समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 740
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
भारत ने 2016 के रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा था। जहां एक तरफ साक्षी मलिक ने महिलाओं की 58 किलोग्राम फ्रीस्टाईल कुश्ती में कांस्य पदक जीत कर और पी॰वी॰ सिंधु ने बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में रजत पदक हासिल कर भारत को विश्वभर में गौरवान्वित किया वहीं दूसरी तरफ ओलंपिक में खिलाड़ियों के कीर्ति स्थापित करने से 2 दिन पहले ही मेरठ में स्थित दो कंपनियों, नेल्को स्पोर्ट्स (Nelco Sports) तथा आनंद ट्रैक एंड फील्ड इक्विपमेंट (Anand Sports and Field Equipment) ने ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड आयोजन में उपयोग होने वाले स्पोर्ट्स के सामान की आपूर्ति करने के लिए अनुबंध (कोंट्रैक्ट) प्राप्त कर भारत को विश्व खेल मानचित्र पर उजागर कर दिया था।
मेरठ में एक लंबे समय से यह धारणा चली आ रही थी कि यह केवल क्रिकेट से संबंधित वस्तुओं के उद्योग पर ही व्यवसाय कर सकता है और हॉकी जैसे अन्य खेलों का यहां कोई अस्तित्व ही नही है, परंतु मेरठ की नेल्को स्पोर्ट्स तथा आनंद ट्रैक एंड फील्ड इक्विपमेंट ने 2016 के रियो ओलंपिक में दो बड़े अनुबंध (कोंट्रैक्ट) प्राप्त करके ये साबित कर दिया कि मेरठ में केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि ट्रैक और फील्ड जैसे अन्य खेलों का उद्योग भी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो सकता है।
अभी अन्य स्पोर्ट्स निर्यातकर्ताओं को भी प्रहोत्साहन मिले कि वे भी अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छा व्यवसाय कर सकते हैं। वर्ष 2019 उन निर्यातकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण समय है जो विश्व स्तर पर अपना एक मुकाम बनाना चाहते हैं। 2019 में कई प्रमुख खेलों, सभी बड़े खेल आयोजनों तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का जल्द ही आगाज होने वाला है, जैसे:
ए एफ सी एशियाई कप (AFC Asian Cup) (जनवरी-फरवरी), ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) (जनवरी), विश्व ट्रैक चैंपियनशिप (World Track Championship) (फरवरी-मार्च), स्पेशल ओलिंपिक विश्व समर गेम्स (Special Olympic World Summer Games) (मार्च), फ्रेंच ओपन (French Open) (मई), आई.आई.एच.एफ. विश्व चैंपियनशिप (IIHF World Championship) (मई), यु एस ओपन – गौल्फ़ (US Open -- Golf) (जून), यूरोपियन गेम्स (European Games) (जून), टूर द फ्रांस (Tour de France) (जून), पैन-अमेरिकन गेम्स (Pan American Games) (जुलाई), पेसिफिक गेम्स (Pacific Games) (जुलाई), इंडियन ओशन आइलैंड गेम्स (Indian Ocean Island Games) (जुलाई- अगस्त) तथा रग्बी विश्व कप (Rugby World Cup) (सितम्बर)।
संदर्भ:
1.https://timesofindia.indiatimes.com/city/meerut/Meerut-firms-supplying-sports-goods-for-Rio-Olympics/articleshow/53512614.cms
2.https://www.topendsports.com/events/calendar-2019.htm
3.२०१६ ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में भारत - विकिपीडिया
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.