आइए देखें, अपने अस्तित्व को बचाए रखने की अनूठी कहानी, 'लाइफ़ ऑफ़ पाई' को

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
24-11-2024 09:17 AM
Post Viewership from Post Date to 25- Dec-2024 (31st) Day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
3112 86 3198
* Please see metrics definition on bottom of this page.
2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म, ‘लाइफ़ ऑफ़ पाई’ (Life of Pi) को विश्व स्तर पर खूब सराहा गया है । इसे एंग ली (Ang Lee) द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है और डेविड मैगी (David Magee) द्वारा लिखा गया है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार, सूरज शर्मा की यह पहली फ़िल्म  है। उनके अलावा, इस फ़िल्म में इरफ़ान खान, तब्बू, राफ़े स्पाल (Rafe Spall), गेरार्ड डेपार्डीओ (Gérard Depardieu) और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म की कहानी, दो ऐसे लोगों के बारे में  है  , जो 227 दिनों से प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में  फ़ंसे हुए हैं। दरअसल, वे एक जहाज़ में यात्रा कर रहे थे, जो किसी कारणवश तबाह हो गया। भारत में अपना चिड़ियाघर बेचने और कनाडा जाने का  फ़ैसला करने के बाद, संतोष और गीता पटेल, अपने बेटों और कुछ बचे हुए जानवरों के साथ एक मालवाहक जहाज़ पर सवार हो जाते हैं। जब वह यात्रा कर रहे होते हैं, तो एक भयानक  तूफ़ान, जहाज़ को डुबो देता है, जिससे एक-एक करके सभी लोगों की मौत हो जाती है। अंत में जहाज़ में केवल पाई (सूरज शर्मा) ही एकमात्र जीवित व्यक्ति रह जाता है। हालाँकि, पाई जहाज़ में अकेला नहीं होता है। उसके साथ एक खूंखार बंगाल  टाइगर (Bengal tiger) भी जहाज़ पर सवार होता है। जैसे-जैसे, दिन  हफ़्तों में बदलते हैं और   हफ़्ते महीनों में,   वैसे-वैसे पाई और बाघ, दोनों एक-दूसरे पर भरोसा करना सीखने लगते हैं, क्यों कि वे जानते हैं, कि खुद को जीवित रखने के लिए उन्हें एक-दूसरे पर भरोसा करना होगा। 85वें अकादमी पुरस्कारों में, इस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा सहित ग्यारह नामांकन मिले थे, जिनमें से चार पुरस्कार इस फ़िल्म ने जीते। इस फ़िल्म के लिए, एंग ली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला। तो आइए, आज हम, इस सुप्रसिद्ध फ़िल्म को हिंदी में देखें तथा जानें, कि लोगों को यह फ़िल्म कैसी लगी।  इसकी समीक्षा, हमें इस फ़िल्म की अवधारणा को समझने में मदद करेगी। साथ ही, हम इस फ़िल्म के कुछ अनदेखे दृश्यों को भी देखेंगे।



संदर्भ
https://tinyurl.com/46efa28p
https://tinyurl.com/zyswj2hk
https://tinyurl.com/366cr94z
https://tinyurl.com/3tdhc7c8



पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.