गुड फ़्राइडे के अवसर पर, यीशु मसीह की इन महत्वपूर्ण शिक्षाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करें
विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
18-04-2025 09:24 AM
मेरठ के नागरिकों, यह हमारे लिए एक गर्व की बात है कि हमारे शहर का सेंट जॉन्स चर्च (St. John’s Church) उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना चर्च है, जिसका निर्माण 1819 से 1821 के बीच हुआ था। गुड फ़्राइडे के अवसर पर, यहां ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा सुसमाचार, भजन और प्रार्थना वाचन जैसे कई सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर, मेरठ से 19 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में सरधना में रोमन कैथोलिक चर्च, 'बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ ग्रेस' एक केंद्र बिंदु बन जाता है। किसी भी धर्म की तरह, ईसाई धर्म की कई मान्यताएँ हैं, जो सदियों से चली आ रही हैं, और आज भी वैसी ही हैं। ईसाई धर्म की कुछ विशिष्ट मान्यताओं में बपतिस्मा (Baptism) का बहुत महत्व है, क्योंकि यह बाइबल की शिक्षाओं पर दृढ़ता से आधारित है। बपतिस्मा एक प्रतीकात्मक कार्य है, जो स्वयं को आध्यात्मिक रूप से शुद्ध करने और नवीनीकृत करने का प्रतीक है। तो आइए, आज ईसाई धर्म की मूल मान्यताओं को विस्तार से समझते हुए, इस धर्म में बपतिस्मा के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हैं और हम जानते हैं कि यह अनुष्ठान किस प्रकार शुद्धि और आध्यात्मिक नवीनीकरण का प्रतीक है। इसके साथ ही, हम यीशु मसीह की कुछ सबसे महत्वपूर्ण शिक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे, जो हमारे जीवन को बेहतर बना सकती हैं।
बाइबल | चित्र स्रोत : Wikimedia
ईसाई धर्म की मूल मान्यताएं:
बाइबल (Bible): बाइबल को पढ़ना और उसका विश्लेषण करना चाहिए क्योंकि यह ईश्वर द्वारा प्रेरित, सटीक और आधिकारिक लिखित शब्द है। यद्यपि, पवित्र बाइबल को ईश्वर ने व्यक्तिगत रूप से कागज और कलम का उपयोग करके नहीं लिखा था, लेकिन उन्होंने 40 से अधिक विभिन्न लोगों को पवित्र आत्मा का उपयोग करके शब्द लिखने के लिए प्रेरित किया था।
चित्र स्रोत : Wikimedia
यीशु मसीह (Jesus Christ): यीशु, ईश्वर के पुत्र हैं, और उनकी शिक्षाएं, जन्म, चमत्कार, शारीरिक पुनरुत्थान, स्वर्ग में शासन करना और मृत्यु का प्रायश्चित उन लोगों के लाभ के लिए पवित्र लेखों में लिखा गया है जो यीशु के आदर्श उदाहरण का अनुकरण करने का प्रयास करते हैं।
चित्र स्रोत : Wikimedia
जल बपतिस्मा (Water Baptism): ईसाई धर्म के सभी संप्रदाय, जल बपतिस्मा में विश्वास करते हैं। वे अपने बच्चों का चर्च में स्वागत करने के लिए और उन्हें उस मूल पाप से शुद्ध करने के लिए बपतिस्मा देते हैं जिसके साथ वे पैदा हुए थे।
चित्र स्रोत : Wikimedia
त्रिमूर्ति (Holy Trinity): कैथोलिक चर्च द्वारा सिखाया जाने वाला एक प्राथमिक सिद्धांत, त्रिमूर्ति का है, भले ही इसका समर्थन करने के लिए कोई धार्मिक प्रमाण नहीं है। त्रिमूर्ति एक विश्वास है कि एक ईश्वर में तीन अलग-अलग सह-अस्तित्व वाले व्यक्ति होते हैं: पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा।
ईसाई धर्म में बपतिस्मा का महत्व और उद्देश्य:
शुद्धि और आध्यात्मिक नवीनीकरण का प्रतीक: बपतिस्मा में पानी, जो दुनिया भर में पवित्रता का प्रतीक है, का उपयोग पापों और अशुद्धियों की सफाई के प्रतीक के रूप में किया जाता है। बपतिस्मा का यह कार्य, पिछले पापों से शुद्धिकरण और मसीह में एक नए, शुद्ध जीवन की शुरुआत का प्रतीक है। बपतिस्मा में पानी का उपयोग बाइबल के कई प्रकरणों से होता है, जिसमें महान बाढ़ और लाल सागर को पार करना शामिल है, जहां पानी ने शुद्धिकरण और मोक्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बपतिस्मा प्राप्त व्यक्ति पानी से बाहर निकलता है, शुद्ध होता है और आध्यात्मिक रूप से पुनर्जीवित होता है, पवित्र आत्मा के नेतृत्व में विश्वास के एक नए मार्ग पर शुरू करने के लिए तैयार होता है। बपतिस्मा, ईसाई सिद्धांत के मुक्ति और नए जीवन के केंद्रीय विचारों का प्रतीक है। पानी से साफ़ किया जाना आत्मा की आंतरिक शुद्धि का प्रतिनिधित्व करता है, जो ईश्वर की कृपा की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रदर्शित करता है।
यीशु मसीह के बपतिस्मा दृश्य का रूढ़िवादी चिह्न | चित्र स्रोत : Wikimedia
धार्मिक समुदाय में दीक्षा का प्रतीक: दीक्षा, बपतिस्मा के औपचारिक कार्य का प्रतीक है, जो प्रार्थनाओं के साथ किया जाता है। यह नियम, व्यक्ति द्वारा ईसाई विचारों को अपनाने और इन मूल्यों के अनुसार जीने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही नियम विश्वासियों के सहायक समुदाय में विश्वास और समावेश के प्रति व्यक्ति की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व भी करता है। सामुदायिक पहलू व्यक्ति के आध्यात्मिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, जो अपनेपन, सलाह और प्रोत्साहन की भावना प्रदान करता है। यह आध्यात्मिक और नैतिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है। यह समुदाय के लिए मसीह की शिक्षाओं को बनाए रखने और जीने के सामूहिक संकल्प पर जोर देता है।
आस्था और प्रतिबद्धता की सार्वजनिक घोषणा: आस्था और प्रतिबद्धता की सार्वजनिक घोषणा में एक व्यक्ति को स्पष्ट रूप से यीशु मसीह में अपने विश्वास और यीशु की शिक्षाओं के प्रति अटूट समर्पण की पुष्टि करनी होती है। बपतिस्मा के दौरान, एक मण्डली या सभा को साक्षी मानकर व्यक्ति द्वारा यह सार्वजनिक घोषणा की जाती है कि वह ईसाई धर्म के मूल सिद्धांतों में अपना धर्म विश्वास रखते हुए, इन सिद्धांतों के अनुसार आचरण करेगा। आस्था की सार्वजनिक घोषणा, बपतिस्मा समारोह का एक मूल तत्व है, जो ईसाइयों के समुदाय में किसी व्यक्ति के प्रवेश और ईसा मसीह के शिष्य होने से जुड़े दायित्वों के प्रति उनकी सहमति के प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व के रूप में कार्य करता है। यह सार्वजनिक घोषणा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह व्यक्ति की भक्ति और दृढ़ विश्वास को इंगित करती है।
यीशु की महत्वपूर्ण शिक्षाएं, जो हमारे जीवन को बेहतर बना सकती हैं:
भगवान और अपने पड़ोसी से प्रेमकरो: ईसाई धर्म के अनुसार, जब यीशु से पूछा गया कि कौन सी आज्ञा सबसे महत्वपूर्ण है, तो यीशु ने कहा, “तुम्हें अपने परमेश्वर से अपने पूरे मन, प्राण, और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम करना चाहिए। यह प्रथम एवं बेहतरीन नियम है। और दूसरा नियम भी इसी के समान है कि तुम्हें अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना चाहिए। जब आप नफ़रत को प्रेम से और क्रोध को दया से बदल देते हैं, तो आप स्वयं को भगवान के करीब महसूस करेंगे और अपने जीवन में अधिक शांति देखेंगे।"
स्वर्णिम नियम के अनुसार जियो: यीशु ने अपने पहाड़ी उपदेश के दौरान, एक सुनहरा अर्थात अत्यंत महत्वपूर्ण नियम (Golden rule) सिखाया: "इसलिये जो कुछ तुम चाहते हो कि मनुष्य तुम्हारे साथ करें, तुम भी उनके साथ वैसा ही करो"। दूसरे शब्दों में, दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा आप अपने साथ चाहते हैं। ऐसा करने पर, आप अपने रिश्तों को बेहतर बनाकर अधिक खुश रह सकेंगे।
चित्र स्रोत : wikimedia
यीशु मसीह पर विश्वास रखें: यीशु मसीह में विश्वास रखने का अर्थ है उन पर और उनकी शिक्षाओं पर विश्वास करना। ऐसा करने से आपको इस जीवन में और आने वाले जीवन में ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा।
ईश्वर के साथ ईमानदार रहें: यीशु ने उदाहरण देकर सिखाया कि हमें अपने स्वर्गीय पिता परमेश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए। ईश्वर आपसे प्रेम करता है। वह आपकी मदद के लिए तैयार है, अतः प्रार्थना के माध्यम से उसके साथ संवाद करें, आभार व्यक्त करें और अपनी ज़रूरत की चीज़ें मांगें।क्षमा करें: जब हम दूसरों को क्षमा प्रदान करते हैं, तो हम अपने जीवन में अधिक शांति महसूस करते हैं।
अपना प्रकाश चमकने दें: इसका अर्थ है अपने अच्छे गुणों को दूसरों के सामने आने दें ताकि वे आपके अच्छे कार्यों को देख सकें और स्वर्ग में आपके पिता की महिमा कर सकें। यह शिक्षा, ऐसा जीवन जीने का महत्व सिखाती है जो भगवान की भलाई और प्रेम को दर्शाता है। ईसाइयों को दुनिया के लिए प्रकाश बनने के लिए कहा जाता है, जो अपने शब्दों और कार्यों के माध्यम से भगवान के प्रेम और अनुग्रह की अच्छी बातें साझा करते हैं।
सुई की आंख: यह शिक्षा, भौतिकवाद के खतरे और भगवान को पहले रखने के महत्व पर प्रकाश डालती है। यह एक अनुस्मारक है कि धन और संपत्ति हमें हमारी आध्यात्मिक प्राथमिकताओं से विचलित कर सकती है और भगवान के साथ सही रिश्ते में प्रवेश करने की हमारी क्षमता में बाधा डाल सकती है।
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from
the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this
post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website
(Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from
the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.