परमाणु परीक्षण ने विश्‍व में भारत की छवि को कैसे बदला?

हथियार व खिलौने
19-03-2024 09:47 AM
Post Viewership from Post Date to 19- Apr-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1970 171 2141
* Please see metrics definition on bottom of this page.
परमाणु परीक्षण ने विश्‍व में भारत की छवि को कैसे बदला?

हम जानते हैं कि भारत ने सभी बाधाओं के बावजूद अपना पहला परमाणु परीक्षण क्रमशः 1974 में और दूसरा 1998 में किया था। दोनों परीक्षण सफल रहे और हमें उन पर गर्व है। लेकिन भारत ने ये परीक्षण क्यों किये, क्या जरूरत थी? यह ऑपरेशन गुप्त क्यों थे? इन दो परीक्षणों ने पूरी दुनिया में हमारे देश की छवि कैसे बदल दिया? और आइए यह भी समझें कि हमारे पास परमाणु हथियार क्यों होने चाहिए? इसके साथ ही आइए हम परमाणु और परमाणु ऊर्जा के बीच अंतर भी जानें।
1974 में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की मंजूरी के साथ, पोखरण में टेस्ट रेंज (test range) ने भारत के पहले परमाणु उपकरण के विस्फोट की मेजबानी की। सरकारी अधिकारियों के बीच इस परीक्षण को "शांतिपूर्ण परमाणु विस्फोटक" के रूप में जाना गया। विस्फोट के बाद, इसे ऑपरेशन स्माइलिंग बुद्धा के नाम से जाना जाने लगा, जबकि विदेश मंत्रालय ने इसे "पोखरण " कहा। परीक्षण की गोपनीयता बनाए रखने के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने क्षेत्र की स्थलाकृति और मौसम की स्थिति के कारण राजस्थान के सुदूर रेगिस्तान पोखरण में परमाणु परीक्षण करने को प्राथमिकता दी। परीक्षण मई महीने में किया गया था जब यहां के रेतीले तूफ़ान चलते हैं, अमेरिकी (American) जासूसी उपग्रहों को स्पष्ट दृश्य देखने में बाधा डालते हैं। साथ ही, दिन के समय तापमान 50 डिग्री से अधिक बढ़ने के कारण इन्फ्रारेड सेंसर (infrared sensor) ऐसी गतिविधि को पकड़ नहीं पाते हैं। परीक्षण करने के बाद सरकार ने घोषणा की कि उसका इरादा परमाणु हथियार बनाने का नहीं है बल्कि वह सिर्फ भारत को परमाणु तकनीक में आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।
पहला परीक्षण आयोजित होने के चौबीस साल बाद, भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और परमाणु ऊर्जा आयोग ने 11 मई, 1998 को पांच और परमाणु परीक्षण किए। तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, ब्रजेश मिश्रा की अचानक घोषणा ने भारत की दुनिया उलट-पुलट कर दी थी। 11 और 13 मई को भारत ने दुनिया को चौंकाते हुए पांच परमाणु परीक्षण किए। उन परीक्षणों ने भारत को एक ऐसे रास्ते पर खड़ा कर दिया जिससे भारत को न केवल एक परमाणु शक्ति के रूप में वैश्विक मान्यता मिली। बल्कि बहुत सरलता से, इससे भारत को वैश्विक उच्च तालिका में जगह बनाने में मदद मिली। क्या हमारे पास परमाणु हथियार होना चाहिए- परमाणु हथियार पृथ्वी पर सबसे खतरनाक हथियार हैं। ये पूरे शहर को नष्ट कर सकता है, संभावित रूप से लाखों लोगों को मार सकता है, और अपने दीर्घकालिक विनाशकारी प्रभावों के माध्यम से प्राकृतिक पर्यावरण और भावी पीढ़ियों के जीवन को खतरे में डाल सकता है। ऐसे हथियारों से खतरे उनके अस्तित्व से ही उत्पन्न होते हैं। हालाँकि परमाणु हथियारों का उपयोग युद्ध में केवल दो बार किया गया है - 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी की बमबारी में - कथित तौर पर इसमें लगभग 13,400 आज भी हमारी दुनिया में बचे हैं और आज तक 2,000 से अधिक परमाणु परीक्षण किए जा चुके हैं। निरस्त्रीकरण ऐसे खतरों के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव है, लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करना बेहद कठिन रहा है। वैश्विक परमाणु अप्रसार और निरस्त्रीकरण मानदंडों को मजबूत करने तथा शांति और सुरक्षा की दिशा में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को मजबूत करने के लिए क्षेत्रीय परमाणु-हथियार-मुक्त क्षेत्र (एनडब्ल्यूएफजेड (NWFZ)) की स्थापना की गई है। संयुक्त राष्ट्र अपनी स्थापना के बाद से ही ऐसे हथियारों को ख़त्म करने की कोशिश करता रहा है। संयुक्त राष्ट्र सचिवालय परमाणु अप्रसार और परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के उद्देश्य से किए गए प्रयासों का समर्थन करता है। वह परमाणु हथियारों के खिलाफ मानदंडों को बढ़ाने का भी समर्थन करते हैं, और इस संबंध में परमाणु हथियार रखने वाले राज्यों से अपील करते हैं कि इन हथियारों से कभी भी युद्ध नहीं जीता जा सकता है और इसे कभी भी नहीं लड़ा जाना चाहिए। प्रारंभ में इसका उपयोग केवल विनाश के लिए किया गया किंतु आज इसका महत्‍व बदल चुका है।
आइए जानते हैं परमाणु ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा के बीच के अंतर को:
परमाणु ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा को अक्सर एक दूसरे के स्थान पर उपयोग किया जाता है, लेकिन संदर्भ के आधार पर उनके अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं। सामान्य तौर पर, "नाभिकीय ऊर्जा" परमाणुओं के विभाजन (विखंडन) या विलय (संलयन) के माध्यम से जारी ऊर्जा को संदर्भित करती है। इसमें नाभिकीय ऊर्जा और रासायनिक प्रतिक्रियाओं में जारी ऊर्जा दोनों शामिल हो सकते हैं। दूसरी ओर, "परमाणु ऊर्जा", विशेष रूप से परमाणु विखंडन या संलयन जैसी प्रक्रियाओं के माध्यम से परमाणु के नाभिक से जारी ऊर्जा को संदर्भित करती है। परमाणु ऊर्जा संयंत्र इस ऊर्जा का उपयोग बिजली उत्पन्न करने के लिए करते हैं। जबकि नाभिकीय ऊर्जा, ऊर्जा निष्‍कासन की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल कर सकती है, परमाणु ऊर्जा विशेष रूप से परमाणु नाभिक से जारी ऊर्जा पर केंद्रित होती है।

संदर्भ :
https://shorturl.at/hwCH0
https://shorturl.at/luX07
https://shorturl.at/ciHY7

चित्र संदर्भ
1. पोखरण में परमाणु विस्फोट की सूचना देते अखबार को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube, Collections - GetArchive)
2. पोखरण में परमाणु विस्फोट को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube)
3. पोखरण में वैज्ञानिकों के साथ उपस्थित भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को संदर्भित करता एक चित्रण (youtube)
4. परमाणु हथियारों के अप्रसार पर संधि पत्र को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. परमाणु विस्फोट की प्रक्रिया को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.