आइए आज हम, अश्विनी भिड़े-देशपांडे और हरिओम शरण द्वारा प्रस्तुत कुछ राम भजनों का आनंद लें

ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि
06-04-2025 09:20 AM

हमारे प्रिय मेरठ वासियों, आप इस तथ्य से भली-भांति अवगत हैं कि ‘राम भजन’, हिंदू धर्म के मुख्य व्यक्तित्व या किरदार प्रभु श्री राम को समर्पित भक्ति गीत या भजन हैं। राम भजनों में अक्सर भगवान राम के गुणों का वर्णन और उनके कार्यों की प्रशंसा की जाती है। प्राचीन समय से ही विभिन्न देवताओं को समर्पित  अनेक भक्ति गीतों की रचना की गई है। भजन, मुख्य रूप से वे भक्ति गीत हैं, जो संगीत और बोलों के माध्यम से विशेष रूप से एक देवता के प्रति श्रद्धा और प्रेम व्यक्त करते हैं। इन गीतों को श्रद्धा और प्रेम के साथ अक्सर आध्यात्मिक समारोहों या मंदिरों में गाया जाता है। भजन, सुगम संगीत की एक शैली है, जिसका आधार, शास्त्रीय संगीत या लोक संगीत हो सकता है। इसको मंच पर भी प्रस्तुत किया जा सकता है लेकिन मूल रूप से यह किसी देवी या देवता की प्रशंसा में गाया जाने वाला गीत होता है। भजन संस्कृत शब्द ‘भजनम’ से आया है, जिसका अर्थ है श्रद्धा। वर्षों से, भजन हमारी परंपराओं और संस्कृति का एक अभिन्न अंग बन गए हैं।  ये पूरी तरह से पाठ-आधारित होते हैं। वे किसी विशिष्ट संगीत शैली की बजाय शब्दों पर  ज़ोर देते हैं, या यूं कहें कि भजनों में मुख्यतः शब्दों की सार्थकता होती है। यह किसी मंत्र (आमतौर पर ध्यान में एकाग्रता में सहायता के लिए दोहराया गया एक शब्द या ध्वनि) का पाठ या जाप (कीर्तन) हो सकता है, या फिर उत्तर भारत के ‘ध्रुपद’ या कर्नाटक संगीत के ‘कृति’ जैसा जटिल और परिष्कृत हो सकता है, जो शुद्ध राग (मधुर संरचना) पर आधारित होता है। इसे एक विशिष्ट ताल (लयबद्ध चक्र) में निष्पादित किया जाता है। सूरदास, तुलसीदास, कबीर और मीरा के प्राचीन भजनों को अधिक आधुनिक भजनों की तुलना में बहुत उच्च साहित्यिक मूल्य का माना जाता है। तो आइए, आज राम नवमी के इस अवसर पर हम, भगवान राम को समर्पित कुछ प्रसिद्ध भजन सुनें। सबसे पहले, हम रामायण की एक बंदिश के एक प्रतिष्ठित प्रदर्शन को देखेंगे, जिसे अश्विनी भिड़े-देशपांडे (Ashwini Bhide-Deshpande) द्वारा गाया गया है। इसके बाद, हम उनके द्वारा गाए गए एक और राम भजन का आनंद लेंगे, जिसका शीर्षक है ‘बैठे हैं राम लखन और सीता’। इसी के साथ, हम हरिओम शरण (Hari Om Sharan) द्वारा गाए गए ‘तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार’ के लाइव प्रदर्शन पर भी नज़र डालेंगे। फिर हम वाणी जयराम (Vani Jairam) द्वारा प्रस्तुत सुनो रे सुनो रामायण गत नामक भजन का आनंद लेंगे। 
अंत में, हम हिंदू धर्म में भजनों के महत्व को विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे।


संदर्भ:

https://tinyurl.com/5n74anun 

https://tinyurl.com/2xsap4pk 

https://tinyurl.com/5n9yr43e 

https://tinyurl.com/7ark9w6c 

https://tinyurl.com/crnrjcze 

पिछला / Previous


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.