समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
1.क्लाद माने (Claude Monet) – ऑस्कर क्लाद माने फ्रांसीसी एक चित्रकार थे, जो फ्रांसीसी प्रभाववादी पेंटिंग के संस्थापक और प्रकृति के सामने किसी की धारणाओं को व्यक्त करने के दर्शन आंदोलन के सबसे सुसंगत और विपुल साधक थे। शब्द "प्रभाववाद" उनकी पेंटिंग इम्प्रेशन, एकमात्र लेवेंट (इंप्रेशन, सनराइज) के शीर्षक से लिया गया है।
(a). हरी पोशाक में महिला (The Women In The Green Dress) - इस चित्र में माने ने अपनी प्रेमिका केमिली डोंसीक्स (Camille Doncieux) की एक चकाचौंधी आलंकारिक खूबसूरती को चित्रित किया है, जो बाद में इनकी पत्नी बनी।
(b)एक जापानी कीमोनो में मैडम माने (Madame Monet in a Japanese kimono) - पेंटिंग उस समय की संस्कृति का एक आशुचित्र है, जब फ्रांस जापानी संस्कृति के लिए एक सनक का अनुभव कर रहा था। माने ने अपनी पत्नी केमिली को पूर्ण जापानी पोशाक में पेंट करके प्रतिक्रिया दी।
(c)भव्य नहर (The Grand Canal) – यह कैनवास पर उकेरा गया एक तेल चित्र है। यह सैल्यूट चर्च की ओर ग्रांड कैनाल को प्रदर्शित करने वाली छह पेंटिंगों में से एक है।
2.ऑगस्ट रोडिन (Auguste Rodin) - ऑगस्ट रोडिन एक फ्रांसीसी मूर्तिकार थे। रोडिन को आमतौर पर आधुनिक मूर्तिकला का जनक माना जाता है।
(a). नरक के द्वार (the Gates of Hell) - द गेट्स ऑफ़ हेल फ्रांसीसी कलाकार ऑगस्ट रोडिन द्वारा एक स्मारकीय मूर्तिकला का काम है, जो डेंटे एलघिएरी की डीवाइन कॉमेडी (Dante Alighieri's Divine Comedy) के पहले खंड इनफर्नो (Inferno) के एक दृश्य को दर्शाता है।
(b)चुंबन (the Kiss) - चुंबन फ्रेंच एक संगमरमर की मूर्ति है। इस मूर्ति में चित्रित नग्न जोड़े मूल रूप से रोडिन के स्मारकीय कांस्य पोर्टल द गेट्स ऑफ हेल को सजाने वाले एक समूह के हिस्से के रूप में हैं।
(c)विचारक (the Thinker) - थिंकर ऑगस्ट रोडिन द्वारा बनायी गयी कांस्य की मूर्ति है, जिसे आमतौर पर एक पत्थर की चौकी पर रखा जाता है। इस मूर्ति में एक चट्टान पर बैठा हस्ठ-पुष्ट नग्न पुरुष शरीर दिखता है, उसकी ठुड्डी एक हाथ से टिकी हुई थी जैसे कि गहरी सोच में डूबा हो।
3.लीसबेथ लुईस विगि ले ब्रुन (Élisabeth Louise Vigée Le Brun) - लीसबेथ लुईस विगि ले ब्रुन को मैडम लेब्रून के रूप में भी जाना जाता है, 18 वीं शताब्दी के उत्तरार्ध की एक प्रमुख फ्रांसीसी चित्रकार थी।
(a). एना ग्रुज़िंस्की-गोलित्स्याना (Ana Gruzinsky-Golitsyna) - प्रिंसेस एना ग्रुज़िंस्की-गोलितसयाना मुखरानी शाखा के बागराती राजवंश की जॉर्जियाई शाही राजकुमारी थी।
(b). लेडी हैमिलटन (the Head of Emma Hamilton) - एम्मा, लेडी हैमिल्टन एक अंग्रेजी मॉडल और अभिनेत्री थीं, जिन्हें लॉर्ड नेल्सन की मालकिन के रूप में सबसे ज्यादा याद किया जाता है।
(c). स्वचित्रण (Self portraits) – इन चित्रों में से पहले में ले ब्रून स्वयं और दुसरे चित्र में अपनी पुत्री के साथ दिखाई दे रहीं हैं।
चित्र सन्दर्भ:
1. https://en.wikipedia.org/wiki/Claude_Monet
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Auguste_Rodin
3. https://en.wikipedia.org/wiki/%C3%89lisabeth_Vig%C3%A9e_Le_Brun
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.