भारत के “चंद्रयान–3” की सफलता पर, गीतों के माध्यम से चांद पर चलते हैं!

ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि
27-08-2023 12:33 PM
Post Viewership from Post Date to 27- Sep-2023 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1945 638 2583
* Please see metrics definition on bottom of this page.

हमारा ब्रह्मांड अनंत है। इस ब्रह्मांड की सैकड़ों आकाश-गंगा एवं ग्रह आज भी अज्ञात हैं। हालांकि, अब हमारे भारत देश के ‘चंद्रयान–3’ की सफलता को देखते हुए, हम कह सकते हैं कि, अंतरिक्ष के कुछ हिस्से तथा चंद्रमा की यात्रा अब संभव हो सकती है। हमारा, देश चंद्रयान-3 की सफलता का आज भी जश्न मना रहा हैं। हम सब के दिलों में, हमारे प्रिय चंद्रमा तथा देश की कामयाबी के लिए गर्व एवं प्यार उमड़ रहा हैं। परंतु, हमारे दिलों में चंद्रमा के प्रति पहले से ही काफ़ी प्यार हैं। इसका उदाहरण, कई प्रसिद्ध फिल्मी गीत हैं।

विभिन्न गीतों में प्यार, अकेलेपन तथा लालसा को संबोधित करने हेतु, चंद्रमा को एक प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल किया गया हैं। चंद्रमा ने इन हिट गानों तथा रॉक एवं पॉप संगीत (Rock and Pop Music) के लिए भी एक अंतहीन प्रेरणा के रूप में काम किया है। चलिए, आज हमारे चंद्रमा से संबंधित कुछ गानों को सुनते हैं।

1. फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) का “फ्लाई मी टू द मून (Fly Me To The Moon)”



इस गाने को, 1964 में सिनात्रा के ‘इट माइट ऐज़ वेल बी स्विंग (It Might as Well Be Swing)’ एल्बम (Album) के एक हिस्से के रूप में, रिलीज़ किया गया था। यह सदाबहार गीत प्यार में पागल होने के बारे हैं। “मुझे चांद पर जाने दो”(फ्लाई मी टू द मून का शाब्दिक अर्थ), यह बताने का एक रोमांचक तरीका है कि, वह चांद के साथ कितना खुश है।

2. आरईएम (R.E.M.) का “मैन ऑन द मून (Man On The Moon)”



कभी-कभी गीतकारों के मन में चल रहे भावों का पता लगाना कठिन होता है। इसका एक उदाहरण यह है कि, अमेरिकी रॉक बैंड (Rock Band) आरईएम ने अपने गाने का शीर्षक “मैन ऑन द मून” क्यों रखा होगा? जबकि, इस गाने में चंद्रमा पर उतरने का जिक्र तक नहीं है।

दरअसल, इस गाने में बैंड, हास्य-अभिनेता “एंडी कॉफ़मैन (Andy Kaufman) का बार–बार जिक्र करता है, जो इस विशेष गीत के लिए उनकी प्रेरणा बने थे। परंतु, सवाल यह है कि, इस गाने के शीर्षक और कॉफ़मैन के बीच क्या संबंध है? यह वास्तव में, अमेरिका के चंद्र मिशन अपोलो-11(Apollo-11) के लिए एक स्पष्टीकरण है।

कुछ लोगों को अमेरिका के इस मिशन की सफलता पर विश्वास नहीं था, या उन्हें इसके बारे में पता नहीं था। जबकि, वह मिशन सफल हुआ था। ठीक उसी तरह, कुछ लोग सोच रहे थे कि, उस समय में कॉफ़मैन का देहांत हुआ था। जबकि, वह असल में, जीवित थे। अतः गीतकार ने इस संबंधित तार को छेड़ते हुए, यह गीत लिखा होगा।

3. द बीटल्स-इंग्लिश रॉक बैंड (The Beatles- English rock band) का “मिस्टर. मूनलाइट (Mr. Moonlight)’’


द बीटल्स 1964 में “मिस्टर मूनलाइट” गीत लेकर आए थे। तब यह गाना चंद्रमा से प्रेरित कुछ प्रसिद्ध गीतों की सूची में शामिल हो गया। अतः, उन गीतों की सूची में बीटल्स का भी योगदान गिना जा सका। अपने प्रेमी के साथ लगाव की प्रेरणा, चंद्रमा से पाने  के कारण, यह उसके प्रति किसी व्यक्ति की कृतज्ञता का भाव बयां करता है।


संदर्भ

https://tinyurl.com/dhbnzzpv

https://tinyurl.com/589hyjhh

https://tinyurl.com/yc7ccfus

https://tinyurl.com/3dncpwz7

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.