आइए जानें, अलग-अलग देशों और संस्कृतियों में कैसे मनाई जाती है वैसाखी

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
13-04-2025 09:15 AM

हमारे प्यारे मेरठ वासियों, आपमें से कई लोग इस बात से अवगत नहीं होंगे,  वेसाक (Vesak), जिसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है, गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान और मृत्यु (परिनिर्वाण) को स्मरण करने वाला सबसे पवित्र बौद्ध त्योहार है। यह चंद्र माह वैशाख की पूर्णिमा के दिन आमतौर पर अप्रैल या मई में मनाया जाता है। यह त्योहार भारत, नेपाल (Nepal), श्रीलंका (Sri Lanka), थाईलैंड (Thailand), म्यांमार (Myanmar), इंडोनेशिया (Indonesia), मलेशिया (Malaysia) और सिंगापुर (Singapore) जैसे देशों में अलग-अलग नामों से व्यापक रूप से मनाया जाता है। उदाहरण के लिए कंबोडिया (Cambodia) में  इसे  वेसाक बोचिया (Vesak Bochea) और थाईलैंड (Thailand) में विशाखा बुचा (Visakha Bucha) कहा जाता है। इस दिन भक्त प्रार्थना, ध्यान, झांकी और दान पुण्य जैसी गतिविधियों में संलग्न होते हैं। धार्मिक उत्पत्ति में भिन्न होने के बावजूद,  वेसाक, वैसाखी या बैसाखी के साथ कई समानताएं साझा करता है। जैसे दोनों का समय, आध्यात्मिक प्रतिबिंब और सामुदायिक समारोह  काफ़ी हद तक एक जैसे हैं, खासकर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया (Southeast Asia) जैसे बहुसांस्कृतिक क्षेत्रों में।  वेसाक के दिन बौद्ध श्रद्धालु और अनुयायी भोर से पहले अपने विभिन्न मंदिरों में बौद्ध ध्वज को औपचारिक रूप से फहराते हैं और पवित्र त्रिरत्न बुद्ध, धर्म (उनकी शिक्षाएँ) और संघ (उनके शिष्य) की स्तुति में भजन गाने के लिए एक स्थान पर एकत्रित होते हैं। भक्त अपने गुरु के चरणों में फूल, मोमबत्तियाँ और अगरबत्ती अर्पित करते हैं। ये प्रतीकात्मक प्रसाद, अनुयायियों का ध्यान इस ओर केंद्रित करता है, कि जिस तरह सुंदर फूल थोड़े समय बाद मुरझा जाते हैं, और मोमबत्तियाँ और अगरबत्ती जल्द ही जल जाती हैं, उसी तरह जीवन भी क्षय और विनाश के अधीन है। भक्तों को किसी भी तरह की हत्या से बचने के साथ-साथ, दिन भर केवल शाकाहारी भोजन खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। तो आइए, आज हम, वैसाखी के अवसर पर कुछ चलचित्रों के ज़रिए जानेंगे, कि अलग-अलग देशों और संस्कृतियों में अलग-अलग नामों से वेसाक का त्योहार कैसे मनाया जाता है। सबसे पहले, हम एक वीडियो देखेंगे जो श्रीलंका में इस पर्व के आयोजन को दर्शाती है। फिर, हम कंबोडिया में इस त्योहार के दौरान, सिएम रीप नदी (Seam Reap) के पास से निकल रहे भक्तों के एक जुलूस को देखेंगे। उसके बाद, हम थाईलैंड में विशाखा बुचा के लिए की जाने वालीं कुछ तैयारियों पर एक नज़र डालेंगे। अंत में हम इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर में इस त्योहार के जश्न से रूबरू कराने वाले कुछ अन्य चलचित्रों का आनंद लेंगे।


संदर्भ: 

https://tinyurl.com/282kymnc

https://tinyurl.com/4zyujh5y 

https://tinyurl.com/4we6ymft 

https://tinyurl.com/ynetw7t8

https://tinyurl.com/2tf38h9x

https://tinyurl.com/mr2pzb29

https://tinyurl.com/nhfvx5du     

पिछला / Previous अगला / Next


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.