समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 742
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 13- Apr-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2162 | 164 | 2326 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
फ्रेनोलॉजी (Phrenology) अर्थात कपालविद्या एक छद्म विज्ञान था जिसमें किसी व्यक्ति की खोपड़ी पर उभारों के माध्यम से व्यक्ति के व्यक्तित्व एवं चरित्र के कुछ पहलुओं का पता लगाया जाता था। यह विज्ञान इस अवधारणा पर आधारित था कि भौतिक मस्तिष्क मन का अंग है और मस्तिष्क की भौतिक बनावट व्यक्ति के चरित्र को निर्धारित कर सकती है।
‘फ्रेनोलॉजी’ की उत्पत्ति 1700 के दशक के अंत में वियना (Vienna) में जर्मन चिकित्सक फ्रांज जोसेफ गैल (Franz Joseph Gall) के "अंगविज्ञान" (Organology) के सिद्धांत के रूप में हुई थी। बाद में गैल के सहायक, जोहान गैस्पर स्पुरज़ाइम (Johann Gaspar Spurzheim) नामक एक जर्मन चिकित्सक ने इसे फ्रेनोलॉजी का नाम दिया जिसके बाद यह विज्ञान अत्यंत लोकप्रिय हो गया।
गैल ने देखा कि मनुष्यों के मस्तिष्क की सतह का बाहरी आवरण 'सेरेब्रल कॉर्टेक्स' (cerebral cortex) जानवरों की तुलना में बहुत बड़ा होता है। उनका मानना था कि इसी के कारण मनुष्य बौद्धिक रूप से अन्य प्राणियों से श्रेष्ठ होता है। उन्होंने यह विचार विकसित किया कि कॉर्टेक्स की भौतिक विशेषताएं खोपड़ी के आकार और आमाप को भी निर्धारित करती हैं। फ्रेनोलॉजी पर अपनी पुस्तक में, गैल ने सुझाव दिया कि नैतिक और बौद्धिक क्षमताएं जन्मजात होती हैं। उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति चोर है , तो इसका कारण यह है कि वह व्यक्ति धोखाधड़ी की प्रवृत्ति के साथ पैदा हुआ है। गैल का मानना था कि मस्तिष्क कई अलग-अलग अंगों से बना है जो अलग-अलग क्षमताओं, प्रवृत्तियों और भावनाओं को नियंत्रित करते हैं। शरीर के अन्य हिस्सों की भांति मस्तिष्क के जिस अंग का जितना अधिक उपयोग किया जाता है वह उतना ही बड़ा हो जाता है। अतः मस्तिष्क का जो क्षेत्र बड़ा हो गया है, उसमें उभार आ जाता है। मस्तिष्क के ऐसे क्षेत्रों को खोपड़ी के बाहर छूकर महसूस किया जा सकता है। खोपड़ी का आकार मस्तिष्क के अंगों के स्वरूप और विकास को दर्शाता और प्रतिबिंबित करता था। गैल ने मस्तिष्क के 26 अंगों का मानचित्रण किया, लेकिन समय के साथ कॉम्बे जैसे अनुयायियों ने इसमें अधिक प्रभाग जोड़ दिए और इनकी संख्या बढ़ गई। इन प्रभागों और इनसे संबंधित चार्ट का उपयोग व्यावहारिक रूप से छोटे बच्चों के लिए संभावित कैरियर संबंधी सलाह देने, संगत प्रेमियों का मिलान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता था कि एक संभावित कर्मचारी ईमानदार है या नहीं।
फ्रेनोलॉजी में 35 प्रभागों की सूची निम्न प्रकार है
➥प्रजनन प्रवृत्ति (यौन इच्छाएँ)
➥दार्शनिकता (अपनी संतानों के प्रति प्रेम)
➥एकाग्रता (विचार और भावनाएँ)
➥आसक्ति (स्नेह और मित्रता)
➥जुझारूपन (आत्मरक्षा; साहस; लड़ाई)
➥विनाशकारी प्रवृत्ति (हत्यारी प्रवृत्ति)
➥गोपनीयता (छिपाने की प्रवृत्ति; दोहरापन; छल)
➥अधिग्रहणशीलता (संपत्ति की भावना; चोरी करने की प्रवृत्ति)
➥रचनात्मकता (निर्माण और रचना करने की इच्छा)
➥आत्म-सम्मान (व्यक्तिगत सम्मान; स्वार्थ)
➥अनुमोदन प्रेम (सम्मान की आवश्यकता; प्रशंसा प्रेम)
➥सावधानी (डर; डरपोकपन)
➥परोपकार (दया; करुणा; दूसरों को खुश करने की इच्छा)
➥आदर (दूसरों, संस्थाओं या रीति-रिवाजों के प्रति सम्मान)
➥दृढ़ता (दृढ़ संकल्प; दृढ़ता; हठ)
➥कर्तव्यनिष्ठा (न्याय; सम्मान; सत्य का प्रेम)
➥आशा (भविष्य में अच्छे की आशा)
➥आश्चर्य (नवीनता की इच्छा; दुनिया के लिए सराहना)
➥आदर्शता (उत्कृष्टता और सुंदरता के लिए प्रेम)
➥बुद्धि (कपट; तीक्ष्णता; चतुराई)
➥नकल (दूसरों के रूप-रंग या आचरण की नकल करना)
➥व्यक्तित्व (तथ्यों और अस्तित्व के बारे में जागरूकता)
➥रूप (भौतिक रूप का पालन करने वाला)
➥आकार (आयाम और दूरी की समझ)
➥वजन (वजन और गति की धारणा)
➥रंग (दृश्य धारणा और प्रशंसा)
➥स्थानीयता (सापेक्ष स्थिति का विचार)
➥संख्या (गणना करने की क्षमता)
➥आदेश (भौतिक व्यवस्था का आनंद; यांत्रिक क्षमताएं)
➥आकस्मिकता (घटनाओं के क्रम की समझ)
➥समय (समय और अवधि की धारणा)
➥ धुन (संगीत बोध)
भाषा (भाषा और मौखिक या लिखित अभिव्यक्ति क्षमता)
तुलना (मतभेदों को समझने और सादृश्य बनाने की क्षमता)
कारणता (कारण और प्रभाव की समझ)
हालांकि 1800 के दशक के अंत और 1900 की शुरुआत में फ्रेनोलॉजी बेहद लोकप्रिय थी। लेकिन आज, हस्तरेखा विज्ञान और ज्योतिष शास्त्र की तरह ही फ्रेनोलॉजी को एक छद्म विज्ञान माना जाता है। हालांकि कभी-कभी लोगों द्वारा आधुनिक तंत्रिका विज्ञान को 'फ्रेनोलॉजी' का रूप मान लिया जाता है, लेकिन अब शोधकर्ताओं ने तंत्रिका विज्ञान विधियों का उपयोग करके फ्रेनोलॉजी में किए गए दावों का मूल्यांकन करके दोनों में अंतर स्पष्ट किया है। शोधकर्ताओं ने ‘यूके बायोबैंक डेटासेट’ (UK Biobank dataset) से 5,724 लोगों का MRI Scan लेकर प्रत्येक बिंदु पर खोपड़ी की वक्रता की गणना करने के लिए स्कैन को संसाधित किया। यह देखने के लिए कि क्या खोपड़ी के उभारों से व्यवहार की भविष्यवाणी की जा सकती है, शोधकर्ताओं ने उन्हें बायोबैंक डेटासेट में जीवनशैली और संज्ञानात्मक चर के साथ सहसंबंध किया।
उदाहरण के लिए, गैल द्वारा बताया गया मस्तिष्क का प्रभाग I "प्रचार के लिए आवेग" था, शोधकर्ताओं द्वारा जिसका चर "आजीवन यौन साथी" निश्चित किया गया। इसी प्रकार अन्य प्रभागों के लिए भी चर निश्चित किए गए। लेकिन शोधकर्ताओं को किसी भी 'प्रभाग' और खोपड़ी की वक्रता के बीच कोई संबंध नहीं मिला। मस्तिष्क संबंधी धारणाओं के विपरीत, खोपड़ी के आकार का अंतर्निहित मस्तिष्क के आकार से कोई संबंध नहीं पाया गया। एक शोधकर्ता संक्षिप्त टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि "सभी संघ आनंद की भावना से बनाए गए थे। मुझे आश्चर्य है कि क्या यह एक हल्का-फुल्का क्रिसमस पेपर था जो कुछ दिन देर से आया?”
जबकि फ्रेनोलॉजी को लंबे समय से एक छद्म विज्ञान के रूप में जाना जाता है, इसने तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में कुछ योगदान भी दिया है। इससे शोधकर्ताओं को कोर्टिकल (cortical) स्थानीयकरण की अवधारणा में अधिक रुचि लेने में मदद मिली है। जबकि फ्रेनोलॉजी की यह अवधारणा, कि खोपड़ी पर उभार व्यक्तित्व और क्षमताओं को निर्धारित करते हैं, गलत थी, लेकिन यह मानना सही था कि विभिन्न मानसिक क्षमताएं मस्तिष्क के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित होती हैं। आधुनिक अनुसंधान विधियों में भी वैज्ञानिकों द्वारा मस्तिष्क के भीतर होने वाले कार्यों के स्थानीयकरण के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए MRI और PET Scan जैसे परिष्कृत उपकरणों का उपयोग किया जाता है।
संदर्भ
https://shorturl.at/psBFK
https://shorturl.at/mzDT9
चित्र संदर्भ
1. फ्रेनोलॉजिस्ट के खोपड़ियों से भरे कमरे को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2.जोहान गैस्पर स्पुरज़ाइम को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. खोपड़ी का अवलोकन करते व्यक्ति को संदर्भित करता एक चित्रण (picryl)
4. एक चिंतित आदमी अपने सिर की तुलना खोपड़ी से कर रहा है, को संदर्भित करता एक चित्रण (lookandlearn)
5. फ्रांज जोसेफ गैल पांच अन्य लोगों के साथ फ्रेनोलॉजी पर चर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं! को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.