आइए आनंद लें इटली के ओलंपिक स्कीइंग विजेता मार्कस एडर के स्की प्रदर्शन का

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
10-12-2023 09:44 AM
Post Viewership from Post Date to 10- Jan-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1972 260 2232
* Please see metrics definition on bottom of this page.

स्कीइंग (Skiing) एक शीतकालीन खेल है, जिसमें खिलाड़ी लंबे, सपाट बोर्डों की मदद से बर्फ पर फिसलते हुए खेल गतिविधि को पूरा करता है। स्कीइंग का प्रयोग संभवतः पहले परिवहन और शिकार के लिए किया जाता था, किंतु समय के साथ यह एक आकर्षक खेल बन गया। गतिविधि के दौरान खिलाड़ी के द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाए जाते हैं, जिसमें हवा में उछलना, स्पिन करना आदि शामिल है।1970 के दशक की शुरुआत में इसे "हॉट-डॉगिंग" (Hot-dogging) के रूप में जाना जाता था, किंतु वर्तमान समय में इसे फ़्रीस्कीइंग (Freeskiing), जिबिंग (Jibbing) आदि नामों से भी जाना जाता है।स्की कलाबाज़ी का प्रदर्शन 1906 से किया जा रहा है।



1908 में
डुलुथ, मिनेसोटा (Duluth, Minnesota, USA) में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप स्की जंपिंग टूर्नामेंट (National Championship Ski Jumping Tournament) में जॉन रुड (John Rudd) ने तथा 1950 के दशक में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता स्टीन एरिक्सन (Stein Eriksen) ने एरियल स्कीइंग (Aerial skiing) को अत्यधिक लोकप्रिय बनाया।मार्कस एडर एक इतालवी फ्रीस्टाइल स्कीयर हैं, जिन्होंने सोची (Sochi)में शीतकालीन ओलंपिक प्रतियोगिता 2014 में प्रतिभाग किया।तो आइए आज इन चलचित्रों के रिए मार्कस एडर के बेहतरीन स्की प्रदर्शन पर एक नजर डालें।


संदर्भ:

https://tinyurl.com/mvb7ptw4

https://tinyurl.com/2p996f89

https://tinyurl.com/mty6ad8v

https://tinyurl.com/29dbpwum

https://tinyurl.com/5chtwdev

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.