका अवैध शिकार 5% तक गिर गया। हर 18-24 महीनों में इस प्रक्रिया को दोहराया जाता है क्योंकि सींग स्वाभाविक रूप से उग जाते हैं। प्रक्रिया अगर सही तरीके से की जाए तो ज्यादा दर्दनाक नहीं है, इसलिए गैंडों को सुरक्षित रखने हेतु प्रभावी है।

संदर्भ:
http://www.bbc.com/earth/story/20150518-the-epic-history-of-rhinos
https://www.theguardian.com/world/2018/may/31/how-chopping-off-their-horns-helps-save-rhinos-from-poachers
https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_rhinoceros
https://archive.indiaspend.com/cover-story/indias-rhino-population-up-35-times-in-107-years-74682

चित्र सन्दर्भ:
पहली छवि 16वीं शताब्दी के मुगल सम्राट बाबर की एक राइनो का शिकार करते समय की है।(wikipedia)
दूसरी छवि भारतीय गैंडों की है।(canva)
तीसरी छवि चिड़ियाघर में स्नान का आनंद लेते भारतीय गैंडे को दिखाता है ।(splashr)
पिछला / Previous

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.