जर्मन चित्रकार योहान ज़ोफ़ानी ने बनाए थे, ब्रिटिश काल के अवध के बेहतरीन चित्र

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
19-12-2023 09:52 AM
Post Viewership from Post Date to 19- Jan-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1829 230 2059
* Please see metrics definition on bottom of this page.
जर्मन चित्रकार योहान ज़ोफ़ानी ने बनाए थे, ब्रिटिश काल के अवध के बेहतरीन चित्र

जर्मन चित्रकार, योहान ज़ोफ़ानी (Johann Zoffany), लगभग 220 साल पहले हमारे लखनऊ क्षेत्र में रहते थे और यहीं से अपना काम करते थे। उनकी कलाकृतियों ने हमें एक दृश्य रिकॉर्ड प्रदान किया है, जिनसे हमें हमारे अवध इतिहास के एक महत्वपूर्ण हिस्से के बारे में पता चला है। योहान जोसेफ ज़ोफ़ानी, जिसका मूल नाम योहान्स जोसेफस ज़ौफ़लिट्ज़ (Johannes Josephus Zoufflitz) था, एक प्रसिद्ध जर्मन नवशास्त्रीय चित्रकार थे। उनका जन्म 13 मार्च 1733 को हुआ था और उन्होंने अपने अधिकांश सक्रिय वर्ष इंग्लैंड, इटली और भारत में बिताए। ज़ोफ़ानी की कृतियाँ दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित संग्रहों में रखी गई हैं। ब्रिटेन में, आप उनकी कला को नेशनल गैलरी (National Gallery), टेट गैलरी (Tate Gallery) और रॉयल कलेक्शन (Royal Collection) में देख सकते हैं। उनके कार्यों को महाद्वीपीय यूरोप, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न संस्थानों में भी प्रदर्शित किया जाता है। योहान ज़ोफ़ानी को ब्रिटैन के राजा जॉर्ज III के पसंदीदा चित्रकार माना जाता है। जर्मनी में जन्मे कलाकार योहान ज़ोफ़ानी ने आजीविका कमाने के लिए अमीर और शक्तिशाली लोगों के चित्र बनाने के इरादे से 1783 में भारत की यात्रा की। यहाँ उनकी मुलाकात बंगाल के गवर्नर-जनरल और ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) के अधिकारी वॉरेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings) से हुई, जो कूटनीति और सौदेबाजी के माध्यम से कंपनी की शक्ति का विस्तार करने की कोशिश कर रहे थे। कंपनी ने व्यापारिक अधिकारों के बदले स्थानीय संघर्षों में हस्तक्षेप करने के लिए सैन्य बल का भी उपयोग किया।
हेस्टिंग्स ने ज़ोफ़ानी के चित्रों का उपयोग उस समय के शासकों और उनके परिवारों की चापलूसी करने के लिए भी किया। उदाहरण के लिए, मुगल सम्राट के उत्तराधिकारी प्रिंस जवान बख्त के चित्र में उन्हें एक शक्तिशाली और धनवान व्यक्ति के रूप में दर्शाया गया है, भले ही वह वास्तव में अपने सैन्य दुश्मनों से पीछे हट रहे थे। हेस्टिंग्स को पता था कि कंपनी को भारत के उस हिस्से में कर लगाने की अनुमति देने की कुंजी सम्राट के पास है। एक अन्य चित्र में उन्होंने मुगल सम्राट के मुख्यमंत्री हज़ान रज़ा खान को दर्शाया, जो अंग्रेजों के लिए कर संग्रहकर्ता भी थे। भारत में रहते हुए , योहान ज़ोफ़ानी ने भारतीयों और ब्रिटिश निवासियों दोनों के जीवन के दृश्यों को चित्रित करना शुरू किया। उन्होंने पूरे भारत में बड़े पैमाने पर यात्रा की, और इसी दौरान लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में कला का निर्माण किया। यहां रहते हुए उन्होंने बंगाल के गवर्नर (Governor) वारेन हेस्टिंग्स से लेकर अवध के नवाब असफ उद दौला सहित अन्य कई लोगों के चित्र भी बनाए थे।
योहान के कला के विषय में बात करें तो वह मुख्य रूप से राजशाही जीवन शैली से प्रभावित थे जो कि उनकी कला में हमें दिखाई देता है। उनकी पेंटिंग्स में रोज़मर्रा की जिंदगी को बड़े ही शानदार ढंग से चित्रित किया जाता था। उनके उल्लेखनीय कार्यों में कर्नल पोलियर (Colonel Polier) की पेंटिंग भी है, जो कि नवाब की सेवा करने वाला एक स्विस इंजीनियर (Swiss Engineer) था, जिसकी कई भारतीय पत्नियाँ थीं। उनके अन्य उल्लेखनीय कार्यों में कर्नल ब्लेयर (Colonel Blair) के चित्रण में संगीत बजाते एक बच्चे की पेंटिंग भी शामिल हैं। योहान ज़ोफ़ानी ने भारत में छह साल बिताए, और इस दौरान अमीर और शक्तिशाली लोगों के चित्र बनाते हुए स्वयं भी प्राच्य कवच, हुक्का, पोशाक और हथियार एकत्र किए। लखनऊ में ढाई साल के दौरान, उन्होंने अपने एक चित्र में 18वीं शताब्दी के एक ब्रिटिश अधिकारी, कैप्टन जोनाथन स्कॉट (Captain Jonathan Scott) को दर्शाया है, जो लाल कोट पहने, एक भारतीय मुंशी के साथ, एक भारतीय घर में बैठे हैं। हालाँकि चित्र की अच्छी गुणवत्ता के बावजूद, चित्र को ज़ोफ़ानी के काम पर आधारित, रॉयल अकादमी प्रदर्शनी 2012 में या 2011 में प्रकाशित मैरी वेबस्टर के व्यापक मोनोग्राफ (monograph) में शामिल नहीं किया गया था।
उनकी यूरोपीय कला श्रेणी की उत्कृष्ट कृतियों में से एक, कर्नल मोरडोंट द्वारा आयोजित ‘कॉक फाइटिंग मैच’ (Cock Fighting Match) अर्थात ‘मुर्गों की लड़ाई’ भी है। उनकी यह पेंटिंग काफी प्रसिद्ध हुई। इसमें उन्होंने असफ-उद-दौला (केंद्र में खड़े) और कर्नल जॉन मोर्डैंट (सफेद बाएं ओर) के द्वारा आयोजित मुर्गों के बीच लड़ाई के खेल को दर्शाया है। इसमें नवाब और कर्नल मोर्डैंट को स्पष्ट रूप से पहचाना जा सकता है। नवाब को मोर्डैंट की ओर इशारा करते हुए दिखाया गया है। हमेशा की तरह, ज़ोफ़ानी ने खुद को सबसे पीछे अपनी कुर्सी पर बैठे, दाहिना हाथ कुर्सी के पीछे टिकाये हुए और साथ ही उस हाथ में पेंसिल और पेंट ब्रश लिये दिखाया है। लखनऊ के बाज़ार का दृश्य भी लोगों के पीछे थोड़ा थोड़ा दर्शाया गया है ।

संदर्भ
Https://Tinyurl.Com/Ywyyxu6j
Https://Tinyurl.Com/3ykv7a74
Https://Tinyurl.Com/354rby5s
Https://Tinyurl.Com/4vumjfr6
Https://Tinyurl.Com/59ew3769
Https://Tinyurl.Com/2p8frc3f

चित्र संदर्भ
1. योहान ज़ोफ़ानी द्वारा बनाए गए अवध के बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध चित्रों को दर्शाता एक चित्रण (fineartgroup, wikimedia)
2. योहान ज़ोफ़ानी के द्वारा चित्रित लखनऊ में सर एलिजा और लेडी इम्पे के सामूहिक चित्र को दर्शाता एक चित्रण (tallengestore)
3. योहान ज़ोफ़ानी के दुर्लभ कला संग्रह को दर्शाता एक चित्रण (garystockbridge617)
4. योहान ज़ोफ़ानी द्वारा चित्रित मेजर विलियम पामर को अपनी दूसरी पत्नी, मुगल राजकुमारी बीबी फैज़ बख्श के साथ दर्शाता एक चित्रण (GetArchive)
5. लखनऊ में ढाई साल के दौरान, योहान ज़ोफ़ानी ने अपने एक चित्र में 18वीं शताब्दी के एक ब्रिटिश अधिकारी, कैप्टन जोनाथन स्कॉट (Captain Jonathan Scott) को दर्शाया है, जो लाल कोट पहने, एक भारतीय मुंशी के साथ, एक भारतीय घर में बैठे हैं। को दर्शाता एक चित्रण (fineartgroup)
6. योहान ज़ोफ़ानी द्वारा अवध के केंद्र में बनाये गए सबसे प्रसिद्ध चित्रों में से एक कर्नल मोर्डौंट की मुर्गा लड़ाई को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.