Post Viewership from Post Date to 27- Aug-2024 (31st) day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3013 | 110 | 3123 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
यदि हम समय में पीछे जाएं और पृथ्वी पर मौजूद प्रत्येक निर्जीव वस्तु जैसे कि चट्टानों, पत्थरों, पानी, क्रिस्टल से लेकर सभी सजीव वस्तुओं जैसे कि मनुष्य, पशु-पक्षी, कीट, जलीय जंतु, घास, पेड़-पौधे और फूल-फल को देखें, तो हमारे सामने एक आश्चर्यचकित सत्य सामने आता है | वह यह है कि यह सब कुछ ब्रह्माण्डीय धूल से निर्मित है। आपके डीएनए का प्रत्येक परमाणु ब्रह्माण्डीय धूल है। हमारे शरीर का प्रत्येक कण, जिसमें दिल, मस्तिष्क, कोशिकाएं, त्वचा, बाल, दांत, हड्डियां, सब कुछ शामिल हैं, ब्रह्माण्डीय धूल से बना है।
ब्रह्मांडीय धूल में बड़े दुर्दम्य खनिज होते हैं जो तारों द्वारा छोड़े गए पदार्थों से संघनित होते हैं। लाखों वर्षों से, कई क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराते रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप, पृथ्वी पर कुछ खनिज, जो मूल रूप से हमारे ग्रह से नहीं हैं, बल्कि क्षुद्रग्रहों के माध्यम से आए हैं उल्कापिंड के रूप में जाने जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि इन उल्कापिंडों का उपयोग दुनिया भर में आभूषणों के लिए किया जाता है।
तारे अपना जीवन अधिकतर हाइड्रोजन के अदृश्य बादलों के रूप में शुरू करते हैं। हाइड्रोजन के परमाणु गुरुत्वाकर्षण के तहत धीरे-धीरे एक साथ खींचे जाते हैं और हीलियम बनाने के लिए एक साथ कुचले जाते हैं। इस प्रक्रिया को परमाणु संलयन कहते हैं। इससे भारी मात्रा में ऊर्जा उत्सर्जित होती है। वास्तव में,यह ऊर्जा इतनी अधिक होती है कि तारा अनिवार्य रूप से प्रज्वलित हो जाता है, जैसे एक बड़ी ब्रह्मांडीय माचिस जलाई जा रही हो। लेकिन जब एक तारा प्रज्वलित होता है, तो अधिक से अधिक परमाणु एक साथ कुचल जाते हैं, अंततः कार्बन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, सिलिकॉन और लोहे जैसे भारी तत्व बनते हैं, और यहां तक कि सोना, चांदी और प्लैटिनम जैसे तत्वों का उत्पादन भी होता है।
और जिस प्रकार लकड़ी में लगी आग अपना ईंधन ख़त्म करने के बाद बुझ जाती है, उसी प्रकार तारे भी ऐसा ही करते हैं। वे आम तौर पर लाखों या अरबों वर्षों तक जलते रहते हैं, और जब उनका सारा ईंधन खर्च हो जाता है अर्थात उनमें मौजूद सभी परमाणु प्रज्वलित होकर समाप्त हो जाता है, तो उनमें से अधिकांश तारे नष्ट हो जाते हैं और कार्बन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, सिलिकॉन, लोहा, सोना, चांदी, प्लैटिनम और जैसे सभी तत्व तारे की धूल के रूप में अंतरिक्ष में विस्फोटित हो जाते हैं।
अंततः गुरुत्वाकर्षण इस तारे की धूल को एक साथ खींचकर पृथ्वी जैसे ग्रह बनाता है। पृथ्वी पर मौजूद प्रत्येक वस्तु इन्हीं तारों की धूल से बनी है। आप और हम जिस ऑक्सीजन में सांस लेते हैं उसका प्रत्येक परमाणु तारे की धूल है।
आप और हम संपूर्ण ब्रह्मांड का एक अंतरंग हिस्सा हैं। वास्तव में, आप और हम सितारों से बने हैं, ब्रह्मांड ने हमें जन्म दिया है और हम इसका सार अपने भीतर समाहित करते हैं। हम शायद यह भी कह सकते हैं कि हमने अपने अंदर ब्रह्मांड का रूप धारण किया हुआ है।
आप और हम एक और तरीके से पूरे ब्रह्मांड से गहराई से जुड़े हुए हैं। जब दो कण या क्षेत्र परस्पर क्रिया करते हैं, तो वे जुड़े रहते हैं, चाहे वे कितने भी दूर क्यों न हों। यह उन कणों और क्षेत्रों के लिए भी सच है जो एक ही समय में बनाए गए थे। ब्रह्माण्ड विज्ञानियों का मानना है कि सभी कण और क्षेत्र लगभग 14 अरब वर्ष पहले महाविस्फोट में बने थे और इस प्रकार आज भी सभी कण और क्षेत्र जुड़े हुए हैं। अर्थात भले ही यह प्रत्यक्ष दिखाई न दे, लेकिन फिर भी हम संपूर्ण ब्रह्मांड से जुड़े हुए हैं। इसको एक पेड़ पर एक पत्ते से, एक बगीचे में एक पत्थर से, और एक बारिश की बूंद से समझा जा सकता है।
ब्रह्मांडीय धूल, जिसे अलौकिक धूल, अंतरिक्ष धूल या तारा धूल भी कहा जाता है, वह धूल है जो बाहरी अंतरिक्ष में होती है या पृथ्वी पर गिरी है। अधिकांश ब्रह्मांडीय धूल कण कुछ अणुओं और 0.1 मिमी के बीच मापे जाते हैं। सौर मंडल में, ब्रह्मांडीय धूल राशिचक्रीय प्रकाश का कारण बनती है। सौर मंडल की धूल में धूमकेतु की धूल, ग्रहों की धूल, क्षुद्रग्रह धूल, कुइपर बेल्ट से धूल, और सौर मंडल से गुजरने वाली अंतरतारकीय धूल शामिल होती है। अनुमान है कि हर साल हज़ारों टन ब्रह्मांडीय धूल पृथ्वी की सतह पर पहुंचती है।
ब्रह्मांडीय धूल में कुछ जटिल कार्बनिक यौगिक और बड़े दुर्दम्य खनिज होते हैं जिन्हें तारों द्वारा प्राकृतिक रूप से बनाया जाता है। वर्ष 2006 में 'स्टारडस्ट अंतरिक्ष यान' द्वारा अंतरतारकीय धूल के कण एकत्र किए गए और नमूने पृथ्वी पर वापस लाए गए थे।
उल्कापिंड खनिज वे खनिज हैं जो क्षुद्रग्रहों और उल्कापिंडों में पाए जाते हैं। कई खनिज तो ऐसे हैं जो केवल उल्कापिंडों में पाए जाते हैं। पृथ्वी पर कई (संभवतः अधिकांश) खनिज, जिनमें तरल पानी और मुक्त ऑक्सीजन भी शामिल हैं, बदलती परिस्थितियों के तहत गठन, टूटने और सुधार के कई चक्रों का परिणाम हैं, और इसलिए ये आदिम तत्वों में मौजूद नहीं हो सकते हैं। अनुमान है कि प्रारंभिक सौर मंडल में शुरुआत में कम से कम 60 अलग-अलग खनिजों का निर्माण हुआ होगा, शेष हज़ारों ज्ञात खनिज बाद के पुनर्संसाधन द्वारा बने होंगे, जिनमें से कई केवल पृथ्वी पर जीवन द्वारा किए गए परिवर्तनों के परिणामस्वरूप ही संभव हो सकते हैं।
कॉन्ड्राइट (Chondrites), जो अधिकांश आदिम क्षुद्रग्रह सहित पथरीले उल्कापिंड हैं, कई प्रकार के होते हैं। कार्बोनेसियस कॉन्ड्राइट (Carbonaceous chondrites) बड़े पैमाने पर सौर निहारिका की मौलिक संरचना की नकल करते हैं। उनके चमक रेखाएं अक्सर लौह-समृद्ध मिट्टी, सर्पीन समूह के खनिजों जैसे क्रोनस्टेडाइट (Fe2 2Fe3 (Si,Fe3 O5)(OH)4), और कार्बोनेट खनिज डोलोमाइट (CaMg(CO3)2) और साइडराइट (FeCO3)के रूप में तरल पानी की उपस्थिति के प्रमाण प्रकट करते हैं।
सामान्य कॉन्ड्राइट काफी हद तक पृथ्वी के आवरण की संरचना की नकल करते हैं, और आम तौर पर इसमें कॉन्ड्रियुल (Chondrules) का मिश्रण शामिल होता है जो प्रत्येक ऑक्सीकरण स्थितियों के तहत बनता है। खनिजों में फ़ॉस्टराइट (Mg2SiO4), एनस्टैटाइट (MgSiO3), धात्विक लौह (Fe), और ट्रॉइलाइट (FeS) शामिल हैं, जो तनुकारी परिस्थितियों में बनते हैं, और ओलिवाइन ((Mg,Fe)2SiO4), हाइपरस्थीन ((Mg,Fe)SiO3), और मैग्नेटाइट magnetite (Fe3O4) हैं जो ऑक्सीकरण स्थितियों के तहत बनते हैं।
आमतौर पर उल्कापिंडों में कई ऐसे खनिज पाए जाते हैं जो पृथ्वी पर बेहद दुर्लभ हैं, जिनमें मोइसानाइट (SiC), श्राइबरसाइट (Fe,Ni)3P, और सिफेनजिते (Fe5Si3) शामिल हैं।
उल्कापिंडों में छोटे-छोटे हीरे (C) भी पाए गए हैं, लेकिन अब तक उल्कापिंडों में पाया जाने वाला सबसे आम रत्न पेरिडॉट (Peridot) है, जो ओलिवाइन रत्न की एक किस्म है। कुछ पत्थर-लोहे के तत्वों वाले उल्काओं को काटा और पॉलिश किया जा सकता है। इनका उपयोग आमतौर पर आभूषण बनाने के लिए किया जाता है। हालाँकि लोहे के उल्कापिंड विभिन्न प्रकार के होते हैं, कुछ दूसरों की तुलना में अधिक सामान्य होते हैं। आभूषणों में उपयोग किए जाने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय उल्कापिंड निम्नलिखित हैं:
गिबोन उल्कापिंड (Gibeon Meteorite): गिबोन उल्कापिंड का उपयोग गहनों में सबसे ज़्यादा किया जाता है। इसका नाम नामीबिया के गिबोन शहर के नाम पर पड़ा था, जहां ये सबसे पहले पाए गए थे। इस उल्कापिंड को पहली बार 1838 में खोजा गया था, लेकिन यह मूल रूप से प्रागैतिहासिक काल से जुड़ा है। गिबोन उल्कापिंड लौह-निकेल मिश्र धातु से बना होता है जिसमें महत्वपूर्ण मात्रा में कोबाल्ट और फ़ॉस्फ़ोरस होता है। इसका खूबसूरत नक्काशी पैटर्न इसे ज्वैलर्स के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनाता है।
मुओनियोलुस्टा उल्कापिंड (Muonionalusta Meteorite): मुओनियोलुस्टा उल्कापिंड का नाम मुओनियो (Muonio) नदी से लिया गया है, जो स्वीडन (Sweden) और फ़िनलैंड (Finland) के बीच स्थित है। इसका पहला टुकड़ा 1906 में पाया गया था जबकि अध्ययनों से पता चला है कि यह 4.5 अरब साल पहले खोजा गया सबसे पुराना उल्कापिंड है। यह लोहा, निकेल और थोड़ी मात्रा में दुर्लभ तत्व गैलियम (Gallium) और जर्मेनियम (Germanium) से बना है। म्यूओनिओलुस्टा एक अत्यंत स्थिर उल्कापिंड है जिसका पैटर्न गिबोन के समान है।
सेमचान उल्कापिंड (Seymchan Meteorite): गिबोन और म्यूओनियोलुस्टा के विपरीत, सेमचान उल्कापिंड एक पलासाइट उल्कापिंड, अर्थात, पत्थर-लोहे का मिश्रण है जो पहली बार 1967 में रूस के सेमचान (Seymchan, Russia) में पाया गया था। इसमें उच्च मात्रा में इरिडियम (Iridium) होता है और यह अत्यधिक जंग-प्रतिरोधी होता है, जिससे यह आभूषणों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है।
संदर्भ
https://tinyurl.com/3seprcfe
https://tinyurl.com/yctrre4y
https://tinyurl.com/5n8awn8m
https://tinyurl.com/4t784j86
चित्र संदर्भ
1. एक कलाकार द्वारा बनाई गई धूल और गैस की डिस्क को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
2. छिद्रयुक्त चोंड्राइट धूल कण को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. सुपरनोवा विस्फोट के आसपास धूल के निर्माण की छाप को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. ब्रह्मांडीय धूल के कारण उत्पन्न राशि चक्र प्रकाश को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. कॉन्ड्राइट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. गिबोन उल्कापिंड को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. मुओनियोलुस्टा उल्कापिंड को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
8. सेमचान उल्कापिंड को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.