समयसीमा 229
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 18- Feb-2024 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1634 | 244 | 1878 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
भले ही आज दुनिया में प्रदूषण का स्तर तेज़ी के साथ बढ़ रहा है, लेकिन हमें यह बात भी स्वीकार करनी होगी कि दुनियां में आम लोगों के बीच पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। आज दुनियां में कई लोग खासतौर पर युवा पीढ़ी, पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुचाने की मंशा से ऐसे उत्पादों को बढ़ावा दे रही है, या ऐसे उत्पादों का प्रयोग कर रही है, जो पर्यावरण के अनुकूल हों। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बदलती विचारधारा का लाभ हमारे लखनऊ सहित पूरे देश के किसान वर्ग को भी हो रहा है। उदाहरण के तौर पर आज प्लास्टिक (Plastic) के कई उत्पादों के बदले में लोग हमारे उत्तर प्रदेश के खेतों में उगाए जाने वाले बांस से निर्मित उत्पादों के प्रयोग को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसका सीधा फायदा हमारे यहां के किसानों को भी मिल रहा है।
बांस एक प्रकार का पौधा है, जिसमें लंबे, हल्के हरे पत्तों वाला लंबा, बेंत के आकार जैसा तना होता है। इसे उष्णकटिबंधीय पौधे (tropical plants) के रूप में वर्गीकृत किया गया है और इसे यूरोप तथा अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर पाया जा सकता है। बांस की कई अलग-अलग प्रजातियां होती हैं, जिनमें से कुछ 30 मीटर तक ऊँची हो सकती हैं। अपने अद्वितीय गुणों के कारण, बांस का उपयोग कई संस्कृतियों में भोजन और चिकित्सा के लिए किया जाता रहा है। हजारों वर्षों से बांस का प्रयोग संगीत वाद्ययंत्र (instrument) बनाने के लिए किया जाता रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में, बांस के रेशे का उपयोग टी-शर्ट (T-Shirts), पैंट (Pants), अंडरवियर (Underwear), मोज़े, तौलिये, बेडशीट, तकिया कवर (Pillow Covers), कंबल, गद्दे और यहां तक कि बुलेटप्रूफ जैकेट (Bulletproof Vests) जैसे कपड़ा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाने के लिए भी किया जाने लगा है।
बांस से कपड़ा बनाने के दो मुख्य तरीके होते हैं:
1. रासायनिक प्रसंस्करण (Chemical Processing)
2. यांत्रिक प्रसंस्करण (Mechanical Processing)
यंत्रवत् संसाधित बांस के कपड़े में प्राकृतिक एंटी फंगल (Natural Antifungals) तथा रोगाणुरोधी गुण (antimicrobial properties), त्वरित नमी अवशोषण तथा सुखाने की क्षमता, ठंडे मौसम में गर्म रहने तथा गर्म मौसम में ठंडा रहने की क्षमता, पराबैंगनी संरक्षण (ultraviolet protection) और विरोधी स्थैतिक प्रकृति भी होती है हालाँकि, यंत्रवत् निकाले गए बांस के रेशों की उच्च लागत के कारण, आधुनिक बांस के कपड़े आमतौर पर रासायनिक रूप से संसाधित बांस, जिसे विस्कोस रेयान (Viscose Rayon) कहा जाता है, से बनाए जाते हैं। विस्कोस रेयान को बांस में सेल्युलोज (Cellulose) को घोलकर और फिर इसे बाहर निकालकर रेशे बनाकर बनाया जाता है। हालांकि यह प्रक्रिया बांस फाइबर की प्राकृतिक खूबियों को ख़त्म कर देती है, जिससे यह भी अन्य सेलूलोज़ स्रोतों से रेयान के समान हो जाता है। जब तक कोई उत्पाद सीधे बांस के रेशे (यांत्रिक रूप से संसाधित बांस) से नहीं बनाया जाता है, तब तक उसे "बांस" नहीं कहा जा सकता है।
बांस से निर्मित वस्त्र कपड़ा इंजीनियरिंग (Cellulosic Textile Engineering) की वर्तमान अस्थिर स्थिति को एक नया मार्ग दिखा रहे हैं क्योंकि बांस एक नवीकरणीय संसाधन है जो कपास की तुलना में प्रति एकड़ 50 गुना अधिक फाइबर पैदा करता है। हालांकि, बांस के उत्पादों के ढेरों फायदों के अलावा इसके विनिर्माण में आने वाली उच्च लागत, ऊर्जा, पानी और रासायनिक चिंताओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
चीन में प्राचीन काल से ही कागज बनाने के लिए बांस का उपयोग किया जाता रहा है। हालाँकि, हाल के वर्षों में, लकड़ी के संसाधनों की कमी के कारण बांस लुगदी और कागज उद्योग के लिए भी एक महत्वपूर्ण कच्चा माल बन गया है। बांस से कागज को लकड़ी की तुलना में कम बिजली और रसायनों से बनाया जा सकता है, जिससे यह अधिक पर्यावरण के अनुकूल बन जाता है। बांस पेपर उत्पादों के कुछ उदाहरणों में कॉफी फिल्टर (Coffee Filters), पेपर कप (Paper Cups), पेपर टॉवल (Paper Towels), टॉयलेट पेपर (Toilet Paper), कार्डबोर्ड (Cardboard), क्राफ्ट पेपर और बॉन्ड पेपर (Craft Paper And Bond Paper) आदि शामिल हैं।
हालांकि जिस प्रकार प्रत्येक सामग्री के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। उसी प्रकार बांस से निर्मित सामग्रियों या उत्पादों के भी अपने लाभ और नुकसान होते है।
चलिए बांस के प्रयोग के कुछ ऐसे ही नुकसानों के बारे में देखते हैं:
1. गैर-मानक आकार: बांस एक प्राकृतिक और जैविक सामग्री है, इसलिए बांस के डंठल से बने उत्पादों में पारंपरिक ईंटों की तरह मानक माप नहीं हो सकता है। इस कारण, बांस से सटीक आकृतियों के निर्माण में जटिलता आ सकती है ।
2. कीट: अन्य लकड़ीयों की तरह, बांस को भी कीड़ों और कवक जैसे कीटों से खतरा बना रहता है। इसलिए बांस के पौधों को कीटों से बचाने के लिए इन्हें गहन देखभाल की आवश्यकता पड़ सकती है।
3. आर्द्रता: बांस नमी के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होता है। मिट्टी की नमी के साथ स्थायी संपर्क में आने से यह सड़ सकता है और कीटों के हमलों के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकता है।
हालांकि इन सभी नुकसानों के बावजूद, बांस में असाधारण गुण होते हैं और इसने खुद को वर्तमान में वास्तुकला और इंटीरियर या उत्पाद डिजाइन में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों के लिए एक नए पारिस्थितिक (ecological) विकल्प के रूप में स्थापित किया है। बांस की खेती स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर सकती है और वनों की कटाई, मिट्टी के कटाव तथा ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन (Greenhouse Gas Emissions) को कम करने में मदद कर सकती है। बांस के ऐसे ही आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय लाभों को देखते हुए हाल के वर्षों में हमारे उत्तर प्रदेश में भी बांस की खेती खूब लोकप्रिय हुई है।अच्छी बात यह है कि सरकार ने भी किसानों को इस लाभदायक फसल को उगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक सब्सिडी कार्यक्रम (Subsidy Program) शुरू किया है। सब्सिडी कार्यक्रम के तहत, बांस की खेती करने वाले किसानों को बांस के रोपण, रखरखाव और विपणन की लागत को कवर करने के लिए सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। इस पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में बांस की खेती को बढ़ावा देना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। उत्तर प्रदेश में सब्सिडी कार्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए, किसानों को उत्तर प्रदेश बांस मिशन (Uttar Pradesh Bamboo Mission) के साथ पंजीकरण कराना होगा और सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। यह सब्सिडी, किश्तों में प्रदान की जाएगी, और किसानों को अपने बांस रोपण की प्रगति पर नियमित अपडेट (Update) प्रदान करना होगा।
संदर्भ
http://tinyurl.com/5b55jww6
http://tinyurl.com/m8jk7wa9
http://tinyurl.com/5n8za92p
चित्र संदर्भ
1. बांस के उत्पाद बनाती महिला को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. बांस के पौंधों को संदर्भित करता एक चित्रण (Wallpaper Flare)
3. बांस के कपड़े को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
4. बांस की चटाई बनाने वाले व्यक्ति को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. बांस से निर्मित सुंदर कलाकृतियों के साथ खड़ी लड़की को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
6. बांस उत्पादों की दुकान को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
7. बांस के बाथरूम उपकरणों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
8. बांस के जंगल को संदर्भित करता एक चित्रण (PickPik)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.