समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
हमारे शहर की मेट्रो का, हाल ही में, पहला परीक्षण (trial run) हुआ है। यह मेट्रो, इसलिए लोकप्रिय है, क्योंकि इसे तेज़, आरामदायक और सुरक्षित बनाया गया है। यह नमो भारत (Namo Bharat) सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन नेटवर्क (semi-high-speed train network) से जुड़ने वाली भारत की पहली मेट्रो प्रणाली है। मेरठ मेट्रो, एक निर्माणाधीन रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (rapid transit system) है, जो हमारे शहर में सेवा प्रदान करेगा। इसे दो चरणों में बनाया जा रहा है, जिसमें से पहला चरण, पहली लाइन के साथ मोदीपुरम से मेरठ दक्षिण (Meerut South RRTs Station) तक, 13 स्टेशनों के साथ, 23.6 किलोमीटर (14.7 मील) को आवरित करता है। इसमें नौ एलिवेटेड (elevated), तीन भूमिगत स्टेशन, मोदीपुरम में डिपो स्टेशन के रूप में ‘वन एट-ग्रेड स्टेशन’ और एक ही कॉरिडोर पर दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांज़िट प्रणाली के साथ एकीकृत चार स्टेशन होंगे, जिससे यह मेट्रो, भारत में पहली ऐसी रैपिड ट्रांज़िट प्रणाली बन जाएगी, जो कि सीधे क्षेत्रीय ट्रांज़िट प्रणाली के साथ विलय होती है। दूसरे चरण में, श्रद्धापुरी फेज़- II से जागृति विहार तक, 15 किलोमीटर (9.3 मील) की दूरी तय करने वाली दूसरी लाइन शामिल होगी, जिसमें 12 स्टेशन होंगे, जिनमें से सात एलिवेटेड और पांच भूमिगत होंगे। यह मेट्रो, भारत की सबसे तेज़ मेट्रो होगी, जिसकी परिचालन गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा (75 मील प्रति घंटा) होगी। तो आइए, आज हम, मेरठ मेट्रो के बारे में विस्तार से बात करते हैं। हम कुछ चलचित्रों के ज़रिए, इस मेट्रो के बारे में जानेंगे तथा मेरठ मेट्रो के टेस्ट रन (test runs) के फ़ुटेज भी देखेंगे। हम यह भी देखेंगे कि, यह मेट्रो अंदर से कैसी दिखती है। इसके अलावा, हम दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (Delhi–Meerut Regional Rapid Transit System) की ट्रेनों से संबंधित कुछ चलचित्रों का आनंद लेंगे। यह एक ऐसी रेल प्रणाली है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के शहरों दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद और मेरठ को जोड़ने के लिए डिज़ाइन की गई है।
संदर्भ
https://tinyurl.com/h3uzbsm5
https://tinyurl.com/2dc5mtje
https://tinyurl.com/4vmwsra6
https://tinyurl.com/2c49ntzu
https://tinyurl.com/2s3wzzww
https://tinyurl.com/4twcb3e6
https://tinyurl.com/mrx93ffn
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.