आइए देखें, गोल्फ़ से जुड़े कुछ मज़ेदार और हास्यपूर्ण चलचित्र

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
22-12-2024 09:25 AM
Post Viewership from Post Date to 22- Jan-2025 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
3030 71 3101
* Please see metrics definition on bottom of this page.

अधिकांश लोग मानते हैं कि,  गोल्फ़ (golf) खेलना बहुत मज़ेदार होता है। लेकिन ज़रा सोचिए, क्या हो जब किसी को  गोल्फ़ खेलना न आए, लेकिन वह इसे खेलने की कोशिश करे। सम्भवतः हमें ऐसे कई दृश्य देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर हमें हंसी आ जाएगी। मिस्टर बीन (Mr Bean), इस प्रकार के लोगों का एक आदर्श उदाहरण  है | एक दृश्य के अनुसार, बीन, मिनी गोल्फ़ का खेल खेलने के लिए गोल्फ़ कोर्स में जाता है। वहां वह, पहले होल पर होल इन वन (hole in one) स्कोर करता है, लेकिन दूसरे होल पर, वह गेंद को खुली घास में फेंक देता है। उस गोल्फ़ कोर्स के मालिक, (डेविड बैटली - David Battley) उसे अपने हाथों से नहीं बल्कि क्लब का उपयोग करके गेंद को कोर्स में वापस लाने के लिए सही तरीके से खेलने का आदेश देते हैं, लेकिन  गोल्फ़ कोर्स के बाहर गलती से गेंद को फेंकने के बाद, बीन एक बहुत ही जटिल यात्रा पर निकल पड़ता है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वह गेंद पहले बस में बैठी हुई एक महिला के शॉपिंग बैग में, फिर एक लड़के के आइसक्रीम कोन पर, फिर एक प्रोटॉन सागा (Proton Saga) के निकास पाइप में, एक नाली में, फिर एक कूड़ेदान में, उसके बाद एक कूड़ा संग्रह करने वाले वाहन में और अंत में गांव के एक हरे मैदान में जाकर पहुंचती है। तो आइए, आज हम, कुछ ऐसे चलचित्र देखें, जो गॉल्फ़ देखने के हमारे अनुभव को बहुत मज़ेदार और हास्यपूर्ण बनाते हैं। इन चलचित्रों में मिस्टर बीन के गोल्फ़ खेलने के अपरंपरागत तरीके भी शामिल हैं। इसके अलावा, हम टूटे हुए क्लब और कुछ दुर्घटनाओं, गोल्फ़रों द्वारा स्विंग मिस (missing swings) करने जैसे दृश्यों का संकलन भी देखेंगे। साथ ही में, हम 2020 की सबसे मज़ेदार गोल्फ़िंग त्रुटियों पर भी एक नज़र डालेंगे। 

संदर्भ

https://tinyurl.com/4x3hpsue 

https://tinyurl.com/2m394s9a

https://tinyurl.com/ryf4rrmp

https://tinyurl.com/4z235mzc

https://tinyurl.com/bdczkrzd    


पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.